
Gajendra Singh Shekhawat
May 28, 2025 at 09:21 AM
भारत की स्वतंत्रता में वीर सावरकर जी की भूमिका अग्रणी रही। आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मैं स्वातंत्र्य वीरों की महानता को नमन करने सेलुलर जेल की यात्रा पर गया था।
विदेशी शासन ने ‘काला पानी’ में वीर सावरकर जी को नर्क से भी भयावह वातावरण दिया, किंतु माँ भारती के प्रति उनके लौह समर्पण को न तोड़ पाए। वे न टूटे, न डिगे।
पूज्य सावरकर जी का समस्त जीवन समस्त भारतवर्ष की अस्मिता और संप्रभुतापूर्ण स्वतंत्रता के नाम रहा। उनके विचार युगयुगीन, अमर और प्रेरक हैं।
जयंती पर कोटि-कोटि नमन!

🙏
❤️
👍
😮
53