ALL STUDENTS LIFE
ALL STUDENTS LIFE
June 20, 2025 at 05:24 PM
*दुनियाभर के 1600 करोड़ अकाउंट में सेंधमारी हुई है. इसमें लॉगिन, मोबाइल नंबर, कार्ड डिटेल्स के साथ करोड़ों पासवर्ड भी लीक हुए हैं. इस लीक की जद में Apple, Facebook, Google, Telegram जैसी बड़ी कंपनियां भी हैं.* 🔐 दुनिया भर के 1600 करोड़ अकाउंट का डाटा लीक हुआ है – ये बहुत ही बड़ी और खतरनाक बात है। इस लीक में लोगों के लॉगिन ID, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, और ATM/कार्ड की जानकारी तक शामिल है। 🏢 किन-किन कंपनियों के यूज़र्स पर असर पड़ा है? Apple Google Facebook Telegram 👉 यानी बड़ी-बड़ी कंपनियों के करोड़ों लोगों की जानकारी हैकरों के हाथ लग गई है। ❗ आपको क्या करना चाहिए? 1. अपने सभी अकाउंट का पासवर्ड तुरंत बदलें। 2. हर अकाउंट में अलग-अलग पासवर्ड रखें। 3. दो स्टेप में लॉगिन (2FA) चालू करें। 4. अपने बैंक और UPI ट्रांजैक्शन पर नजर रखें। 5. अनजान लिंक, कॉल या मैसेज से सावधान रहें। 🔍 कैसे पता करें आपका अकाउंट लीक हुआ है या नहीं? ➡️ इस वेबसाइट पर जाएं: https://haveibeenpwned.com/ फिर अपना ईमेल डालें – आपको पता चल जाएगा कि आपकी जानकारी पहले किसी हैक में लीक हुई है या नहीं। 🧠 कुछ ज़रूरी सुझाव: ✅ पासवर्ड ऐसा रखें जिसे कोई आसानी से ना समझ सके (जैसे – Ra@29X#1vk) ✅ पासवर्ड मैनेजर ऐप इस्तेमाल करें (जैसे – Bitwarden, 1Password) ✅ समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें। Join WhatsApp Channel https://whatsapp.com/channel/0029VaAjGyrCXC3H1psSET36
👍 2

Comments