
Aazad Bablu (ASP जयपुर)
June 4, 2025 at 03:39 AM
राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर थाना क्षेत्र के कांटिया गांव में केवल मटकी से पानी पी लेने के "जघन्य अपराध" में दो दलित युवकों को जातिसूचक गालियां दी गईं, उनका अपमान किया गया और उनसे जबरन बर्तन साफ करवाए गए। यह अमानवीय घटना कोई साधारण विवाद नहीं, बल्कि हजारों वर्षों से चली आ रही जातिवादी घृणा का भयानक प्रतिबिंब है।
आज मैं समाज से पूछना चाहता हूं — क्या आज भी दलितों को पानी पीने का अधिकार नहीं है?
हम @RajGovOfficial से मांग करते हैं:
1. दोषियों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम तथा BNSS की सख्त धाराओं के तहत तत्काल मामला दर्ज किया जाए।
2. पीड़ितों को सुरक्षा एवं उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए।
3. जिला प्रशासन एवं पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करें।
4. गांव में सामाजिक सद्भावना बनाए रखने हेतु विशेष निगरानी रखी जाए।
#मटकी_प्रकरण_खींवसर
https://x.com/BhimArmyChief/status/1929962007731597465?t=Ep3XYJJ5PW_LKwH0Fb3DxA&s=19
