
संविदा 2022/RLSDC न्यूज़ राजस्थान
8.6K subscribers
About संविदा 2022/RLSDC न्यूज़ राजस्थान
★ Contractual Rules_2022/RLSDC/REXCO ठेका कार्मिक/ अटल सेवा प्रेरक भर्ती 2025 में लगे दो लाख से ज्यादा संविदा, ठेका व युवा कार्मिक सदस्य राजस्थान★ https://whatsapp.com/channel/0029VaAPwpTBadmfa0yxrD0T राजस्थान के संविदा रूल्स 2022 के कार्मिक / RLSDC / REXCO बोर्ड के ठेका कार्मिक न्यूज़ नेटवर्क राजस्थान
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*किरोड़ी लाल जी मीणा ने नियमित प्रक्रिया शुरू करने को लेकर चिकित्सा विभाग मंत्रीजी को लिखा पत्र।*


*शिक्षा विभाग के तमाम संविदा कार्मिक (सहायक शिक्षक, शिक्षा सहायक, कनिष्ठ शिक्षक, विद्यालय सहायक, पाठशाला सहायक, पंचायत शिक्षक) अगर आप नियमित की राह को सही व परिणाम की दिशा में ले जाना चाहते है तो, आप 30,000 संविदा कार्मिक शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स संघ के पदाधिकारियों पर विश्वास रखकर एवं आज तक की हरेक खबर पर सटीक अपडेट्स लेने के लिए पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी नेताओं पर भरोसा रखें, नियमितीकरण जरूर होगा, आवश्यकता होगी तो आंदोलन भी होगा, परन्तु वर्तमान परिदृश्य अनुसार कार्य सुगमता व सटीकता से चल रहा है* *धन्यवाद। इस मैसेज को शेयर करें*

*दो पेज आदेश का सटीक विश्लेषण (पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी व ग्राम पंचायत सहायक)*


*नियमितीकरण प्रक्रिया के मामलों में नरेगा विभाग निकला आगे,* *नियमित के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करने वाला प्रथम विभाग बना, अब इस कमेटी के गठन का इंतजार शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग के संविदा कार्मिक कर रहे है इंतजार*


https://x.com/SanvidaRJ/status/1927713865158054132?t=0xGCD6351B0CNo6YgLPDtQ&s=19 *डिप्टी सीएम श्रीमती दिया कुमारी जी व शिक्षामंत्री श्री मदन दिलावर जी इस मामले पर संज्ञान लें-* *विभाग में कार्यरत संविदा विद्यालय सहायक कर्मी के लिए शिक्षा विभाग की अन्य डिग्रियां लाइब्रेरी,बीपीएड,कम्प्यूटर डिग्री को जोड़कर नियमित पदनाम सृजित करते हुए इन प्रशैक्षणिक डिग्रियों का सम्मान करें*


भवानी सिंह जी कालवी व खम्माराम चौधरी (शिक्षाकर्मी-पैराटीचर्स संघ) के नेतृत्व में माननीया उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जी से की मुलाकात। शिक्षा विभाग संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर चर्चा हुई।


सभी साथियों को नमस्कार साथियों आप सबको विदित है की प्रदेश कार्यकारिणी लगातार उपमुख्यमंत्री महोदया दिया कुमार जी से से टेबल वार्ता करने के लिए प्रयास कर रही थी आखिर में प्रयास सफल हुआ आज दिनांक 29 /5/ 2025 को श्रीमान भवानी सिंह जी कालवी साहब के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी की उपमुख्यमंत्री महोदया के साथ में टेबल वार्ता हुई और बहुत सफल भगवान ने शाह तो हम सभी का नियमितीकरण अति शीघ्र होने जा रहा है उसके बाद में साहब के नेतृत्व में वित्त सचिव अखिल अरोड़ा साहब से वार्ता हुई अखिल अरोड़ा साहब ने विश्वास दिलाया कि अगले दो-तीन दिन में आपका काम हो जाएगा यानी फाइल वित्त विभाग से निकल जाएगी वार्ता में शामिल प्रतिनिधिमंडल संयुक्त समिति के प्रदेश अध्यक्ष खमाराम चौधरी में महामंत्री हनुमान सिंह राजपुरोहित पाटौदी सचिव महेंद्र सिंह जी नागौर संयोजक इंसाफ खान पठान सिवाना सदस्य उमेदाराम जाखड़ सत्यनारायण जी शर्मा दोसा महेंद्र सिंह जी डीडवाना सरवन सिंह जी कुचामन सिटी हनुमान जी गुर्जर आदि मौजूद है तो साथियों आप सभी इस प्रदेश कार्यकारिणी पर पूरा भरोसा रखें विश्वास रखें हम तन मन से लगे हुए हैं जितना जल्दी हो सकेगा उतना जल्दी नियमित करवाने की कोशिश करेंगे क्योंकि जून महीने में हमारे कई बड़े भाई सेवानिवृत हो रहे हैं इसलिए हम उसे प्रयास में लगे हुए हैं सबका भला हो जाए धन्यवाद जय संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर राजस्थान

स्टाफिंग पैटर्न ग्रीष्मकालीन अवकाश में पूरा करने के निर्देश प्रारम्भिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिकों (शिक्षा सहायक, पाठशाला सहायक, विद्यालय सहायक, सहायक शिक्षक, कनिष्ठ शिक्षक, पंचायत शिक्षक ) के नियमितिकरण हेतु नियमित पद सृजन एवं सेवा नियमों में संशोधन हेतु की जा रही कार्यवाही का निरन्तर फोलोअप किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
