हरियाणा हलचल
हरियाणा हलचल
February 16, 2025 at 03:15 AM
मोदी और योगी दोनों सरकारें कुंभ के इंतजाम में बुरी तरह विफल हुई हैं. मौनी अमावस्या के स्नान में प्रयाग में भगदड़ में लोगों की मौतें से कोई सबक नहीं लिया - सरकारी ताकत का इस्तेमाल मरने वालों के आंकड़े और सरकार की कमियां छुपाने में लगा रहा. पिछले कई दिनों से पटना, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई स्टेशनों पर भगदड़ जैसी स्थिति बनी हुई थी सरकार ने उसे गंभीरता से लिया होता तो दिल्ली स्टेशन में भगदड़ में 15 मौतें नहीं होती. कई वीडिओ आ रहे थे जिसमे अराजक भीड़ दिखाई दे रही थी. सरकार को कुंभ जाने वाली भीड़ को रोकना चाहिए. कुंभ का प्रचार फौरन बंद कर देना चाहिए. पिछले कुंभ या अर्धकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद भीड़ कम हो जाया करती थी. ये कौन लोग हैं जो सोशल मीडिया और मीडिया के संदेशों से लोगों को प्रयाग जाने के लिए उकसा रहे हैं. सरकार मीडिया और सोशल मीडिया में ऐसे संदेशों, अफवाहों को रोक क्यों नहीं पा रही हैं. जितने लोग रेलवे स्टेशनों या सड़कों पर हैं उनके लिए न इतनी ट्रेन हैं न सड़कों की उतनी गाड़ियों की क्षमता
👍 😢 2

Comments