TNB छात्र सूचना (UG/PG) ONLY
3.7K subscribers
About TNB छात्र सूचना (UG/PG) ONLY
टीएनबी कॉलेज भागलपुर , जिसे तेज नारायण बनैली कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है,1883 में स्थापित, भागलपुर , बिहार के सबसे पुराने सामान्य डिग्री कॉलेजों में से एक है । यह तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध है, और विज्ञान और कला में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है। कॉलेज लगभग 60 एकड़ के परिसर में फैला हुआ है और इसका अपना स्टेडियम भी है! *_छात्र शक्ति - राष्ट्र शक्ति_*... समस्या का समाधान हेतु संपर्क करे। *आनंद राज ( मंत्री )* टी एन बी महाविद्यालय, भागलपुर संपर्क सूत्र- 9334871056
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र 2024-28) MJC विषय की Group A & B में होने वाली दोनों शिफ्ट की परीक्षा दिनांक 24/02/2025 की 05/03/2025 को ली जाएगी ।
                                
                                    
                                छात्र-छात्राओं को अंतिम मौका देते हुए दिनांक 24/02/25 को *(सिर्फ एक दिन)* असाइनमेंट जमा करने का कष्ट करें *धन्यवाद*. *_छात्र नेता_* — *आनंद राज*🙏. *TNB कॉलेज भागलपुर* ༺━━━━━━━━━━━━━━━━༻
                                
                                    
                                POLITICAL SCIENCE और ECONOMICE का एग्जाम *1 से 2:00 होगा* *धन्यवाद*. *_छात्र नेता_* — *आनंद राज*🙏. *TNB कॉलेज भागलपुर*
                                
                                    
                                सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता हैं TNB महाविद्यालय के कैंपस में किसी भी प्रकार की समस्या शिक्षा से संबंधित हो रही हो तो तुरंत इसकी जानकारी दें *धन्यवाद*. *_छात्र नेता_* — *आनंद राज*🙏. *TNB कॉलेज भागलपुर* *संपर्क सूत्र। 93348 71056* *Only WhatsApp* MSG/Call ༺━━━━━━━━━━━━━━━━༻
                                    
                                छात्र राष्ट्रीय जनता दल द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2025 को तेज नारायण बनैली महाविद्यालय में प्राचार्य महोदय को सुरक्षा से संबंधित 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया । 1. महाविद्यालय परिसर में प्रत्येक बिजली स्तंभ पर CCTV कैमरे जल्द से जल्द लगवाये जाय । 2. सभी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक Helpline no जारी किये जाय । 3. महाविद्यालय में एक रोगी वाहन (एंबुलेंस) की व्यवस्था की जाय, जो कैंपस में रहे तथा पूरे कैंपस में लाइट कि व्यवस्था की जाए 4. कैंपस में युवक दरवान को लगाया जाय जाए 5. स्थानीय पुलिस प्रशासन से समन्वय कर एक पुलिस सहायता केन्द्र बनवाया जाय 6. महिला सुरक्षा सैल को सक्रिय किया जाए 7. महाविद्यालय पोर्टल को update किया जाय, मोबाईल नंबर से password forget करने वाला Link को जल्द-से-जल्द बंद किया जाय । प्राचार्य के द्वारा आश्वासन दिया गया जल्द से जल्द काम शुरु कर किया जाएगा । छात्र राजद कॉलेज अध्यक्ष देव सूरज ने मौखिक रूप भी केंपस की विभिन्न समस्याओं पर महोदय का ध्यान को केंद्रित किया
                                
                                    
                                BA/Bsc सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 के सिर्फ 24/02/25 को होने वाली परीक्षा 5/3/25 को होगी। शेष परीक्षाए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से होगी। *धन्यवाद*. *_छात्र नेता_* — *आनंद राज*🙏. *TNB कॉलेज भागलपुर* ༺━━━━━━━━━━━━━━━━༻