ALL INFORMATION (College) TDC [@K_V_Aman]
ALL INFORMATION (College) TDC [@K_V_Aman]
March 1, 2025 at 06:53 AM
*Smartphone/Tablet वितरण के लिए सूचना-* छात्र|छात्राओं को सूचित किया जाता है कि Smartphone/Tablet वितरण को लेकर किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। ✅ जिन छात्रों को स्मार्टफोन/टैबलेट मिलना होगा, उन्हें कॉलेज की तरफ से सीधे कॉल या मैसेज के जरिए सूचना दी जाएगी या फिर एक लिस्ट जारी कर दी जाएगी। अगर आपका नाम लिस्ट में होगा, तो आप कॉलेज जाकर अपना डिवाइस प्राप्त कर सकते हैं। ✅ कॉलेज के पास सभी छात्रों का डेटा पहले से सेव है, बस इसे अपलोड करना बाकी है, और ये काम महाविद्यालय के तरफ से होगा। ❗महत्वपूर्ण जानकारी: इस प्रक्रिया में छात्रों को कोई फॉर्म भरने या आवेदन करने की जरूरत नहीं है। सारा कार्य कॉलेज की ओर से किया जाएगा। इसलिए बिना किसी टेंशन के इंतजार करें, कोई भी अपडेट मिलने पर आपको खुद कॉलेज से जानकारी मिल जाएगी। आपका शुभचिंतक @K_V_Aman ।।धन्यवाद।।
👍 ❤️ 🙏 23

Comments