
Rozgar With Rajender Sirshwal
June 14, 2025 at 05:48 PM
*💠Vacancies : टीचर के 35,726 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू आवेदन; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 65 हजार तक*
*वेस्ट बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन के तहत असिस्टेंट टीचर के 27 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 जून 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 14 जुलाई (रात 11:59 बजे तक) तय की गई है।*
`वैकेंसी डिटेल्स :`
पद का नाम
असिस्टेंट टीचर (9वीं और 10वीं के लिए)
23212
असिस्टेंट टीचर (11वीं और 12वीं के लिए) 12514
`कुल पदों की संख्या : 35,726`
`एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :`
कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार :
ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना चाहिए।
मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. (B.Ed.) या चार वर्षीय B.A.Ed/B.Sc.Ed की डिग्री
कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार :
कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
बी.एड. या B.A.Ed/B.Sc.Ed की डिग्री।
`एज लिमिट :`
न्यूनतम : 21 साल
अधिकतम : 40 साल
एससी/एसटी : 5 साल की छूट
ओबीसी : 3 साल की छूट
विकलांग (PH) : 8 साल की छूट
`सिलेक्शन प्रोसेस :`
रिटन एग्जाम
इंटरव्यू
`फीस :`
सामान्य : 500 रुपए
एससी, एसटी, पीएच : 200 रुपए
`सैलरी :`
35,000 - 65,000 रुपए प्रतिमाह
`एग्जाम पैटर्न :`
एग्जाम ड्यूरेशन : 2 घंटे
क्वेश्चन टाइम : एमसीक्यू
निगेटिव मार्किंग : नहीं
लैंग्वेज : अंग्रेजी और बंगाली
`ऐसे करें आवेदन :`
ऑफिशियल वेबसाइट westbengalssc.com पर जाएं।
WBSSC Teachers Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
फॉर्म का पीडीएफ सेव करें और उसका प्रिंट निकालें।