ALL INFORMATION (College) TDC [@K_V_Aman]
4.4K subscribers
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
*एक दिल से लिखा संदेश* "इसे जरूर पढ़ें।" मैं @K_V_Aman, पिछले कई महीनों से इस चैनल और ग्रुप के ज़रिए आप सभी तक सही जानकारी, अपडेट्स और गाइडेंस पहुंचाने की पूरी कोशिश करता रहा। हर दिन 2 से 4 घंटे सिर्फ इस उम्मीद में देता रहा कि किसी को कोई परेशानी ना हो, कोई पीछे ना छूटे। आज जब मुझे सिर्फ 2 मिनट की ज़रूरत थी — एक छोटे से Google Form के ज़रिए — तो 4.3k+ लोगों में से सिर्फ 4% ने जवाब दिया। ना पैसा मांगा था, ना कोई एहसान — बस एक रिसर्च प्रोजेक्ट में आपकी भागीदारी। सच कहूं तो बहुत तकलीफ हुई। जिस समय को मैं सबके लिए बाँटता रहा, आज वो मेरे लिए किसी के पास नहीं था। अब मुझे लगता है कि शायद थोड़ा समय खुद के लिए भी निकालना चाहिए। इसलिए मैं फिलहाल इस ग्रुप और चैनल से अपनी एक्टिविटी सीमित कर रहा हूँ। जो 2 मिनट नहीं दे सकते, उनसे घंटों की उम्मीद करना अब बेकार है। जिन कुछ लोगों ने फॉर्म भरा — आप सभी का दिल से धन्यवाद। आपने साबित किया कि रिश्ते सिर्फ बातें नहीं, साथ निभाने से बनते हैं। बाकी सबके लिए बस एक बात — अगर किसी का साथ नहीं दे सकते, तो कम से कम उसे नज़रअंदाज़ भी मत कीजिए। https://forms.gle/MFQzKRbTZUGoKtdHA – @K_V_Aman
*जय हिंद दोस्तों!* *प्रवेश ले रहे हैं नए छात्रों के लिए आवश्यक सूचना* 👉🏻 विश्वविद्यालय या विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले छात्रों को विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है; तत्पश्चात प्रवेश संभव हो पाएगा! अन्यथा आप सभी का प्रवेश विश्वविद्यालय या विश्वविद्यालय से संबंधित किसी भी महाविद्यालय में नहीं हो पाएगा। इसकी पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है। 👉🏻 🔗 https://jncuadm.samarth.edu.in 👉🏻 विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 31मई तक निर्धारित की गई थी, एवं विलंब शुल्क (₹100) के साथ अभी *8 जून 2025* तक फॉर्म का आवेदन किया जा सकता है। एवम् *इससे पहले कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो आप आवेदन कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कराएं।* ।।धन्यवाद।। @K_V_Aman
जय हिंद दोस्तों! विषय: TD College में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए सूचना|- आप सभी को सूचित किया जाता है कि TD College में प्रवेश लेने हेतु अंतिम तिथि 05जून 2025, अतः महाविद्यालय के संचालित वेबसाइट से शीघ्र ही आवेदन करने के लिए (जो आपको संपर्क के हो उन्हें) सूचित करें। M.Com और Agriculture जैसे कोर्सों में प्रवेश के लिए JNCU की वेबसाइट पर से भरना होगा, एवं उसमें प्राथमिकता के अनुसार चयन किया जायेगा। Form भरने की अंतिम तिथि: June-05-2025( मात्र 10 दिन शेष बचे है) इससे पहले अपना फॉर्म जरूर भर लें। जरूरी निर्देश: फॉर्म भरने के लिए Samarth Portal पर पहले रजिस्ट्रेशन करें, जिससे आपको JNCURN Number मिलेगा। *ध्यान दें:* BGC Course का चयन ना करें — यह Beautician से जुड़ा कोर्स है। सीट सीमित हैं, जल्दी करें और अपनी सीट सुनिश्चित करें। *Note:* यदि कुल आवेदन 1.5 गुना से अधिक होते हैं, तो Entrance Exam लिया जाएगा, जिसकी सूचना समय पर दी जाएगी। अन्यथा सीधे Counseling के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। किसी भी सहायता के लिए Direct Message (DM) करें। आपका शुभचिंतक मित्र @K_V_Aman
*जय हिंद दोस्तों!* मैं @K_V_Aman, एम.कॉम सेकेंड सेमेस्टर का छात्र, एक रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए सर्वे कर रहा हूँ। कृपया 2 मिनट निकालकर नीचे दिए गए Google फॉर्म को भरें। आपको सिर्फ़ 2 मिनट लगेंगे, लेकिन आपके जवाब मेरे लिए काफ़ी मायने रखेंगे। हम सब पढ़ाई के सफर में एक-दूसरे के साथ हैं — आज आपकी छोटी सी भागीदारी, मेरे इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में एक मजबूत कदम होगी। फॉर्म लिंक: [https://forms.gle/MFQzKRbTZUGoKtdHA] आपका समय और सहयोग हमेशा की तरह अनमोल है। ।।धन्यवाद।।
*जय हिंद दोस्तों* छात्रवृत्ति के लिए काफी इधर उधर भटकने के बाद यदि आपके सारे दस्तावेज और उसमें दी गई जानकारी सही है, तो उन सभी छात्र|छात्राओं को बधाई देता हु; क्योंकि छात्रवृत्ति आना शुरू हो गया है। शुभकामनाएं @K_V_Aman
"यूनिवर्सिटी में हुई आज वार्ता के अनुसार ,, संभवतः बीटीसी के साइट 2 दिन के बाद खुलने के पश्चात छात्रवृत्ति फार्म को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशाशन ने भी डीएम सीडीओ को पत्र के माध्यम से सूचित किया है।" *अर्थात्* संभवतः एक सप्ताह के अंदर यदि किसी का छात्रवृत्ति आवेदन किसी कारणवश Pending था उनका सही हो जाएगा। "इसका श्रेय नंदन भईया जी को जाता है।" ।।धन्यवाद।। @K_V_Aman
*Smartphone/Tablet वितरण के लिए सूचना-* छात्र|छात्राओं को सूचित किया जाता है कि Smartphone/Tablet वितरण को लेकर किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। ✅ जिन छात्रों को स्मार्टफोन/टैबलेट मिलना होगा, उन्हें कॉलेज की तरफ से सीधे कॉल या मैसेज के जरिए सूचना दी जाएगी या फिर एक लिस्ट जारी कर दी जाएगी। अगर आपका नाम लिस्ट में होगा, तो आप कॉलेज जाकर अपना डिवाइस प्राप्त कर सकते हैं। ✅ कॉलेज के पास सभी छात्रों का डेटा पहले से सेव है, बस इसे अपलोड करना बाकी है, और ये काम महाविद्यालय के तरफ से होगा। ❗महत्वपूर्ण जानकारी: इस प्रक्रिया में छात्रों को कोई फॉर्म भरने या आवेदन करने की जरूरत नहीं है। सारा कार्य कॉलेज की ओर से किया जाएगा। इसलिए बिना किसी टेंशन के इंतजार करें, कोई भी अपडेट मिलने पर आपको खुद कॉलेज से जानकारी मिल जाएगी। आपका शुभचिंतक @K_V_Aman ।।धन्यवाद।।
*GOOD NEWS* Tablet distribution ke liye list ki demand ho gaya university se, ab COLLEGE se list taiyar hoga fir distribution hoga.
*जय हिंद दोस्तों* आज फिर से स्नातकोत्तर से कुछ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित हुआ है *नोट-: बाकी के कोर्स की भी रिजल्ट जल्दी ही घोषित की जाएगी* सत्र 2024-25 की परीक्षा परिणाम नीचे दिए लिंक से देख सकते है:👇🏻👇🏻👇🏻 https://jncu.in/StuRoll_JNCU_2425.aspx ।।आपके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।। @K_V_Aman
*जय हिंद दोस्तों* 📢 महत्वपूर्ण सूचना – UFM छात्रों के लिए 📢 जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा जारी सूचना के अनुसार, हाल ही में हुई सेमेस्टर परीक्षाओं में अनुचित साधन प्रयोग (UFM) में निरुद्ध छात्रों की सूची प्रकाशित की गई है। जिन छात्रों के नाम इस सूची में शामिल हैं, वे अपने पक्ष को प्रस्तुत कर सकते हैं। 🔹 अंतिम तिथि: 2 मार्च, 2025 🔹 आवश्यकता: स्व-अभ्यर्थना (Self Representation) के लिए उचित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। 📌 महत्वपूर्ण: यदि निर्धारित तिथि तक कोई छात्र/छात्रा अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं करता है, तो उसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। 📜 पूरी सूची (PDF) ग्रुप में साझा की गई है। कृपया अपने नाम, रोल नंबर और संस्थान की जानकारी जांचें और आवश्यक कार्रवाई समय से पूरी करें। ⏳ समय सीमा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द आवश्यक दस्तावेज जमा करें। *अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय पर संपर्क करें।* आपका शुभचिंतक @K_V_Aman