
Shri Radha Sneh Bihariji Mandir
9.5K subscribers
About Shri Radha Sneh Bihariji Mandir
वृन्दावन के मध्य में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है जिसे श्री राधा स्नेह बिहारी मंदिर के नाम से जाना जाता है, जो हरिदासिया सम्प्रदाय पर आधारित है। लगभग 250 साल पहले यहां एक छोटा मंदिर मौजूद था, जिसे हरिदासीय गृहस्थी परंपराओं के विद्वान, स्वामी श्री हरिदास की 10वीं पीढ़ी के गोस्वामी, श्री स्नेही लाल गोस्वामी द्वारा स्थापित किया गया था। गोस्वामीजी एक सच्चे भक्त और विश्व प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर के शयन भोग सेवा अधिकारी थे। सेवा के दौरान एक दिन उनके मन में बिहारीजी के समान ही संतान प्राप्त करने की तीव्र इच्छा हुई। उसी रात, बिहारीजी उसके सपने में आये और उसे अपनी गौशाला में एक जगह ढूंढने के लिए कहा। एक विशिष्ट गहरे रंग की गाय के नीचे भूमि पर स्थित एक क्षेत्र। उन्होंने कहा, वहां उन्हें एक बहुत ही विशेष आशीर्वाद मिलेगा जहां ये सभी भावनाएं पूरी होंगी। श्री स्नेहीलाल गोस्वामीजी तुरंत उस स्थान पर गए और उन्हें आश्चर्य हुआ, उसी स्थान पर उन्हें एक सुंदर "श्री विग्रह" प्राप्त हुआ जो स्वयं श्री बांके बिहारीजी के समान था। इस दिव्य विग्रह को नाम दिया गया: ठाकुर श्री राधा स्नेह बिहारीजी महाराज। इसके तुरंत बाद, बिहारीजी के इस सुंदर रूप को स्थापित करने के लिए एक सुन्दर मंदिर बनाया गया और उसका उद्घाटन किया गया।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

आप हमारी जान बन गए....❤️

🪷ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज 🪷फूल बंगला सेवा महोत्सव🪷


श्री बांके बिहारी जी महाराज का विराट स्वरूप दर्शन हर भक्त को नहीं होता है इस दर्शन के लिए बिहारी जी के प्रति पूर्ण समर्पण होना आवश्यक है 🙏🏻


https://youtu.be/WVVP4UpFU9M?si=MueVh4xk9xZNYm5f

श्री बांके बिहारी लाल की जय 🙌

🌸ठाकुर श्री बाँकेबिहारी जी महाराज की असीम अनुकंपा से, भव्य एवं पावन फूल बंगला सेवा महोत्सव दिनांक 01 जून से 11 जून 2025 तक होगा यह महोत्सव श्री बिहारी जी की मधुर लीलाओं का जीवंत चित्रण है, जहाँ प्रतिदिन ठाकुर जी को नवीन पुष्पों की माला, गजरे और रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित कर विशेष शृंगार किया जाता है। सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण फूलों की सुगंध और भक्ति की उमंग से गूंज उठता है। दूर-दूर से पधारने वाले भक्तगण ठाकुर जी के दिव्य दर्शन कर कृतार्थ होते हैं और अपनी भक्ति भावना से सेवा का पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं। यह महोत्सव आत्मा को प्रेम, भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत करने का अनुपम अवसर है।🌸 🪷मंदिर मुख्य सेवाधिकारी श्री करन कृष्ण गोस्वामी जी महाराज समस्त भक्तों को सादर आमंत्रित करते हैं कि वे अपने परिवार सहित इस अलौकिक सेवा पर्व में सम्मिलित होकर ठाकुर जी की कृपा का पात्र बनें। आइए, इस महोत्सव में भाग लेकर अपने जीवन को धन्य करें, श्री बिहारी जी की सेवा में समर्पित हों और पुष्पों से सजे उस दिव्य दर्शन का लाभ उठाएं जो केवल वृंदावन में ही संभव है।🪷

🌸ठाकुर श्री बांके बिहारी जी एवं राधा स्नेह बिहारी जी मंदिर के मुख्य सेवा अधिकारी आचार्य करन कृष्ण गोस्वामी जी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर भेंट की। यह मुलाकात अत्यंत प्रेरणादायक रही, जिसमें कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री जी को श्री बिहारी जी महाराज का चित्रपट एवं महाप्रशादी भेंट की, जिसे उन्होंने अत्यंत श्रद्धा के साथ स्वीकार किया। इस पावन अवसर पर गोस्वामी जी द्वारा आशीर्वाद दिया गया के वे सदैव हिंदुत्व, सनातन संस्कृति और राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहें।🌸