
PADAM KOTHARI NEWS
15.4K subscribers
About PADAM KOTHARI NEWS
किशनगढ़ क्षेत्र से जुड़ी तमाम खबरों पर हमारी पैनी नज़र सबसे तेज़ सबसे सटीक निष्पक्ष खबरे किशनगढ़ का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क चैनल 9829070420
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*सुबह-सुबह बुरी खबर* केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।

#PADAM KOTHARI किशनगढ़ लिफ्ट के बेसमेंट मे लहूलुहान हालत मे मिला चौकीदार का शव घर से निकलकर रोजाना की तरह ड्यूटी पर पहुंचा था अपार्टमेंट सुबह अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर अखबार देने गया था चौकीदार, लिफ्ट के बेसमेंट में गिरा चौकीदार देर शाम जब चौकीदार घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और वे पहुंचे अपार्टमेंट खोजबीन के दौरान लिफ्ट के बेसमेंट में खुन से लथपथ हालत मे मिला चौकीदार का शव भाजपा नेता सूर्य प्रकाश शर्मा ने अपार्टमेंट की सवेदनहीनता पर जताई नाराजगी शर्मा ने पुलिस और एम्बुलेंस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भिजवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में घटनास्थल से पुलिस जुटा रही साक्ष्य मामले की हर पहलुओं से की जा रही जांच ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या हत्या लिफ्ट की तकनीकी स्थिति और अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस कृष्णापुरी निवासी समुद्र सिंह के रूप में हुई है मृतक की पहचान रेलवे स्टेशन रोड स्थित सम्रद्धि अपार्टमेंट की घटना

*चार धाम में हेलीकॉप्टर सेवा पर अगले आदेश तक लगाई गई रोक, यूकाड़ा और डीजीसीए ने लगाई रोक.*

# पुष्कर .... अंधड़ के साथ तेज बारिश ..... जामुन , ओर पकी फसलों में जबरदस्त नुकसान ...

*राजस्थान आएगा ‘सिंधु’ का पानी… अमित शाह का बड़ा ऐलान,* बनेंगी 200 KM नहरें और 12 सुरंगें; किसानों की होगी बल्ले-बल्ले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की इस घोषणा ने इस खबर पर औपचारिक तौर पर मोहर लगा दी है।

नागपुर से मनाली घूमने आए एक परिवार के साथ हादसा हो गया। यहां मनाली में जिप लाइन से लटकी बच्ची अचानक 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमे देखा जा सकता है कि जिप लाइन की केबल टूटने से यह हादसा हुआ है #Manali #JipLine #accident

*पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शव की पहचान हुई* डीएनए मिलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के शव की पहचान हुई, थोड़ी देर में शव परिजनों को सौंपा जाएगा, राजकोट में होगा विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार

#PADAM KOTHARI किशनगढ़ किशनगढ़ मे नकली खाद के बाद पकड़ा नकली बीड़ी का जखीरा ब्रांडेड बीडीयों के नाम बनाई जा रही थी नकली बीडिया मुरली बीड़ी, दीपक बीड़ी अमर ज्योति बीड़ी के भारी मात्रा मे मिले रेपर कंपनी प्रतिनिधि की सूचना पर मौक़े पर पहुंची गांधीनगर थाना पुलिस चितवन गार्डन लक्ष्मी नगर स्थित एक किराये के मकान मे चल रहा था अवैध कारोबार गांधीनगर थाना पुलिस फिलहाल जुटी मामले की जाँच मे

प्रदेश में प्री-मानसून के एक्टिव होने की आहट! आधे से ज्यादा हिस्से में येलो अलर्ट जारी, अब से अगले 3 घंटे तक मौसम में बड़ा बदलाव संभव, आंधी-तूफान, बिजली गिरने और तेज हवा का अलर्ट, कई इलाकों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश, जैसलमेर, बाडमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चूरू, सिरोही, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा, बूंदी, उदयपुर, सीकर, जालौर, बारां, नागौर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे अलर्ट