
DDU NOTES & NOTICE JONE GKP
25.1K subscribers
About DDU NOTES & NOTICE JONE GKP
NOTICE & NOTES JONE HUNTER AJAY YADAV ABHAY YADAV SACHIN KUMAR YADAV SHIVAM MISHRA TEAM: - HUNTER STUDY POINT Accredited A++ by NAAC. A State University established under Uttar Pradesh State University Act 1973. "आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः" (Let noble thoughts come to me from all directions)
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*Important Notice* मौखिकी परीक्षा (viva-voce) *Course Name* - NSS Minor *B.B.A - Sem 4 & 6* Date - *15 June 2025* *Time 07.30am - 09.30am* *Venue* - *BBA DEPARTMENT (MP Campus)* Note - योगाभ्यास (सूर्य-नमस्कार) करने हेतु परिधान (लोवर एवं टी- शर्ट) में विद्यार्थियों को उपरोक्त के अनुसार उपस्थित होना है। Dr. Satya Pal Singh Coordinator NSS DDU Gorakhpur University Gorakhpur

🧘♀️ #InternationalYogaDay with Ayush Dept. Gorakhpur! 📢 Competitions: Essay, Slogan, Painting & Yoga Asana Video 🗓️ Submit by June 16, 5 PM 👉 Register & upload at: IDY2025.com *दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा कि सभी जानकारी सबसे पहले पाने लिए आप सभी ग्रूप मे जुड़िये!!* Follow on Insta :- https://www.instagram.com/the_voice_of_ddu?utm_source=qr&igsh=MTlwb3B4N2hjZzgyYw== Join :- https://whatsapp.com/channel/0029VaAOhfJ9Bb5pQsdY2835 Join:- https://t.me/DDUHUNTERAJAY, SUBSCRIBE ON YOUTUBE:- https://youtube.com/@hunterteam-i8x?si=Sf6qM7r4ttNNAo_8


❇️ *16 या 17 जून को घोषित हो सकता बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम!!* POST :- _*HUNTER AJAY YADAV*_ _◾उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 16 या 17 जून को घोषित करने की तैयारी कर ली गयी है।_ ▫️प्रवेश परीक्षा में शामिल 3.05 लाख अभ्यर्थियों का मूल्यांकन के बाद वेटेज अंक व आरक्षण के आधार पर परिणाम तैयार कर लिया गया है। ▪️अब परीक्षा परिणाम की क्रास जांच की जा रही है। शासन ने 15 जून को परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि तय की थी, लेकिन रविवार के चलते इसे दो दिन बढ़ाया जा सकता है। ▫️ _संभावना है कि सोमवार या मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।_ Jion:- https://whatsapp.com/channel/0029VaAOhfJ9Bb5pQsdY2835

*दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा कि सभी जानकारी सबसे पहले पाने लिए आप सभी ग्रूप मे जुड़िये!!* Follow on Insta :- https://www.instagram.com/the_voice_of_ddu?utm_source=qr&igsh=MTlwb3B4N2hjZzgyYw== Join :- https://whatsapp.com/channel/0029VaAOhfJ9Bb5pQsdY2835 Join:- https://t.me/DDUHUNTERAJAY, SUBSCRIBE ON YOUTUBE:- https://youtube.com/@hunterteam-i8x?si=Sf6qM7r4ttNNAo_8


⚕️ *NEET 2025 Result OUT!*🔰 https://examinationservices.nic.in/resultservices/Neet2025/Login Jion:- https://whatsapp.com/channel/0029VaAOhfJ9Bb5pQsdY2835

महत्वपूर्ण सूचना....👇🏻 Post by:- SHIVAM MISHRA...🖊️ 📌दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रारंभ हो रहे नए ऑनलाइन तथा रेगुलर पाठ्यक्रमों की फीस संरचना को स्वीकृति प्रदान की गई। 👉नई शिक्षा नीति-2020 के तहत छात्रों को अधिक विकल्प देने और Gross Enrollment Ratio को बढ़ाने की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा पाँच ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें बी.कॉम (ऑनर्स - 4 वर्षीय), बीबीए, एमबीए, एमकॉम और एमए (अंग्रेज़ी) शामिल हैं। *📌ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की फीस संरचना:* 👉बी.कॉम (ऑनर्स): ₹5500 प्रति सेमेस्टर, परीक्षा शुल्क ₹1500 👉बीबीए: ₹8000 प्रति सेमेस्टर, परीक्षा शुल्क ₹1500 👉एमबीए: ₹11,500 प्रति सेमेस्टर, परीक्षा शुल्क ₹1500 👉एमकॉम: ₹6500 प्रति सेमेस्टर, परीक्षा शुल्क ₹1500 👉एमए (अंग्रेज़ी): ₹6000 प्रति सेमेस्टर, परीक्षा शुल्क ₹1500 📌इन पाठ्यक्रमों का संचालन विश्वविद्यालय के Centre for Distance and Online Education के मार्गदर्शन में किया जाएगा। *📌नए रेगुलर पाठ्यक्रमों की फीस की स्वीकृति:* 👉बैठक में पहली बार विश्वविद्यालय में पाँच वर्षीय शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम (बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड) शुरू करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। 👉इंजीनियरिंग एवं वाणिज्य संकाय में कुल पाँच नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। 👉इन सभी पाठ्यक्रमों की फीस ₹25,000 प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गई है। 👉जिसमें प्रायोगिक विषयों के लिए ₹5000 प्रतिवर्ष अतिरिक्त देय होगा। 📌इसके अतिरिक्त, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम भी आगामी सत्र से वाणिज्य संकाय द्वारा शुरू किया जाएगा। 👉जिसकी फीस को भी बैठक में अनुमोदन प्राप्त हुआ। 👉विज्ञान संकाय द्वारा स्ववित्तपोषित मोड में बीएससी (जूलॉजी, बॉटनी और मनोविज्ञान) पाठ्यक्रमों की शुरुआत भी की जा रही है। नोट:- विश्वविद्यालय कि प्रवेश परीक्षा सूचना सबसे पहले यदि आप को टीम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है तो आपका भी कर्तव्य है एक लाइक 👍 *दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा कि सभी जानकारी सबसे पहले पाने लिए आप सभी ग्रूप मे जुड़िये!!* Follow on Insta :- https://www.instagram.com/the_voice_of_ddu?utm_source=qr&igsh=MTlwb3B4N2hjZzgyYw== Join :- https://whatsapp.com/channel/0029VaAOhfJ9Bb5pQsdY2835 Join:- https://t.me/DDUHUNTERAJAY, SUBSCRIBE ON YOUTUBE:- https://youtube.com/@hunterteam-i8x?si=Sf6qM7r4ttNNAo_8

एक लड़की जब 16 से 20 वर्ष के बीच होती है, तो उसका मन किस प्रकार से बहलता है और शिकारी उसका शिकार कर लेते हैं। उन्हीं लड़कियों की तरह एक लड़की को शिकारी के चंगुल से बचा लिया गया है। जो इस पोस्ट में दर्शाया गया है। एक दिन की बात है जब एक काम से मुझे 16 सितंबर को दिल्ली जाना पड़ा तो मैंने तत्काल स्लीपर टिकट लिया और कैफियत ट्रेन से रवाना हो गया और मेरे बैठने के ठीक तीन घंटे बाद एक सलवार सूट पहने हुए गोरी सी लड़की एक बैग लिए हुए मेरी सीट पर एक किनारे बैठ गई। और मैं हाथ में लिए हुए एक मैगजीन पढ़ रहा था और वह लड़की बार बार इधर उधर देख रही थी। वह बार बार मुझे भी देखें जा रही थी। शायद वह सोच रही थी कि कहीं मैं उसे अपनी सीट से उतार न दूं। मैंने मैगजीन रखते हुए पूछा-- कहा जाना है? लड़की:— दिल्ली! लड़की:— आप कहा तक जाएंगे ? मैंने कहा:— मुझे भी दिल्ली जाना है, और आपकी सीट कहा है? मेरे पास जनरल टिकट है। मैंने कहा:— तो अभी टीटी आएगा तो टिकट बनवा लेना, शायद सीट भी कही दें दें। लड़की:— जी ठीक है मैं बनवा लुंगी लेकिन तब तक आप हमें बैठने दीजिए।:— मैंने कहा कोई बात नहीं बैठी रहो। टीटी आया और स्लीपर का टिकट तो बना दिया किन्तु सीट नहीं दिया, बोला कोई सीट खाली नहीं है। मैंने कहा आप करती क्या हो? लड़की:— कुछ नहीं। मैंने कहा:— मेरा मतलब पढ़ाई से है । जी मै ग्यारहवीं क्लास में पढ़ती हूं। मैंने:— अच्छा! और आपके घर में कितने लोग हैं। लड़की:— मम्मी पापा भाई बहन सब है। थोड़ी देर बाद वह मोबाइल निकाली और उसमें सिमकार्ड लगाई और किसी से बात की। उधर से कौन था और क्या बात किया यह तो मुझे नहीं पता लेकिन यह लड़की अपना लोकेशन दें दिया। मैंने कहा:— पापा से बात कर रही थी स्टेशन से रिसीव करने के लिए। लड़की:— जी नहीं पापा तो गांव में है। मैंने:— फिर भैया रहे होंगे। लड़की:— नहीं ओ.. मेरे..ओ.. थै । मैंने:— ओ थे मतलब! मुझे तो नहीं लगता कि अभी आपकी शादी हुई है। लड़की:— जी अभी तो नहीं हुई है, लेकिन दो तीन दिन में हों जाएगी। मैंने:— ओ अब समझा इसका मतलब प्रेम विवाह करने वाली हो। लड़की:— जी ! मुस्कुराने लगी। मैंने:— लड़का क्या करता है? लड़की:— दिल्ली में नौकरी करता है और बोल रहा था कि मुझे भी नौकरी दिला देगा, फिर हम दोनों लोग मौज से रहेंगे। मैंने कहा:— काफी स्मार्ट लड़का होगा । लड़की:— जी बहुत स्मार्ट है और बहुत अच्छे स्वभाव का है । मैंने कहा:— मैं भी प्रेम विवाह किया हूं। लड़की:— ( बड़ी उत्सुकता से) आप भी भाग कर शादी किए थे। मैंने:— नहीं! मै जिस लड़की को पसंद करता था वह लड़की भी मुझे भाग कर शादी करने के लिए कह रही थी लेकिन मैंने उससे कहा नहीं हम तुमसे प्रेम तो करते हैं किन्तु इसका मतलब यह तो नहीं कि जो मां हमें अपने गर्भ में रखा और हमारा बाथरूम साफ किया, जिस पिता ने हमें अंगुली पकड़कर चलना सिखाया, बाजार के सारे खिलौने दिए उसके प्यार को ठुकरा दूं। जो सम्मान बनाने में इतनी उमर गवा दिए, उनकी इज्जत को रौंद दूं। उनका सर समाज में हमेशा के लिए झुका दूं। मै शादी तो तुम्हीं से करूंगा लेकिन मां बाप को मना कर और फिर एक दिन माता पिता मान गए और हम दोनों की शादी हो गई। मैंने कहा:— वैसे आप जिससे प्रेम करती है उसे आपके घर वाले जानते हैं। लड़की:— जी नहीं, कोई नहीं जानता। मैंने:— आप उसका घर देखी है और उसके घर वाले आपको जानते है। लड़की:— नहीं । मैंने कहा:— फ्राड ! तुम्हारे साथ फ्राड होने वाला है। लड़की:— नहीं वह ऐसा वैसा लड़का नहीं है। वह मुझसे बहुत प्यार करता है। मैंने:— एक बात बताऊं, जो प्यार करता है तो सिर्फ करता है ज्यादा जताने की कोशिश नहीं करता है और किसी अनुचित पर रोकता और डांटता भी है। और यह तुम्हारे धन, तुम्हारी सुन्दरता से प्रेम करता है। लड़की:— नहीं यह ग़लत बात है वह ऐसा नहीं कर सकता। मैंने कहा:— ठीक है मर्जी तुम्हारी पर मेरे पास एक उपाय है परीक्षा लेना चाहोगी ! लड़की:— क्या ? मैंने कहा:— उसे फोन करो और बोलो कि मेरे मम्मी पापा मान गए है मैरी शादी तुमसे करने के लिए और वो भी आने के लिए कह रहे है और वही दिल्ली में ही मेरे मामा मामी भी है वे भी आ जाएंगे और वो बोले है आखिर एक दिन शादी करनी ही है तो अभी तुम्हारे पसंद का ही कर देते हैं ताकि हम लोगों का मान सम्मान भी रह जाय और तुम लोगों की खुशी भी। इसलिए तुम अपने मम्मी पापा को भी बुला लो। लड़की ने वैसा ही किया, फोन लगाईं और लड़का इसकी सब बातें सुनकर आगबबूला हो गया, और बोला। तेरी जैसी कितनी लड़कियां आई और चली गई और तुम मुझे बेवकूफ बनाने आई हो।पागल समझ रखा है। डांटते हुए फोन काट दिया। लड़की:— फिर से फोन लगाईं, स्विच ऑफ बताने लगा। मैंने कहा:— अब उसका फोन कभी नहीं लगेगा क्योंकि ऐसे लड़के अलग अलग लड़कियों के लिए अलग अलग सिमकार्ड का उपयोग करते हैं। अब सोचो घर से भागने का मतलब घर जा नहीं सकती। उनको अपनी परेशानी बता नहीं सकती और तुम्हारा उसके सिवा और कोई रहता नहीं। इसलिए वह तुम्हारे साथ अगर कोई बर्बरता करता तो तुम क्या करती या फिर एक दिन छोड़कर चला जाता,भाग जाता तो ऐसे में क्या करती। जानती हो ऐसे में लड़कियां आत्महत्या कर लेती है जो घर वालों को पता तक नहीं चल पाता। लड़की रोने लगती है मैंने कहा:— ओ..हो.. रोना नहीं अभी तुम्हारा कुछ भी नहीं बिगड़ा है।अब एक काम करो अपने घर फोन लगाओ। लड़की फोन लगाती है। हैलो, हां पापा! लड़की रोने लगती है, पापा:— बिटिया कहा हों ? हम सभी लोग बिना खाए पिए तुम्हें ही खोज रहे है। लड़की:— पापा बस थोड़ा सा बहक गई थी पर अब ठीक हूं, कल तक घर आ जाउंगी। और मुझे धन्यवाद देते हुए अगले स्टेशन पर उतर कर दूसरी ट्रेन से घर के लिए रवाना हो गई। दोस्तों,, इसलिए कहा जाता है औलाद को इतनी मोहब्बत दो दो कि हर बात बताये छुपाये नही कुछ लड़कियाँ घर से भाग जाती हैं जो कि गलत है और कोई ना कोई वजह से भागती हैं इसलिए उसकी बात सुने क्या चाहती है जबर्दस्ती उसपे अपना फैसला नहीं थोपना चाहिए हरेक माँ बाप को ये बात समझना चाहिए आपको यह पोस्ट कैसी लगी इमोजी से प्रतिक्रिया अवश्य दे।

*दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा कि सभी जानकारी सबसे पहले पाने लिए आप सभी ग्रूप मे जुड़िये!!* Follow on Insta :- https://www.instagram.com/the_voice_of_ddu?utm_source=qr&igsh=MTlwb3B4N2hjZzgyYw== Join :- https://whatsapp.com/channel/0029VaAOhfJ9Bb5pQsdY2835 Join:- https://t.me/DDUHUNTERAJAY, SUBSCRIBE ON YOUTUBE:- https://youtube.com/@hunterteam-i8x?si=Sf6qM7r4ttNNAo_8


> *🏏ICC WTC 2025 CHAMPIONS🏆* _#The long long wait is over🤞🏻 for_ _*🔷Republic of South Africa🇿🇦*_ 🔶Their *First ICC* Trophy Since *1998* 👉 *South Africa have won the WTC final 2025 at Lords Stadium....* _*👉🏻What a knock by Aiden Markram 136(207) and at what time literally amazing hundred by him*_ 👉 *The Man , The Captain , The skipper , The legendary, The OG Temba Bavuma Effect* _#To beat Australia🇦🇺 in Finals is just extraordinary_ *🏵️ "Markram" ....Player of the Final match by.... Taking 2 Crucial Wickets and Scoring a ton in 2nd innings*✅ ♨️ _*Totally a team effort by South Africa ..From Rabada to Nigidi , Bedingham etc. Excellent from The team ... ☑️*_ *💠 After 27 years of heartbreak, South Africa have done it — the _ICC trophy_ drought is OVER!* 🔆 _*This is more than a win — it’s history reclaimed! 💚💛*_ _#Take a bow, Proteas. The wait ends, the roar begins. 🦁_ Jion:- https://whatsapp.com/channel/0029VaAOhfJ9Bb5pQsdY2835


*दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा कि सभी जानकारी सबसे पहले पाने लिए आप सभी ग्रूप मे जुड़िये!!* Follow on Insta :- https://www.instagram.com/the_voice_of_ddu?utm_source=qr&igsh=MTlwb3B4N2hjZzgyYw== Join :- https://whatsapp.com/channel/0029VaAOhfJ9Bb5pQsdY2835 Join:- https://t.me/DDUHUNTERAJAY, SUBSCRIBE ON YOUTUBE:- https://youtube.com/@hunterteam-i8x?si=Sf6qM7r4ttNNAo_8
