
THE KHAN SIR - STUDY
14.6K subscribers
About THE KHAN SIR - STUDY
यह चैनल - सभी परीक्षाओं के लिए है UPSC, SSC, PCS, CTET, POLICE, ARMY, RAILWAY, IBPS और राज्य परीक्षाएँ इस चैनल पर सब कुछ FREE है और इसमे आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

. *जय श्री राम* *शुक्रवार, 30 मई 2025 के मुख्य सामाचार* 🔸US कोर्ट का ट्रंप को झटकाः भारत-पाक जंग टालने का दावा ठुकराया, जमकर लगाई फटकार 🔸मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया विदेशी तस्कर, पेट से निकली 8.6 करोड़ की कोकीन 🔸पाकिस्तान में 90 दिन रहा, ISI से जासूसी की ट्रेनिंग ली: दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से कासिम को पकड़ा 🔸पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा: पाक सेना प्रमुख मुनीर 🔸अब बंद होंगी धमाकों की आवाज! इजरायल और हमास ने किया 60 दिन के युद्धविराम पर समझौता 🔸कभी नहीं हुआ व्यापार का जिक्र, ट्रंप के टैरिफ दावों को भारत ने फिर किया खारिज 🔸ऑपरेशन शील्ड: पंजाब के सभी जिलों में 31 मई को होगी मॉक ड्रिल, Operation Sindoor के बाद सरकार ने अब लिया यह फैसला 🔸मस्क ने छोड़ा ट्रंप प्रशासन का साथ, 130 दिनों के कार्यकाल के पांच बड़े विवाद के बाद पद से इस्तीफा 🔸कांग्रेस नेता के पूर्व-PA को जासूसी के शक में पकड़ा:सरकारी कर्मचारी विभाग को बिना बताए गया था पाकिस्तान, बीजेपी ने डोटासरा से मांगा जवाब 🔸बलूच लड़ाके कमल बलोच से भास्कर की एक्सक्लूसिव बातचीत:कहा-अमेरिका के टुकड़ों पर पल रहे पाकिस्तान का सफाया जरूरी, भारत करे हमारी मदद 🔸Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास से राजभवन पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल ने किया स्वागत 🔸Saifullah Kasuri: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी पाक में हुई रैली में नजर आया, भारत और हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर 🔸दिल्ली: पिछले छह महीनों में बिना दस्तावेज़ वाले 700 से अधिक बांग्लादेशी प्रवासियों को वापस भेजा गया 🔸बंगाल के युवाओं को अनिश्चितता, अंधकार की ओर धकेल रही है तृणमूल सरकार: मोदी 🔸राहुल ने गोलाबारी प्रभावित इलाकों में पुनर्वास पैकेज को लेकर लिखा मोदी को पत्र 🔸भारत में बनी 28-90 एनएम की सेमीकंडक्टर चिप इस साल बाजार में आएगी : अश्विनी वैष्णव 🔸मोटापे पर अब एक्शन में एफएसएसएआई : राज्यों को खाने में तेल और चीनी की खपत को दस फीसदी घटाने के आदेश 🔸40 हजार की आबादी में से 80 फीसदी गांव छोड़ भाग गए, सिपाही की मौत के बाद गाजियाबाद में पसरा है खौफ 🔹RCB का 'ब्लॉकबस्टर' शो, 9 साल बाद फाइनल में एंट्री; क्वालीफायर-1 में पंजाब को 8 विकेट से रौंदा https://whatsapp.com/channel/0029Vac06QAGehEWhKNjTq3D *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो🙏

3️⃣0️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ *♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️* *!! जोकर की सीख !!* ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक बार एक जोकर सर्कस में लोगों को एक चुटकुला सुना रहा था। चुटकुला सुनकर लोग खूब जोर-जोर से हंसने लगे। कुछ देर बाद जोकर ने वही चुटकुला दुबारा सुनाया। अबकी बार कम लोग हंसे। थोडा और समय बीतने के बाद तीसरी बार भी जोकर ने वही चुटकुला सुनाना शुरू किया। पर इससे पहले कि वो अपनी बात ख़त्म करता बीच में ही एक दर्शक बोला, “अरे ! कितनी बार एक ही चुटकुला सुनाओगे… कुछ और सुनाओ अब इस पर हंसी नहीं आती।” जोकर थोड़ा गंभीर होते हुए बोला, “धन्यवाद भाई साहब, यही तो मैं भी कहना चाहता हूँ… जब ख़ुशी के एक कारण की वजह से आप लोग बार-बार खुश नहीं हो सकते तो दुःख के एक कारण से बार-बार दुःखी क्यों होते हो, भाइयों हमारे जीवन में अधिक दुःख और कम ख़ुशी का यही कारण है… हम ख़ुशी को आसानी से छोड़ देते हैं पर दुःख को पकड़ कर बैठे रहते हैं।” *शिक्षा:-* मित्रों, जीवन में सुख-दुःख का आना-जाना लगा रहता है। पर जिस तरह एक ही खुशी को हम बार-बार नहीं महसूस करना चाहते उसी तरह हमें एक ही दु:ख से बार-बार दुःखी नहीं महसूस करना चाहिए। जीवन में सफलता तभी मिलती है जब हम दु:खों को भूलकर आगे बढने का प्रयत्न करते हैं। https://whatsapp.com/channel/0029Vac06QAGehEWhKNjTq3D *सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।* *जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

3️⃣1️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ *♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️* *!! जीवन का संघर्ष !!* ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ एक बार एक व्यक्ति को अपने उद्यान में टहलते हुए किसी टहनी से लटकता हुआ एक तितली का कोकून दिखाई पड़ा. अब प्रतिदिन वो व्यक्ति उसे देखने लगा और एक दिन उसने ध्यान किया कि उस कोकून में एक छोटा सा छेद बन गया है. उस दिन वो वहीं बैठ गया और घंटों उसे देखता रहा. उसने देखा की तितली उस खोल से बाहर निकलने की बहुत कोशिश कर रही है, पर बहुत देर तक प्रयास करने के बाद भी वो उस छेद से नहीं निकल पायी और फिर वो बिलकुल शांत हो गयी मानो उसने हार मान ली हो. इसलिए उस व्यक्ति ने निश्चय किया कि वो उस तितली की मदद करेगा. उसने एक कैंची उठायी और कोकून की उस छेद को इतना बड़ा कर दिया की वो तितली आसानी से बाहर निकल सके. और यही हुआ, तितली बिना किसी और संघर्ष के आसानी से बाहर निकल आई, पर उसका शरीर सूजा हुआ था और पंख सूखे हुए थे. वो व्यक्ति तितली को ये सोच कर देखता रहा कि वो किसी भी वक़्त अपने पंख फैला कर उड़ने लगेगी, पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसके उलट बेचारी तितली कभी उड़ ही नहीं पाई और उसे अपनी बाकी की ज़िन्दगी इधर-उधर घिसटते हुए बीतानी पड़ी. वो व्यक्ति अपनी दया और जल्दबाजी में ये नहीं समझ पाया की दरअसल कोकून से निकलने की प्रक्रिया को प्रकृति ने इतना कठिन इसलिए बनाया है ताकि ऐसा करने से तितली के शरीर में मौजूद तरल उसके पंखों में पहुंच सके और वो छेद से बाहर निकलते ही उड़ सके. *शिक्षा:-* वास्तव में कभी-कभी हमारे जीवन में संघर्ष ही वो चीज होती है, जिसकी हमें सचमुच आवश्यकता होती है. यदि हम बिना किसी प्रयत्न के सब कुछ पाने लगे, तो हम भी एक अपंग के सामान हो जायेंगे. बिना परिश्रम और संघर्ष के हम कभी उतने मजबूत नहीं बन सकते, जितना हमारी क्षमता है. इसलिए जीवन में आने वाले कठिन पलों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखिये, वो आपको कुछ ऐसा सीखा जायेंगें, जिससे आप अपनी ज़िन्दगी की उड़ान को सफल बना पायेंगे..!! https://whatsapp.com/channel/0029Vac06QAGehEWhKNjTq3D *सदैव प्रसन्न रहिये।* *जो प्राप्त है, वो पर्याप्त है।* *जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

. *इस टेस्ट मे जो छात्रः 90% लेकर आयेंगे उनकी सरकारी नौकरी पक्की* . *टेस्ट शुरू हो गया है - अपने टेस्ट स्कोर का स्क्रीनशॉट 9456300171 पर WhatsApp मे भेजो* 👇👇👇👇 *https://thekhansir.com/hindi-test-3/* *https://thekhansir.com/hindi-test-3/* 👆👆👆👆 *टेस्ट कैसे देना है वीडियो लिंक नीचे दिया है* https://bit.ly/टेस्ट-देना-यहाँ-सीखिए .

. *जय श्री राम* *महाराणा प्रताप जयंती की आप सभी को बधाई..* *गुरुवार, 29 मई 2025 के मुख्य सामाचार* 🔸पंजाब, राजस्थान और गुजरात के बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाली मॉक ड्रिल भी स्थगित, बाद में घोषित होंगी नई तारीख 🔸OMG: राजस्थान में इतना तेज अंधड़! टोल नाके का पूरा का पूरा टीनशेड उड़ा गया, खौफनाक मंजर Video में कैद 🔸S-400 के शानदार प्रदर्शन से गदगद भारत, रूस से और अधिक यूनिट की करेगा खरीद, राजदूत ने की पुष्टि 🔸एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर, हत्या और मकोका जैसे मामलों में था फरार 🔸शशि थरूर पर भड़के उदित राज, 'वो मोदीनामा पढ़ रहे, कांग्रेस के सुनहरे इतिहास को रौंदना चाहते हैं' 🔸मारा गया हमास का गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार, हॉस्पिटल के नीचे छिपा तब भी नहीं बची जान 🔸All Party Delegation: पाकिस्तान को आईना दिखा रहा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, औवैसी बोले- 26/11 के मुख्य अपराधी अभी भी बेखौफ 🔸'विदेशी छात्रों पर हार्वर्ड तय करे 15% की सीमा', ट्रंप ने फिर साधा यूनिवर्सिटी पर निशाना; बोले- लिस्ट दिखानी पड़ेगी 🔸Indore News: शिलांग हनीमून पर गया कपल अचानक हुआ गायब, अनहोनी की आशंका; परिवार ने सरकार से लगाई गुहार 🔸एक अधिकारी तीनों सेनाओं के जवानों पर एक्शन ले सकेगा: देश में इंटर सर्विस ऑर्गनाइजेशन नियम लागू, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया 🔸किसानों को मिलेगी अब फसलों की ज्यादा कीमत: धान समेत 14 फसलों की MSP में बढ़ोतरी, किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज में मिलेगा लोन 🔸राष्ट्रपति शासन वाले मणिपुर में नई सरकार बनाने की तैयारी: गवर्नर के पास पहुंचे 10 विधायक, 8 BJP के; 44 MLA के समर्थन का दावा 🔸देश में कोरोना से 13 मौतें; 1251 एक्टिव केस:UP के व्यक्ति की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत; केरल-महाराष्ट्र में 755 मामले 🔸COVID-19 के डेल्टा वैरिएंट से हो रहे साइलेंट हार्ट अटैक, आईआईटी इंदौर के रिसर्च में आया सामने 🔸आंध्र प्रदेश में 3653.10 करोड़ के 108.134 किमी लंबे 4-लेन बाडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी : कैबिनेट 🔸टैरिफ जरूरी, वरना टूट सकता है भारत-पाक सीजफायर; ट्रंप सरकार का कोर्ट में दावा 🔸पीएम मोदी की क्षमता पर दुनिया में किसी को शक नहीं... रूस ने खुलकर की तारीफ 🔸“नवाज शरीफ पटाखा भी नहीं फोड़ सकते थे”, पाक परमाणु वैज्ञानिक ने खोली पोल 🔹PBKS vs RCB Match Preview: आज पंजाब किंग्स पहुंचेगी फाइनल में या क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मारेगा बाजी? https://whatsapp.com/channel/0029Vac06QAGehEWhKNjTq3D *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो🙏

. *जो लोग आज ग्रुप मे उपस्थित है अपनी हाजिरी लगाओ नीचे लिंक दिया है* *नीचे दिए लिंक से अपनी हाजिरी लगाएं* 👇👇 *https://thekhansir.com/online-attendance/* *https://thekhansir.com/online-attendance/* 👆👆 ___________________________ *हाजिरी कैसे लगानी है वीडियो का लिंक नीचे दिया है* https://bit.ly/अपनी-हाजिरी-कैसे-लगाएं

. *इस टेस्ट मे जो छात्रः 90% लेकर आयेंगे उनकी सरकारी नौकरी पक्की* . *टेस्ट शुरू हो गया है - अपने टेस्ट स्कोर का स्क्रीनशॉट 9456300171 पर WhatsApp मे भेजो* 👇👇👇👇 *https://thekhansir.com/upsc-history-test-3/* *https://thekhansir.com/upsc-history-test-3/* 👆👆👆👆 *टेस्ट कैसे देना है वीडियो लिंक नीचे दिया है* https://bit.ly/टेस्ट-देना-यहाँ-सीखिए .

. *जय श्री राम* *शनिवार, 31 मई 2025 के मुख्य सामाचार* 🔸तुर्की एयरलाइंस के साथ विमान लीज समझौता खत्म करो, इंडिगो को सरकार का निर्देश 🔸पहलगाम हमले के बाद अलग-थलग पड़ा पाक, अब तालिबान संग रिश्ते सुधारने का ऐलान 🔸बलूचिस्तान के सुराब शहर पर बलोच आर्मी का कब्जा! BLA ने किया दावा, पुलिस स्टेशन को लगाई आग 🔸डील कराना कुछ देशों के लिए फैशन, जयशंकर ने ट्रंप को समझाई भारत की विदेश नीति 🔸US-Iran Tension: सऊदी अरब की ईरान को सलाह... अमेरिका से परमाणु समझौता करो; ट्रंप ने एक बार फिर दी धमकी 🔸जस्टिस वर्मा और उनके परिवार के सक्रिय नियंत्रण में था स्टोर रूम, जांच समिति ने सबूत के साथ लगाए आरोप 🔸'हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका', राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक के बीच सीजफायर का क्रेडिट 🔸महंगाई से राहत पर बड़ा फैसला: खाद्य तेल की कीमत बढ़ने से रोकेगी सरकार; कच्चे तेल पर आयात शुल्क 10 फीसदी घटा; 🔸अंकिता भंडारी हत्या मामला: दोषियों को उम्र क़ैद, मां-बाप बोले, 'अधूरा न्याय मिला' 🔸ऑर्मी चीफ जम्मू-कश्मीर में फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे: ऑपरेशन सिंदूर में जवानों को बधाई दी, LoC पर सिक्योरिटी का जायजा भी लिया 🔸NDA से लड़कियों का पहला बैच पास:148वीं पासिंग आउट परेड में 17 लड़कियां; हरसिमरन के पिता हवलदार, इशिता परिवार की पहली मिलिट्रीपर्सन 🔸हरियाणा CM का घर और दफ्तर उड़ाने की धमकी: फिदायीन हमले की मेल आई, सचिवालय भी खाली कराया, सिक्योरिटी बढ़ाई 🔸ओडिशा में ED के डिप्टी डायरेक्टर रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार, 14 दिन की ज्यूडिशिअल कस्टडी में भेजे गए 🔸भरतपुर का युवक पाकिस्तानी जासूस, ISI से ट्रेनिंग भी ली:सेना से जुड़ी जानकारियां भेज रहा था, आरोपी के भाई की भी तलाश 🔸BSF ने दिया पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका, बोले अमित शाह- तबाह कर दिया 118 से ज्यादा चौकियां 🔸‘आर्टिकल 370 खत्म करना सही, कश्मीर की बड़ी समस्या हल हुई’… इंडोनेशिया में बोले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद 🔸Odisha: रेड करने पहुंची टीम तो सरकारी इंजीनियर फेंकने लगे नोट, घर से दो करोड़ कैश बरामद 🔸जाति जनगणना से पहले कास्ट लिस्ट बनेगी:सभी पार्टियों से सहमति लेगी सरकार; SC-ST गिनती में हैं, लेकिन OBC जातियों पर असमंजस 🔹MI vs GT, IPL 2025 Eliminator: गुजरात का सफर समाप्त, मुंबई ने 20 रन से जीत दर्ज कर क्वालीफायर -2 में बनाई जगह https://whatsapp.com/channel/0029Vac06QAGehEWhKNjTq3D *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो🙏

. *जो इस टेस्ट मे 70% लाएगा वो एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा 😁😁* *टेस्ट शुरू हो गया है - अपने टेस्ट स्कोर का स्क्रीनशॉट 9456300171 पर WhatsApp मे भेजो* 👇👇👇👇 *https://thekhansir.com/upsc-polity-test/* *https://thekhansir.com/upsc-polity-test/* 👆👆👆👆 *टेस्ट कैसे देना है वीडियो लिंक नीचे दिया है* https://bit.ly/टेस्ट-देना-यहाँ-सीखिए .

2️⃣9️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ *♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️* *!! व्यवस्था !!* ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ जंगल में शेर ने एक फैक्ट्री डाली... उसमें एकमात्र काम करने वाली चींटियाँ थी जो समय से आती जाती थीं और फैक्ट्री का सारा काम करती थी। शेर का व्यसाय बहुत ही व्यवस्थित ढंग से चल रहा था। एक दिन शेर ने सोचा कि ये चींटियां इतना सुंदर काम कर रही है, अगर इसको किसी विशेषज्ञ के निगरानी में रख दूँ तो और बेहतर काम कर सकती है। ये ख्याल मन में आते ही शेर ने एक मधुमक्खी को मैनेजर नियुक्त कर दिया। मधुमक्खी को कार्य का बहुत अनुभव था और वह रिपोर्ट्स लिखने में भी बहुत होशियार थी। मधुमक्खी ने शेर से कहा कि सबसे पहले हमें चींटियों का काम करने का समय सारणी बनाना होगा। फिर उसके काम का सारा रिकार्ड अच्छी तरह रखने के लिए मुझे एक अलग से सेक्रेटरी चाहिए होगा। शेर ने खरगोश को सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त कर दिया। शेर को मधुमक्खी का कार्य पसंद आया। उसने कहा कि चींटियों के अब तक पूरे हुए सारे कार्यों की रिपोर्ट दो और जो प्रगति हुई है उसको एक सुंदर ग्राफ बनाकर निर्देशित करो। मधुमक्खी ने कहा ठीक है, मगर मुझे इसके लिए कंप्यूटर, लेज़र प्रिंटर और प्रोजेक्टर चाहिए होगा। इस सबके लिए शेर ने एक कंप्यूटर डिपार्टमेंट बना दिया और बिल्ली को वहां का सर्वेसर्वा नियुक्त कर दिया। अब चींटी अपना काम करने के बजाय सिर्फ कागज़ी रिपोर्ट बनाने में ध्यान देने लगी, जिससे उसका काम पिछड़ता गया और अंततः प्रोडक्शन कम हो गया। शेर ने सोचा कि कंपनी में एक तकनीकी विशेषज्ञ रखा जाय जो मधुमक्खी की सलाहों पर अपनी राय दे सके। ऐसा सोंचकर उसने बंदर को तकनीकी विशेषज्ञ नियुक्त कर दिया। अब चींटी को जो भी काम दिया जाता वह उसको पूरी सामर्थ्य से करने की कोशिश करती लेकिन अगर काम कभी पूरा नहीं होता तो वह विवश होकर उसको अपूर्ण छोड़कर घर चली जाती। शेर को लगातार नुकसान होने लगा तो वह बहुत बेचैन हो उठा। कोई उपाय न देख मजबूरी में उसने उल्लू को नुकसान का कारण पता लगाने के लिए नियुक्त कर दिया। तीन महीने बाद उल्लू ने शेर को अपनी विस्तृत व बेहद गोपनीय रिपोर्ट सौंप दी; जिसमें उसने बताया कि फैक्ट्री में काम करने वालों की संख्या ज्यादा है औऱ कंपनी के घाटे को कम करने के लिए कर्मचारियों को सस्पेंड, नोटिस, बर्खास्त करना होगा... *शिक्षा:-* अब आप गंभीरता से सोचिए; किसको सस्पेंड, नोटिस, बर्खास्त किया जाएगा..?? चींटियों को... क्योंकि वास्तव में वही एक मात्र वर्कर थी। "यही व्यवस्था इन्सान करता है।" *सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।* *जिसका मन मस्त है, उसके पास समस्त है।।* https://whatsapp.com/channel/0029Vac06QAGehEWhKNjTq3D ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️