LNMU Updates
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 20, 2025 at 06:53 PM
                               
                            
                        
                            _राज्यपाल सचिवालय, बिहार द्वारा डॉ. अजय कुमार पंडित, कुलसचिव, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को पदमुक्त किये जाने के पश्चात् कुलसचिव की नियुक्ति सम्बन्धित परिनियम (Statutes) निर्गत होने के उपरांत नियमित कुलसचिव की नियुक्ति होने तक, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक हित में आपके  द्वारा किये गये अनुरोध के आलोक में माननीय कुलाधिपति महोदय द्वारा सम्यक् विचारोपरांत डॉ. दिव्या रानी हंसदा, एसोसिएट प्रोफेसर-सह-विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय गृह विज्ञान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को अपने दायित्वों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के वित्तीय दायित्वों के साथ कुलसचिव के कार्यों के संपादन करने हेतु अधिकृत किये जाने की कृपा की है....!_
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                    
                                        1