
DTC यूनियन समस्या का समाधान
8.9K subscribers
About DTC यूनियन समस्या का समाधान
हम यहां एक परिवार की तरह हैं, और हमें ख़ुशी है कि आप हमारा हिस्सा बने। हम इस शानदार समूह में आपका स्वागत करते हैं। विचार करने के लिए धन्यवाद...🙏 कृप्या करके चैनल को फॉलो और शेयर जरूर करें जिससे कि सभी भाइयों/बहनों के पास जानकारी समय से पहुंच सके धन्यवाद 🙏
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

सभी कैर डिपो के ड्राइवरों को सूचित किया जाता है कि प्रोत्साहन बढ़ा दिया गया है


एक ही डिपार्टमेंट के दो संवाहक को अलग-अलग ऑर्डर दिए जाते एक संवाहक को अपने बस में हेल्पिंग करने से मना किया जाता है दूसरे संवाहक को एडवांस हेल्पिंग करने के लिए दूसरे की बस में भेजा जाता है आपसे अनुरोध है कि आप हेड क्वार्टर से एक ही ऑर्डर पास करें जिससे कि किसी भी संवाहक को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े

*आप सभी के लिए शुभ सूचना* *सभी चालकों को सूचित किया जाता है नांगलोई डिपो के लिए ड्राइवर की भर्ती शुरू हो गई है जिस किसी ने अपने जानकारी को भर्ती करना है वह पेपर जमा कर दे बाद में यह है ना कहे कि मुझे तो पता ही नहीं लगा आपने हमें बताया नहीं* *इसमें जो पेपर चाहिए वही इस प्रकार हैं* *3 साल पुराना हैवी लाइसेंस* आधार कार्ड पैन कार्ड दसवीं की सानंद की कॉपी दो फोटो अगर है तो पे स्लिप नहीं है तो डी टी सी में 6 दिन की ट्रेनिंग करनी पड़ेगी और अगर किसी ने डी टी सी नंद नगरी से पहले 6 दिन की ट्रेनिंग कर रखी है तो उसे डी टी सी नंद नगरी से 2 दिन की ट्रेनिंग करनी पड़ेगी कैंडिडेट की दो फोटो और कैंडिडेट को पेपर खुद ही जमा करा कर जाने होंगे फोन पर संपर्क ना करें *धन्यवाद*

परिवहन विभाग दिल्ली सरकार की टिकटों में फिर से आई परेशानी

ये देखो भाइयो पास मे Editing करके सरकार को चुना लगाया जा रहा है और सरकार है के चुप है


DTC के नए MD साहब प्रिंस धवन आईएएस अधिकारी इन्हें दिल्ली सरकार में विशेष सीपी (परिवहन) के अतिरिक्त प्रभार के साथ MD (DTC) के रूप में नियुक्त किया गया है।


दिल्ली परिवहन निगम के बेडै में 25 बसे पलवल से नंगलोई डिपो दिल्ली के लिए के लिए रवाना। दिल्ली परिवहन निगम के परिवार के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

40 मिनट में चक्कर मिस हो सकता है


द्वारका सेक्टर 22 डिपो में सिंगल ड्यूटी करने पर डबल ड्यूटी का बेनिफिट दिया गया #वायरल पत्र


DTC बागपत के लिए खुशखबरी! दिल्ली से बागपत के लिए फिर से चलेंगी डीटीसी की बसें। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान के प्रयासों से दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे बागपत जिले की जनता को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य जिलों की तरह पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिलेगी। *इस पहल के फायदे:* 1. *स्थानीय नागरिकों को सुविधा* 2. *अवैध और असुरक्षित निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी* 3. *दिल्ली परिवहन निगम की आय में वृद्धि* *आगे की कार्रवाई:* दिल्ली परिवहन निगम द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बस सेवा शुरू की जाएगी। #बागपत #दिल्ली #डीटीसी #बस_सेवा #सांसद_राजकुमार_सांगवान #परिवहन_व्यवस्था
