TNB छात्र सूचना (UG/PG) ONLY
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 25, 2025 at 03:17 PM
                               
                            
                        
                            छात्र राष्ट्रीय जनता दल द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2025 को तेज नारायण बनैली महाविद्यालय में प्राचार्य महोदय को सुरक्षा से संबंधित 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया । 
1. महाविद्यालय परिसर में प्रत्येक बिजली स्तंभ पर CCTV कैमरे जल्द से जल्द लगवाये जाय ।
2. सभी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक Helpline no जारी किये जाय ।
3. महाविद्यालय में एक रोगी वाहन (एंबुलेंस) की व्यवस्था की जाय, जो कैंपस में रहे तथा पूरे कैंपस में लाइट कि व्यवस्था की जाए
4. कैंपस में युवक दरवान को लगाया जाय जाए
 
5. स्थानीय पुलिस प्रशासन से समन्वय कर एक पुलिस सहायता केन्द्र बनवाया जाय
6. महिला सुरक्षा सैल को सक्रिय किया जाए
7. महाविद्यालय पोर्टल को update किया जाय, मोबाईल नंबर से password forget करने वाला Link को जल्द-से-जल्द बंद किया जाय ।
प्राचार्य के द्वारा आश्वासन दिया गया जल्द से जल्द काम शुरु कर किया जाएगा ।
छात्र राजद कॉलेज अध्यक्ष देव सूरज ने मौखिक रूप भी केंपस की विभिन्न समस्याओं पर महोदय का ध्यान को केंद्रित किया
                        
                    
                    
                    
                        
                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                    
                                        6