DTC यूनियन समस्या का समाधान
DTC यूनियन समस्या का समाधान
June 17, 2025 at 11:19 AM
*आप सभी के लिए शुभ सूचना* *सभी चालकों को सूचित किया जाता है नांगलोई डिपो के लिए ड्राइवर की भर्ती शुरू हो गई है जिस किसी ने अपने जानकारी को भर्ती करना है वह पेपर जमा कर दे बाद में यह है ना कहे कि मुझे तो पता ही नहीं लगा आपने हमें बताया नहीं* *इसमें जो पेपर चाहिए वही इस प्रकार हैं* *3 साल पुराना हैवी लाइसेंस* आधार कार्ड पैन कार्ड दसवीं की सानंद की कॉपी दो फोटो अगर है तो पे स्लिप नहीं है तो डी टी सी में 6 दिन की ट्रेनिंग करनी पड़ेगी और अगर किसी ने डी टी सी नंद नगरी से पहले 6 दिन की ट्रेनिंग कर रखी है तो उसे डी टी सी नंद नगरी से 2 दिन की ट्रेनिंग करनी पड़ेगी कैंडिडेट की दो फोटो और कैंडिडेट को पेपर खुद ही जमा करा कर जाने होंगे फोन पर संपर्क ना करें *धन्यवाद*
😂 👍 🎂 🐷 👎 💩 😢 🙏 🤏 🥴 23

Comments