
संविदा 2022/RLSDC न्यूज़ राजस्थान
May 29, 2025 at 12:30 PM
सभी साथियों को नमस्कार साथियों आप सबको विदित है की प्रदेश कार्यकारिणी लगातार उपमुख्यमंत्री महोदया दिया कुमार जी से से टेबल वार्ता करने के लिए प्रयास कर रही थी आखिर में प्रयास सफल हुआ आज दिनांक 29 /5/ 2025 को श्रीमान भवानी सिंह जी कालवी साहब के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी की उपमुख्यमंत्री महोदया के साथ में टेबल वार्ता हुई और बहुत सफल भगवान ने शाह तो हम सभी का नियमितीकरण अति शीघ्र होने जा रहा है उसके बाद में साहब के नेतृत्व में वित्त सचिव अखिल अरोड़ा साहब से वार्ता हुई अखिल अरोड़ा साहब ने विश्वास दिलाया कि अगले दो-तीन दिन में आपका काम हो जाएगा यानी फाइल वित्त विभाग से निकल जाएगी वार्ता में शामिल प्रतिनिधिमंडल संयुक्त समिति के प्रदेश अध्यक्ष खमाराम चौधरी में महामंत्री हनुमान सिंह राजपुरोहित पाटौदी सचिव महेंद्र सिंह जी नागौर संयोजक इंसाफ खान पठान सिवाना सदस्य उमेदाराम जाखड़ सत्यनारायण जी शर्मा दोसा महेंद्र सिंह जी डीडवाना सरवन सिंह जी कुचामन सिटी हनुमान जी गुर्जर आदि मौजूद है तो साथियों आप सभी इस प्रदेश कार्यकारिणी पर पूरा भरोसा रखें विश्वास रखें हम तन मन से लगे हुए हैं जितना जल्दी हो सकेगा उतना जल्दी नियमित करवाने की कोशिश करेंगे क्योंकि जून महीने में हमारे कई बड़े भाई सेवानिवृत हो रहे हैं इसलिए हम उसे प्रयास में लगे हुए हैं सबका भला हो जाए धन्यवाद जय संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर राजस्थान
👍
🙏
❤️
❤
❌
🤹
35