
DDU NOTES & NOTICE JONE GKP
June 15, 2025 at 12:35 AM
महत्वपूर्ण सूचना....👇🏻
Post by:- SHIVAM MISHRA...🖊️
📌दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रारंभ हो रहे नए ऑनलाइन तथा रेगुलर पाठ्यक्रमों की फीस संरचना को स्वीकृति प्रदान की गई।
👉नई शिक्षा नीति-2020 के तहत छात्रों को अधिक विकल्प देने और Gross Enrollment Ratio को बढ़ाने की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा पाँच ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें बी.कॉम (ऑनर्स - 4 वर्षीय), बीबीए, एमबीए, एमकॉम और एमए (अंग्रेज़ी) शामिल हैं।
*📌ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की फीस संरचना:*
👉बी.कॉम (ऑनर्स): ₹5500 प्रति सेमेस्टर, परीक्षा शुल्क ₹1500
👉बीबीए: ₹8000 प्रति सेमेस्टर, परीक्षा शुल्क ₹1500
👉एमबीए: ₹11,500 प्रति सेमेस्टर, परीक्षा शुल्क ₹1500
👉एमकॉम: ₹6500 प्रति सेमेस्टर, परीक्षा शुल्क ₹1500
👉एमए (अंग्रेज़ी): ₹6000 प्रति सेमेस्टर, परीक्षा शुल्क ₹1500
📌इन पाठ्यक्रमों का संचालन विश्वविद्यालय के Centre for Distance and Online Education के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
*📌नए रेगुलर पाठ्यक्रमों की फीस की स्वीकृति:*
👉बैठक में पहली बार विश्वविद्यालय में पाँच वर्षीय शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम (बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड) शुरू करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।
👉इंजीनियरिंग एवं वाणिज्य संकाय में कुल पाँच नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे।
👉इन सभी पाठ्यक्रमों की फीस ₹25,000 प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गई है।
👉जिसमें प्रायोगिक विषयों के लिए ₹5000 प्रतिवर्ष अतिरिक्त देय होगा।
📌इसके अतिरिक्त, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम भी आगामी सत्र से वाणिज्य संकाय द्वारा शुरू किया जाएगा।
👉जिसकी फीस को भी बैठक में अनुमोदन प्राप्त हुआ।
👉विज्ञान संकाय द्वारा स्ववित्तपोषित मोड में बीएससी (जूलॉजी, बॉटनी और मनोविज्ञान) पाठ्यक्रमों की शुरुआत भी की जा रही है।
नोट:- विश्वविद्यालय कि प्रवेश परीक्षा सूचना सबसे पहले यदि आप को टीम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है तो आपका भी कर्तव्य है एक लाइक 👍
*दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा कि सभी जानकारी सबसे पहले पाने लिए आप सभी ग्रूप मे जुड़िये!!*
Follow on Insta :- https://www.instagram.com/the_voice_of_ddu?utm_source=qr&igsh=MTlwb3B4N2hjZzgyYw==
Join :- https://whatsapp.com/channel/0029VaAOhfJ9Bb5pQsdY2835
Join:- https://t.me/DDUHUNTERAJAY,
SUBSCRIBE ON YOUTUBE:- https://youtube.com/@hunterteam-i8x?si=Sf6qM7r4ttNNAo_8
👍
❤️
❤
🙏
34