
Rozgar With Rajender Sirshwal
5.2K subscribers
About Rozgar With Rajender Sirshwal
शिक्षा और सरकारी नौकरियों से संबंधित जानकारी के लिए हमारा चैनल ज्वाइन करें। Provide Best Coaching for SSC Hssc Bank Railway, Army, Navy, Teaching, CET, CTET/HTET ln Kurukshetra, Ladwa.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025*


कौन कब और कैसे चला जाएगा , ये किसी को नहीं पता !! जीवन इतना अप्रत्याशित है... आप छुट्टी मनाने जाते हैं और आतंकवाद में शहीद हो जाते हैं। आप एक ट्रॉफी परेड में जाते हैं और भगदड़ में घायल हो जाते हैं। आप काम या छुट्टी के लिए फ्लाइट में जाते हैं और यह दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। आप अपने हाॅस्टल में पढ़ाई कर रहे होते हैं और एक विमान आप पर गिर जाता है। हमारी जिंदगी की डोर हमारे हाथ में है ही नहीं, इसलिए वो सब कुछ जल्द से जल्द करें जिसके लिए आप सपने देखते हैं... क्योंकि समय हमारे पास कितना है ये कोई नहीं जानता...😞

अमित शाह और सीएम योगी आज 60244 पुलिस कांस्टेबलों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र *भीषण हुई जंग... ईरान के न्यूक्लियर प्रोजेक्ट-गैस फील्ड पर इजरायल का बड़ा हमला, ईरान ने भी दागीं 50 बैलिस्टिक मिसाइल* *Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर हो गया क्रैश, 5 लोग थे सवार* कमरों में बंद करके जिंदा जलाया, गोलियों से भूना... नाइजीरिया में बंदूकधारियों का क्रूर हमला, 100 लोगों की मौत ईरान-इजरायल जंग से बदलेगा विदेश जा रहे PM मोदी के एअर इंडिया-1 का रास्ता! UN में गाजा संघर्ष विराम प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहा भारत, कांग्रेस ने केंद्र से पूछे सवाल ऑस्ट्रेलिया: गिरफ्तारी के दौरान भारतीय मूल के शख्स के सिर को पुलिसवाले ने घुटने से दबाया, मौत दुबई: 67 मंजिला गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, 3800 से ज्यादा लोगों को निकाला गया मणिपुर: सुरक्षा बलों ने रात भर चलाया सिक्योरिटी ऑपरेशन, 328 हथियार और विस्फोटक जब्त अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने का निर्देश दिया ईरान पर इजराइल के हमले में 215 की मौत, रक्षा मंत्रालय को बनाया निशाना दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, गर्मी से मिली राहत दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली. पाकिस्तान की बड़ी बेइज्जती! राफेल मार गिराने का किया था दावा, Dassault ने खोल दी सबके सामने झूठ की पोल

जिनका सर्टिफिकेट अंडर प्रोसेस में दिखा रहा है वो इस लिंक से डाऊनलोड कर लो👇 https://status.saralharyana.nic.in/reports/GetSaralCertificate

*एअर इंडिया देगा मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये, टाटा के 1 करोड़ के मुआवजे से अलग होगी राशि* _एअर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपये की अंतरिम आर्थिक मदद की घोषणा की है। यह सहायता राशि टाटा संस द्वारा पहले घोषित 1 करोड़ रुपये के मुआवजे के अतिरिक्त होगी।_

नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनें दूसरे स्टेशनों से चलेंगी, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी *तेल की कीमतें दो दिन में 12% बढ़ी, ₹10 महंगा हो सकता है तेल*

*गौरीकुंड में बड़ा हादसा, केदारनाथ धाम से फाटा आ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, सात की मौत..!*


*💠Vacancies : टीचर के 35,726 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू आवेदन; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 65 हजार तक* *वेस्ट बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन के तहत असिस्टेंट टीचर के 27 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 जून 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 14 जुलाई (रात 11:59 बजे तक) तय की गई है।* `वैकेंसी डिटेल्स :` पद का नाम असिस्टेंट टीचर (9वीं और 10वीं के लिए) 23212 असिस्टेंट टीचर (11वीं और 12वीं के लिए) 12514 `कुल पदों की संख्या : 35,726` `एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :` कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार : ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना चाहिए। मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. (B.Ed.) या चार वर्षीय B.A.Ed/B.Sc.Ed की डिग्री कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार : कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री। बी.एड. या B.A.Ed/B.Sc.Ed की डिग्री। `एज लिमिट :` न्यूनतम : 21 साल अधिकतम : 40 साल एससी/एसटी : 5 साल की छूट ओबीसी : 3 साल की छूट विकलांग (PH) : 8 साल की छूट `सिलेक्शन प्रोसेस :` रिटन एग्जाम इंटरव्यू `फीस :` सामान्य : 500 रुपए एससी, एसटी, पीएच : 200 रुपए `सैलरी :` 35,000 - 65,000 रुपए प्रतिमाह `एग्जाम पैटर्न :` एग्जाम ड्यूरेशन : 2 घंटे क्वेश्चन टाइम : एमसीक्यू निगेटिव मार्किंग : नहीं लैंग्वेज : अंग्रेजी और बंगाली `ऐसे करें आवेदन :` ऑफिशियल वेबसाइट westbengalssc.com पर जाएं। WBSSC Teachers Recruitment लिंक पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म का पीडीएफ सेव करें और उसका प्रिंट निकालें।

*हरियाणा के अर्थ की NEET UG 2025 में 11वीं रैंक, चंडीगढ़ में नंदिता, हिमाचल में आरव और पंजाब में केशव मित्तल ने टॉप किया*
