
Aazad Bablu (ASP जयपुर)
3.1K subscribers
About Aazad Bablu (ASP जयपुर)
'संघर्ष किया है - संघर्ष करेंगे' ✊ अधिकारों के लिए बागी होना कोई गुनाह नही है।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

"आज वक्फ के नाम पर मुस्लिम समाज का नंबर आया है, आगे......" ◆ लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा https://www.facebook.com/share/p/16kaPUUPGm/


*वीरता, सेवा, समर्पण और त्याग की अद्वितीय मिसाल, पाँचवें गुरु गुरु अर्जन देव जी को उनके शहीदी दिवस पर कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र आदरांजलि।*


राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर थाना क्षेत्र के कांटिया गांव में केवल मटकी से पानी पी लेने के "जघन्य अपराध" में दो दलित युवकों को जातिसूचक गालियां दी गईं, उनका अपमान किया गया और उनसे जबरन बर्तन साफ करवाए गए। यह अमानवीय घटना कोई साधारण विवाद नहीं, बल्कि हजारों वर्षों से चली आ रही जातिवादी घृणा का भयानक प्रतिबिंब है। आज मैं समाज से पूछना चाहता हूं — क्या आज भी दलितों को पानी पीने का अधिकार नहीं है? हम @RajGovOfficial से मांग करते हैं: 1. दोषियों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम तथा BNSS की सख्त धाराओं के तहत तत्काल मामला दर्ज किया जाए। 2. पीड़ितों को सुरक्षा एवं उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए। 3. जिला प्रशासन एवं पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करें। 4. गांव में सामाजिक सद्भावना बनाए रखने हेतु विशेष निगरानी रखी जाए। #मटकी_प्रकरण_खींवसर https://x.com/BhimArmyChief/status/1929962007731597465?t=Ep3XYJJ5PW_LKwH0Fb3DxA&s=19


नागौर जिले के खींवसर में दलित युवक को सार्वजनिक स्थल पर रखे मटके से पानी पीने पर बर्बरता से पीटा गया, जातिसूचक गालियां दी गई, बर्तन साफ करवाए गए। यह भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था की शर्मनाक विफलता और जातिवाद का जीता-जागता प्रमाण है। सभ्य समाज में इस प्रकार की घटनाओं को कोई स्थान नहीं होना चाहिए। Nagaur Police मामले की निष्पक्ष जांच कर तत्काल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करें। Chandra Shekhar Aazad Rajasthan Police


आगरा में Chandra Shekhar Aazad जी ने दी चेतावनी.. https://www.instagram.com/reel/DKGpQLzyz36/?igsh=OHVzMDh1N3B4Y3Zh

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनकी शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं। यह ऐतिहासिक उपलब्धि टीम की मेहनत, लगन और एकजुटता का प्रतीक है। #IPLFinal #RCBvsPBKS


ईद-उल-अजहा की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं। #ईदउलअजहा2025 #EidAlAdha2025 #ईद_उल_अजहा_2025 #Eid_Al_Adha_2025


बड़े भाई नगीना सांसद एड. चंद्रशेखर आजाद जी के 1 वर्ष का ऐतिहासिक कार्यकाल पूरा होने पर हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकृति से प्रार्थना करता हूं कि आप ऐसे ही निरंतर बहुजन समाज के हक अधिकारों की लड़ाई को ऐसे ही मजबूती से लड़ते रहेंगे। Chandra Shekhar Aazad https://www.instagram.com/p/DKdzON6zPFw/?igsh=bHM2d3d4a21taWRq


*महान त्याग, समर्पण एवं संघर्ष की प्रतिमूर्ति, बाबासाहेब की जीवनसंगिनी माता रमाबाई आम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।* माँ, हमारी मुस्कान के लिए आपने असंख्य कष्ट सहे हैं। आपके त्याग और संघर्ष को हम कभी भुला नहीं सकते।


संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास महाराज जी की विचारधारा के प्रति अपना पुरा जीवन समर्पित करने वाले एवं मान्यवर साहेब कांशीराम जी के सहयोगी रहे, कौम के शहीद संत रामानंद महाराज जी के शहीदी दिवस पर उन्हें शत-शत नमन।
