THE KHAN SIR - STUDY
THE KHAN SIR - STUDY
May 29, 2025 at 12:28 AM
. *जय श्री राम* *महाराणा प्रताप जयंती की आप सभी को बधाई..* *गुरुवार, 29 मई 2025 के मुख्य सामाचार* 🔸पंजाब, राजस्थान और गुजरात के बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाली मॉक ड्रिल भी स्थगित, बाद में घोषित होंगी नई तारीख 🔸OMG: राजस्थान में इतना तेज अंधड़! टोल नाके का पूरा का पूरा टीनशेड उड़ा गया, खौफनाक मंजर Video में कैद 🔸S-400 के शानदार प्रदर्शन से गदगद भारत, रूस से और अधिक यूनिट की करेगा खरीद, राजदूत ने की पुष्टि 🔸एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर, हत्या और मकोका जैसे मामलों में था फरार 🔸शशि थरूर पर भड़के उदित राज, 'वो मोदीनामा पढ़ रहे, कांग्रेस के सुनहरे इतिहास को रौंदना चाहते हैं' 🔸मारा गया हमास का गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार, हॉस्पिटल के नीचे छिपा तब भी नहीं बची जान 🔸All Party Delegation: पाकिस्तान को आईना दिखा रहा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, औवैसी बोले- 26/11 के मुख्य अपराधी अभी भी बेखौफ 🔸'विदेशी छात्रों पर हार्वर्ड तय करे 15% की सीमा', ट्रंप ने फिर साधा यूनिवर्सिटी पर निशाना; बोले- लिस्ट दिखानी पड़ेगी 🔸Indore News: शिलांग हनीमून पर गया कपल अचानक हुआ गायब, अनहोनी की आशंका; परिवार ने सरकार से लगाई गुहार 🔸एक अधिकारी तीनों सेनाओं के जवानों पर एक्शन ले सकेगा: देश में इंटर सर्विस ऑर्गनाइजेशन नियम लागू, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया 🔸किसानों को मिलेगी अब फसलों की ज्यादा कीमत: धान समेत 14 फसलों की MSP में बढ़ोतरी, किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज में मिलेगा लोन 🔸राष्ट्रपति शासन वाले मणिपुर में नई सरकार बनाने की तैयारी: गवर्नर के पास पहुंचे 10 विधायक, 8 BJP के; 44 MLA के समर्थन का दावा 🔸देश में कोरोना से 13 मौतें; 1251 एक्टिव केस:UP के व्यक्ति की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत; केरल-महाराष्ट्र में 755 मामले 🔸COVID-19 के डेल्टा वैरिएंट से हो रहे साइलेंट हार्ट अटैक, आईआईटी इंदौर के रिसर्च में आया सामने 🔸आंध्र प्रदेश में 3653.10 करोड़ के 108.134 किमी लंबे 4-लेन बाडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी : कैबिनेट 🔸टैरिफ जरूरी, वरना टूट सकता है भारत-पाक सीजफायर; ट्रंप सरकार का कोर्ट में दावा 🔸पीएम मोदी की क्षमता पर दुन‍िया में क‍िसी को शक नहीं... रूस ने खुलकर की तारीफ 🔸“नवाज शरीफ पटाखा भी नहीं फोड़ सकते थे”, पाक परमाणु वैज्ञानिक ने खोली पोल 🔹PBKS vs RCB Match Preview: आज पंजाब किंग्स पहुंचेगी फाइनल में या क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मारेगा बाजी? https://whatsapp.com/channel/0029Vac06QAGehEWhKNjTq3D *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो🙏
👍 ❤️ 😮 🙏 13

Comments