
ALL STUDENTS LIFE
6.3K subscribers
About ALL STUDENTS LIFE
*कृपया ध्यान देंगे: -* *इस चैनल में सभी प्रकार का ऑनलाइन फॉर्म भरने, रजिस्ट्रेशन करने या स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, में ऑनलाइन या ऑफलाइन होने वाले कार्यों की जानकारी मिलेगी,* *नोट: इस चैनल में फालतू और फेक न्यूज़ नहीं दिया जाता है!* *धन्यवाद🙏*
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*भारत के लिए सुखद एवं राहत भरी खबर* *ईरान से निकाले गए 110 छात्र आज दिल्ली पहुंचेंगे:सभी मेडिकल स्टूडेंट, इनमें 90 कश्मीर के; कल बसों से आर्मेनिया पहुंचे थे, आज इंडिगो फ्लाइट से लाए जा रहे* ईरान और इजराइल में जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार ने ईरान की उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे लगभग 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया है। इनमें से 90 छात्र कश्मीर के हैं। ईरान से निकाले गए ये छात्र मंगलवार को आर्मेनिया पहुंचे थे, जहां उन्हें राजधानी येरेवन के होटलों में ठहराया गया। इसके बाद आज इन्हें कतर के रास्ते भारत लाया जा रहा है। इंडिगो की एक फ्लाइट आर्मेनिया के येरेवन एयरपोर्ट से इन छात्रों को लेकर कतर की राजधानी दोहा के लिए रवाना हो गई है। इसके बाद एक दूसरी फ्लाइट से इन्हें दोहा से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट लाया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने छात्रों को ईरान से बाहर निकालने की पुष्टि की थी। https://whatsapp.com/channel/0029VaAjGyrCXC3H1psSET36

💥 *_बिहार पुलिस अभ्यर्थी आज रात्रि 12 बजे से अपना परीक्षा तिथि एवं परीक्षा केंद्र (जिले) का पता लगा सकते हैं...!_* ✔️ *_बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 19,838 पदों के लिए फाइनल एग्जाम एवं एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि_* 👇👇 *_Exam Date Admit Card Available_* _16.07.2025 09.07.2025_ _20.07.2025 13.07.2025_ _23.07.2025 16.07.2025_ _27.07.2025 20.07.2025_ _30.07.2025 23.08.2025_ _03.08.2025 27.07.2025_ Join WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5wBHj5PO0xWA4sgV1T


🍃🌾🌾 *19 JUNE 2025* *🦋 आज की प्रेरणा 🦋* यदि आप लोगों से प्यार से बर्ताव नहीं कर सकते हैं तो लोग आपसे कैसा बर्ताव करते हैं उसकी शिकायत भी कभी न करें। 👉 *आज से हम* बिना किसी भेदभाव के सभी से प्यार से बर्ताव करें। *💧 TODAY'S INSPIRATION 💧* Until we treat everyone with love... we have no right to complain about the treatment we receive from them! 👉 *TODAY ONWARDS LET'S* treat everyone equally with love. 🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃

*जिस तरह से ‘मछली’ जल से संबधित है,* *वैसे ही ‘चिड़ियाँ’ किससे सम्बन्धित है?* *(A)वायु 👍* *(B)आकाश ❤️* *(C)जल 😊* *(D)भोजन 🙏* *Answer with Emoji's*

*_आवश्यक सूचना_* LNMU University Darbhanga स्नातक तृतीय सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की प्रैक्टिकल परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी गई है। 🔹 MJC विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा 26 जून 2025 से 30 जून 2025 तक होगी। 🔹 MIC विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जुलाई 2025 से 3 जुलाई 2025 तक होगी। 🔹 MDC विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 जुलाई 2025 से 5 जुलाई 2025 तक होगी। ✅ जिन छात्रों के पास प्रैक्टिकल विषय हैं, वे अपनी प्रैक्टिकल कॉपी जल्द से जल्द तैयार कर लें। ✅ सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं अपने-अपने कॉलेज में ही आयोजित होंगी। ✅ प्रैक्टिकल का पूरा शेड्यूल कॉलेज द्वारा जारी किया जाएगा। Join WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5oKqHE50UjBWKhIG39


*_BSEB PATNA_* *💁 बिहार बोर्ड 11वीं क्लास में एडमिशन की आखिरी तारीख पहले 10 जून 2025 थी। लेकिन छात्रों के हित में अब इसे बढ़ाकर 28 जून 2025 कर दिया गया है। 👍* Join WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5oKqHE50UjBWKhIG39


🟫💳 ATM की समझ देखो ज़रा! 🕰️ पहले देता है कार्ड, 💸 फिर देता है नकद... 😄 क्यूंकि मशीन को भी पता है – 👇 "इंसान पैसा मिलते ही सब कुछ भूल जाता है... यहां तक कि खुद को भी!" 🌞✨ सुप्रभात मित्रों! 💬 आज भी ज़िंदगी में रिश्तों को पहले रखिए... पैसे तो आते-जाते रहेंगे!

📢‼️ आज है अंतिम तिथि ‼️ 🎓 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा (LNMU) स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। 🔹 🔴 सामान्य शुल्क ₹500 के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 📅 18 जून 2025 (आज) 🔹 🟠 विलंब शुल्क ₹200 यानी कुल ₹700 के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 📅 22 जून 2025 📌 जो भी छात्र-छात्राएं नामांकन लेना चाहते हैं, वे जल्दी से जल्दी अपना आवेदन ऑनलाइन भर लें! Join WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029Va5oKqHE50UjBWKhIG39