
हरियाणा हलचल
10.7K subscribers
About हरियाणा हलचल
*HARYANA HULCHAL* *देश-प्रदेश की हर हलचल पर नजर*
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*हरियाणा निकाय चुनाव, राव इंद्रजीत के VIDEO पर बवाल:* निर्दलीय कैंडिडेट के समर्थक बोले- यह फर्जी, BJP ने AI से बनाकर जारी किया

*🌾🌺दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻 *==============================* *1* हम ऐसे भारत के निर्माण में जुटे, जहां किसान समृद्ध और सशक्त हो', बोले प्रधानमंत्री मोदी *2* पीएम मोदी बोले- दुनियाभर के लोग भारत आना चाहते हैं, भारत को जानना चाहते हैं; विपक्ष को भी घेरा *3* भारत मंडपम में NXT कॉन्क्लेव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे लुटियन जमात पर आश्चर्य हो रहा है, ये खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य हो रहा है। ये लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों थे। ये हमारी सरकार है जिसने गुलामी के कालखंड के कानून को खत्म किया। *4* आज भारत बहुत बड़े टारगेट्स रख पा रहा है, उनको अचीव कर रहा है... तो इसके मूल में एक खास मंत्र है। ये मंत्र है- मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेस। ये कुशल और प्रभावी शासन का मंत्र है। बीते एक दशक में हमने करीब 1,500 ऐसे कानूनों को खत्म किया है, जो अपना महत्व खो चुके थे। इनमें से बहुत सारे कानून अंग्रेजी शासन के दौरान बने थे। पीएम मोदी *5* केंद्रीय मंत्री बोले- अभिषेक बनर्जी सड़ा हुआ आलू, उन्हें भाजपा में क्यों लेना चाहिए, चोरों का सरदार TMC में ही अच्छा है *6* मणिपुर-राष्ट्रपति शासन के बाद आज गृह मंत्री की पहली बैठक, हथियार सरेंडर करने की समय सीमा 6 मार्च तक बढ़ी; कल भी हुई थी गोलीबारी *7* सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर; तलाशी अभियान जारी *8* उत्तराखंड एवलांच, अब तक 47 मजदूर बचाए गए, 8 की तलाश जारी, सभी UP-बिहार समेत 6 राज्यों के; PM ने CM धामी से बात की *9* कैंसर के मामले औऱ मृत्य के आंकड़े बढ़ने की आशंका,अध्ययनों से पता चलता है कि साल-दर-साल इस रोग का जोखिम बढ़ता जा रहा है और अगर 20 साल और भी चुनौतियां बढ़ाने वाले हो सकते हैं। वैज्ञानिकों की टीम ने अभी की दर को देखते हुए अनुमान लगाया है कि साल 2045 तक कैंसर के मामले 50 प्रतिशत और मौत की संख्या 62 प्रतिशत तक बढ़ सकती है *10* अजमेर बंद के दौरान ई-रिक्शा ड्राइवर को थप्पड़ जड़े, बिजयनगर रेप-ब्लैकमेलकांड का विरोध, कलेक्ट्रेट में बैरिकेड पर चढ़े, गाड़ियों की हवा निकाली *11* सूरत कपड़ा मार्केट आग- 800 राजस्थानी बर्बाद, व्यापारी बोले- 32 साल की मेहनत से करोड़पति बने थे, एक ही रात में रोड पर आ गए *12* हरियाणा के कारोबारी दूल्हे ने 21 लाख लौटाए, राजस्थान से ₹1 में भिवानी लाया दुल्हन; बोला-दहेज से सास-बहू में अनबन रहती है *13* कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹6 तक महंगा, इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट के नियम बदले; आज से हुए 4 बदलाव *14* हिमाचल में बर्फबारी, 600 सड़कें बंद, जम्मू-कश्मीर में बारिश से नदियों का लेवल 3-4 फीट बढ़ा, 10वीं-12वीं की एग्जाम डेट आगे बढ़ाई *15* चैंपियंस ट्रॉफी में SA vs ENG, साउथ अफ्रीका जीता तो सेमीफाइनल खेलेगा; इंग्लैंड बड़े अंतर से जीता तो अफगानिस्तान के चांस *16* 'करारा तमाचा पड़ा...' ट्रंप-जेलेंस्की की लड़ाई पर रूस ने लिए मजे; यूक्रेन पर कसा तंज *==============================*

IIT बाबा उर्फ अभय सिंह ने हाल ही में आरोप लगाया कि एक मीडिया हाउस में साक्षात्कार के दौरान उनके साथ मारपीट और अभद्रता की गई है. अभय सिंह ने नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. IIT बाबा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि भगवा पहने लोगों ने न्यूज रूम में उनपर धावा बोला, दुर्व्यवहार किया और उन पर लाठियों से हमला किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के बाद, IIT बाबा ने सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने अपना विरोध वापस ले लिया

*दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल* _दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब दिल्ली में 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।

*आय असमानता के मामले में मोदीजी के नेतृत्व में भारत ने सौ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।* *अंग्रेजों के शासन में भी इतनी असमानता नहीं थी ।*


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को हुई वार्ता के दौरान बड़े टकराव के बाद जेलेंस्की ने ट्रंप से माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया. फॉक्स न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इस घटना को दोनों पक्षों के लिए 'अच्छा नहीं' करार दिया. हालांकि जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है, तो रूस के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा करना 'हमारे लिए कठिन' हो जाएगा. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि अमेरिकी प्रेसिडेंट के साथ हुआ टकराव सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया गया और कहा, 'मैं विनम्रता बनाए रखना चाहता हूं.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति ट्रंप से माफ़ी मांगेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं. मैं अमेरिका के लोगों का भी सम्मान करता हूं. मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है.'

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार 1 मार्च, 2025 : मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 5 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 3 व 4 मार्च के दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव आने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट जारी रहने की संभावना है। परंतु 5 मार्च के बाद उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से फिर से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

*हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में कदम उठाते हुये कहा की 28फरवरी को हुई बारिश/ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान का ब्यौरा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करने के लिए किसानों से आह्वान किया है। यह पोर्टल 10 मार्च तक खुला रहेगा।*

रिपोर्टर: आपने किसे वोट दिया? महिलाएँ: भाजपा रिपोर्टर: वादा था कि 8 तारीख तक 2500 खाते मे आयेंगे! महिला : हमें पता था भाजपा बड़ी धोखेबाज है, लेकिन इतनी जल्दी धोखा देगी यह आश्चर्य है, 1 ya 2 किस्त के बाद देंगे यह तो 100% पता था! -धर्म की पट्टी, दिमाग को सुन्न कर देती है!

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रम्प को रोककर अपनी बात कही। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर ने ट्रम्प की ग़लती को दुरुस्त किया, ट्रम्प ने जो बोला उसे चुपचाप स्वीकार नहीं कर लिया। ज़ेलेंस्की सबसे कमज़ोर स्थिति में थे मगर वे दादागीरी के ख़िलाफ़ प्रतिरोध करने लगे, झगड़ पड़े। एक भारत के प्रधानमंत्री मोदी थे जो ट्रम्प के गरल को अमृत वचनों की तरह सुनते रहे। ये फ़र्क़ है नेतृत्व का। फिर भी भक्त डंका बजाते रहेंगे क्योंकि वे भी इसी ग़ुलाम मानसिकता के लोग हैं।