
PADAM KOTHARI NEWS
June 14, 2025 at 05:36 PM
#padam KOTHARI
किशनगढ़
लिफ्ट के बेसमेंट मे लहूलुहान हालत मे मिला चौकीदार का शव
घर से निकलकर रोजाना की तरह ड्यूटी पर पहुंचा था अपार्टमेंट
सुबह अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर अखबार देने गया था चौकीदार, लिफ्ट के बेसमेंट में गिरा चौकीदार
देर शाम जब चौकीदार घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और वे पहुंचे अपार्टमेंट
खोजबीन के दौरान लिफ्ट के बेसमेंट में खुन से लथपथ हालत मे मिला चौकीदार का शव
भाजपा नेता सूर्य प्रकाश शर्मा ने अपार्टमेंट की सवेदनहीनता पर जताई नाराजगी शर्मा ने पुलिस और एम्बुलेंस को दी सूचना
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भिजवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में
घटनास्थल से पुलिस जुटा रही साक्ष्य मामले की हर पहलुओं से की जा रही जांच ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या हत्या
लिफ्ट की तकनीकी स्थिति और अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
कृष्णापुरी निवासी समुद्र सिंह के रूप में हुई है मृतक की पहचान
रेलवे स्टेशन रोड स्थित सम्रद्धि अपार्टमेंट की घटना