Shri Radha Sneh Bihariji Mandir
Shri Radha Sneh Bihariji Mandir
May 26, 2025 at 06:33 AM
🌸ठाकुर श्री बाँकेबिहारी जी महाराज की असीम अनुकंपा से, भव्य एवं पावन फूल बंगला सेवा महोत्सव दिनांक 01 जून से 11 जून 2025 तक होगा यह महोत्सव श्री बिहारी जी की मधुर लीलाओं का जीवंत चित्रण है, जहाँ प्रतिदिन ठाकुर जी को नवीन पुष्पों की माला, गजरे और रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित कर विशेष शृंगार किया जाता है। सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण फूलों की सुगंध और भक्ति की उमंग से गूंज उठता है। दूर-दूर से पधारने वाले भक्तगण ठाकुर जी के दिव्य दर्शन कर कृतार्थ होते हैं और अपनी भक्ति भावना से सेवा का पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं। यह महोत्सव आत्मा को प्रेम, भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत करने का अनुपम अवसर है।🌸 🪷मंदिर मुख्य सेवाधिकारी श्री करन कृष्ण गोस्वामी जी महाराज समस्त भक्तों को सादर आमंत्रित करते हैं कि वे अपने परिवार सहित इस अलौकिक सेवा पर्व में सम्मिलित होकर ठाकुर जी की कृपा का पात्र बनें। आइए, इस महोत्सव में भाग लेकर अपने जीवन को धन्य करें, श्री बिहारी जी की सेवा में समर्पित हों और पुष्पों से सजे उस दिव्य दर्शन का लाभ उठाएं जो केवल वृंदावन में ही संभव है।🪷
🙏 ❤️ 🌹 🙇‍♂ 🪷 ❣️ 😂 😡 104

Comments