
Gajendra Singh Shekhawat
20.3K subscribers
Verified ChannelAbout Gajendra Singh Shekhawat
Union Minister of Culture and Tourism, Govt of India. MP (Loksabha) Jodhpur
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

योग स्वयं से साक्षात्कार का भी माध्यम है। करें योग, तन ही नहीं मन से भी रहें निरोग!

कर्तव्य पालन के दौरान लूणी में घायल हुए राजस्थान पुलिस के बहादुर कांस्टेबल लोहावट निवासी श्री सुनील विश्नोई जी उपचार के दौरान स्वर्ग सिधार गए। यह अत्यंत दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शरण प्रदान करें। परिवारजनों हृदय से संवेदनाएं प्रेषित हैं, उन्हें दुख सहन करने का सामर्थ्य मिले। सादर श्रद्धांजलि! ॐ शांति!


A historic milestone—India has officially overtaken Japan to become the world’s 4th largest economy, as per IMF data announced at the 10th NITI Aayog Governing Council Meeting. This is a direct outcome of PM Shri Narendra Modi ji’s visionary leadership, where bold reforms, robust governance, and relentless focus on Viksit Bharat 2047 have turned intent into impact. It’s also a major setback to all forces—domestic and foreign—who doubted, delayed, or tried to derail India’s rise.

जयपुर राजघराने की राजमाता, महान समाज सेविका महारानी गायत्री देवी जी की जयंती पर सादर नमन। नारी सशक्तिकरण की प्रबल पक्षधर रही महारानी गायत्री देवी जी ने भारतीय राजनीति तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।


भारत की स्वतंत्रता में वीर सावरकर जी की भूमिका अग्रणी रही। आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मैं स्वातंत्र्य वीरों की महानता को नमन करने सेलुलर जेल की यात्रा पर गया था। विदेशी शासन ने ‘काला पानी’ में वीर सावरकर जी को नर्क से भी भयावह वातावरण दिया, किंतु माँ भारती के प्रति उनके लौह समर्पण को न तोड़ पाए। वे न टूटे, न डिगे। पूज्य सावरकर जी का समस्त जीवन समस्त भारतवर्ष की अस्मिता और संप्रभुतापूर्ण स्वतंत्रता के नाम रहा। उनके विचार युगयुगीन, अमर और प्रेरक हैं। जयंती पर कोटि-कोटि नमन!
