UPSC CURRENT AFFAIRS Railway Banking SSC History Policy Science Geography Mock Test Khan Sir Upsc
30.6K subscribers
About UPSC CURRENT AFFAIRS Railway Banking SSC History Policy Science Geography Mock Test Khan Sir Upsc
*Cover all Study Material Topics:-* KGS, STATIC GK GS, History, Polity, Politics, geography, Economics, Computer, Science, Physics, Chemistry, Biology, Khan Sir, Drishti las Piyush Sir, Railway Group D rrb rrc NTPC alp, Banking, Gagan Pratap Sir, Nitu Neetu Singh, English Grammar Vocabulary Quiz, English Speaking Spoken, WhatsApp Channel Group, UPSC, SSC CGL, GS, Maths, Reasoning, interesting GK, McQs Questions, Topics wise, Static GK, Quiz Mock Test Free, Adda 247, SSC adda, MTS CGL Chsl cpo Stenographer, jobs, Naukri, Sarkari, Result, Update, Exams, Government Exams, Study Material Free, wifistudy Exampur, Utkarsh, aditya Ranjan Sir, Rakesh Yadav Sir, Current affairs Quiz, Notes PDF, Next Topper, Science Magnet, Neeraj Sir, Sk Jha, Akshay Awasthi, Ankit Avasthi, rojgar With Ankit Bhati Sir, Hrk2611, Vivek Sir, dhruv rathee, Abhishek Suman, Niraj Neeraj Sir, Rani Mam, Ashish Gautam Sir, Ashutosh Tripathi Sir, Shubham Srivastava Sir, Santosh Sir, Ravi Sir, Pankaj Sir, download, Telegram, Instagram, YouTube, The Hindu Vocabulary, Kumar Gaurav Sir, Up, Mp, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Haryana, Delhi Police, Bihar, Indian, Defence, Airforce Navy, Army, Hindi, Daily, Today, Careerwill, Motivational, Suvichar, Quotes, Class Notes, Disha, NCERT, Books, Lucent Books, Samanya Hindi Vyakaran, Rajasthan gk, Tricks, hindi grammar, Daily News, Newspaper, BPSC, BSSC, UGC NET CSIR NET IIT JAM RPSC RAS Cuet Adda Punjab Psc pcs profesor adda Himanshi Singh mam pedagogy ctet CDP Let's Learn Sachin academy Adhyan mantra platform Jpsc jssc Naiya paar education board exams notes JNU DU,UPSC IAS IPS State PCS UPSC Civil Services IAS IPS UPSC History UPSC Geography UPSC Polity UPSC Best UPSC Faculties aur Online Platforms: Dr. Vikas Divyakirti Sir, M. Puri Sir, Roman Saini Sir, Sudarshan Gurjar Sir, Sidharth Arora Sir, Atul Garg Sir, Tanu Jain, Avadh Ojha Sir, Vivek Singh Sir, Sriram IAS, Vision IAS, Insights IAS, Drishti IAS, Vajiram & Ravi, Rau's IAS, Forum IAS, Unacademy Neerutyy, Aaj Tak, Total Gaming, Narendra Modi
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
*देश का पहला 9000 एचपी का इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्लांट ‘दाहोद’* ✅ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2025 को गुजरात के दाहोद में भारतीय रेलवे के देश के पहले 9000 हॉर्स पावर (एचपी) इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया। ✅ दाहोद लोकोमोटिव विनिर्माण प्लांट की आधारशिला 2022 में रखी गई थी। प्लांट को 21.405 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है प्लांट में प्रति वर्ष 120 इलेक्ट्रिक इंजन का उत्पादन किया जा सकता है, और इसे बढ़ाकर 150 प्रति वर्ष किया जा सकता है। ✅ इस लोकोमोटिव का उपयोग मालगाड़ियों के लिए किया जाएगा और यह 4600 टन तक माल का परिवहन कर सकता है। ✅ भारतीय रेलवे की लोकोमोटिव निर्माण इकाइयाँ :- - चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW), पश्चिम बंगाल। - बनारस लोकोमोटिव वर्क्स - वाराणसी, उत्तर प्रदेश, 1961। - पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स - पटियाला, पंजाब, 1981। - मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री - बिहार के मधेपुरा जिले में है। - वाबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड - बिहार के सारण जिले है। 2018 में स्थापित है। ✅ भारतीय रेलवे की यात्री कोच उत्पादक इकाइयाँ :- - ICF पेराम्बुर सबसे बड़ी - 1955 तमिलनाडु

*भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था* ✅ 4.187 ट्रिलियन डॉलर के बाजार मूल्य पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ, भारत जापान से आगे निकलकर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह बात नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कही। ✅ अप्रैल 2025 में जारी अपनी प्रमुख ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ रिपोर्ट में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भविष्यवाणी की थी कि भारत 2025 में जापान से आगे निकलकर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2028 तक जर्मनी से आगे निकलकर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। ✅ भारत के जापान से आगे निकलने के बावजूद, उनकी प्रति व्यक्ति आय में बहुत बड़ा अंतर है। जापान की प्रति व्यक्ति आय 33,960 डॉलर थी, जबकि भारत की 2,880 डॉलर थी। ✅आईएमएफ के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था 2025-26 और 2026-27 में क्रमशः 6.2% और 6.3% बढ़ने की उम्मीद है।

रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता का दूसरा दौर कहां आयोजित किया गया है?
*📚🎯GK Questions🎯📚* *___________________________________________* *देश के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?* *Which is the only state in the country whose official language is English?* *___________________________________________* *(A) नागालैंड / Nagaland* 👍 *(B) सिक्किम / Sikkim* ❤️ *(C) मणिपुर / Manipur* 😮 *(D) मिजोरम / Mizoram* 🙏 *___________________________________________* *👉Answer With Emojis* 🤓 *___________________________________________*
*▪️सभी परीक्षा के लिए उपयोगी GK (1) ✓* (Useful GK For All Govt. Exams) *𝟏: किस भारतीय राजा को ‘प्रथम राष्ट्र निर्माता’ कहा जाता है?* Which Indian king is known as the ‘First Nation Builder’? *𝗔𝗻𝘀 ➺ चंद्रगुप्त मौर्य / Chandragupta Maurya* *𝟐: भारत में सर्वप्रथम भूमि सुधार किस राज्य में लागू हुआ था?* In which state was land reform first implemented in India? *𝗔𝗻𝘀 ➺ पश्चिम बंगाल / West Bengal* *𝟑: मुगल काल में 'आइन-ए-अकबरी' किसने लिखी थी?* Who wrote ‘Ain-i-Akbari’ during the Mughal period? *𝗔𝗻𝘀 ➺ अबुल फजल / Abul Fazl* *𝟒: ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ यह नारा किसने दिया था?* Who gave the slogan "Swaraj is my birthright"? *𝗔𝗻𝘀 ➺ बाल गंगाधर तिलक / Bal Gangadhar Tilak* *𝟓: कौन-सी लड़ाई भारत में अंग्रेजों के शासन की नींव बनी?* Which battle laid the foundation of British rule in India? *𝗔𝗻𝘀 ➺ प्लासी की लड़ाई / Battle of Plassey* *𝟔: भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कितने शब्द हैं?* How many words are there in the Preamble of the Indian Constitution? *𝗔𝗻𝘀 ➺ 85 शब्द / 85 words* *𝟕: संविधान में संशोधन की प्रक्रिया किस अनुच्छेद में वर्णित है?* Which Article of the Constitution describes the amendment procedure? *𝗔𝗻𝘀 ➺ अनुच्छेद 368 / Article 368* *𝟖: भारत में राष्ट्रपति किस प्रकार की कार्यपालिका का प्रमुख होता है?* The President of India is the head of which type of executive? *𝗔𝗻𝘀 ➺ संसदीय कार्यपालिका / Parliamentary Executive* *𝟗: भारतीय संसद का उच्च सदन कौन-सा है?* Which is the Upper House of the Indian Parliament? *𝗔𝗻𝘀 ➺ राज्यसभा / Rajya Sabha* *𝟏𝟎: संविधान सभा में कितने सदस्य थे?* How many members were there in Constituent Assembly? *𝗔𝗻𝘀 ➺ 299* *𝟏𝟏: 'ब्लैक सॉयल' भारत में किस क्षेत्र में अधिक पाया जाता है?* In which region of India is black soil mostly found? *𝗔𝗻𝘀 ➺ दक्कन का पठार / Deccan Plateau* *𝟏𝟐: भारत का सबसे बड़ा डेल्टा कौन-सा है?* Which is the largest delta in India? *𝗔𝗻𝘀 ➺ सुंदरबन डेल्टा / Sundarbans Delta* *𝟏𝟑: भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है?* Which is the highest waterfall in India? *𝗔𝗻𝘀 ➺ कुंचिकल जलप्रपात / Kunchikal Falls* *𝟏𝟒: 'मारुस्थली मरुस्थल' किस राज्य में स्थित है?* Where is the 'Marusthali Desert' located? *𝗔𝗻𝘀 ➺ राजस्थान / Rajasthan* *𝟏𝟓: भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?* Which is the longest river in India? *𝗔𝗻𝘀 ➺ गंगा / Ganga* ```Please support us by giving a like👍🏼❤️```
Crruent affairs 04 June 2025 1. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में ‘भारत जेन’ का किया शुभारंभ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में भारतीय भाषाओं के लिए स्वदेशी रूप से विकसित सरकारी वित्तपोषित AI आधारित मल्टीमॉडल लार्ज लैंग्वेज मॉडल ‘भारत जेन’ का शुभारंभ किया है। यह प्लेटफ़ॉर्म टेक्स्ट, स्पीच और इमेज मोडैलिटी को एकीकृत करता है और 22 भारतीय भाषाओं में सहज AI समाधान प्रदान करता है। वहीं यह अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों, विशेषज्ञों और इनोवेटर्स को एक साथ लाता है। 2. IPL 2025 के फाइनल में आज RCB और पंजाब किंग्स के बीच होगा मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में मंगलवार 3 जून को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। बता दें कि IPL के इतिहास में न तो RCB और न ही पंजाब किंग्स कभी खिताब जीत पाई हैं। ऐसे में इस बार ट्रॉफी किसी नई टीम के नाम होगी। 3. संदीप आर्य ने लगातार 20,000 सूर्य नमस्कार कर बनाया विश्व रिकॉर्ड हिसार जिले के फरीदपुर गांव के निवासी संदीप आर्य ने गुजरात के मोढेरा में लगातार 20,000 बार सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उनका नाम अमरीका बुक और लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। बता दें कि संदीप पिछले पंद्रह वर्षों से सूर्य नमस्कार कर रहे हैं। 4. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ODI क्रिकेट से लिया संन्यास ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। हालांकि वह T20 में खेलना जारी रखेंगे।
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
Current affairs 7 June 2025 1. मौसम विभाग ने आज असम और मेघालय में कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान जताया मौसम विभाग (IMD) ने असम और मेघालय में शुक्रवार 6 जून को कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं पूर्वोत्तर क्षेत्र, केरल, माहे, तटवर्ती कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम में अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में शनिवार 7 जून तक गरज के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। 2. RBI ने अर्थशास्त्र, बैंकिंग और वित्तीय विषयों पर हिंदी में पुस्तकें लिखने की योजना शुरू की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अर्थशास्त्र, बैंकिंग और वित्तीय विषयों पर मूल रूप से हिंदी में पुस्तकें लिखने की योजना शुरू की है, ताकि इन विषयों पर हिंदी लेखनी और शोध को प्रोत्साहन मिल सके। इस योजना के अंतर्गत, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के सहायक और एसोसिएट प्रोफेसरों सहित कार्यरत या सेवानिवृत्त प्रोफेसर इन विषयों पर पुस्तकें लिख सकते हैं। इसके लिए 1,25,000 रुपये के तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। बता दें कि विस्तृत जानकारी RBI की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 4. भारत का डिजिटल फोरेंसिक मार्केट वित्त वर्ष 2030 तक 1.39 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का डिजिटल फोरेंसिक मार्केट वित्त वर्ष 2029-30 तक लगभग 40 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) के साथ 1.39 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो ग्लोबल एवरेज 11% से तीन गुना अधिक है। पीएम मोदी आज 5. जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 6 जून को जम्मू-कश्मीर में अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की हैं। इसके तहत पीएम मोदी उधमपुर- श्रीनगर- बारामुला रेल लिंक परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 6. शिक्षा मंत्री आज MP के रतलाम जिले में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार 6 जून को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अलोत में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय तथा छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर्स का उद्घाटन करेंगे।
*▪️सभी परीक्षा के लिए उपयोगी GK (2) ✓* (Useful GK For All Govt. Exams) *प्रश्न 𝟏6: स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत किस विभाजन के बाद हुई थी?* After which partition did the Swadeshi Movement begin? *𝗔𝗻𝘀 ➺ 1905 का बंगाल विभाजन / Partition of Bengal in 1905* *प्रश्न 17: खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी?* Who founded the Khalsa Panth? *𝗔𝗻𝘀 ➺ गुरु गोविंद सिंह / Guru Gobind Singh* *प्रश्न 18: शेरशाह सूरी ने किस युद्ध में हुमायूं को हराया था?* In which battle did Sher Shah Suri defeat Humayun? *𝗔𝗻𝘀 ➺ कन्नौज का युद्ध / Battle of Kannauj* *प्रश्न 19: 'तहरीक-ए-हिजरत' आंदोलन का संबंध किससे था?* The 'Tehrik-e-Hijrat' movement was related to which cause? *𝗔𝗻𝘀 ➺ खिलाफत आंदोलन / Khilafat Movement* *प्रश्न 20: प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी?* Where was the First Buddhist Council held? *𝗔𝗻𝘀 ➺ राजगृह / Rajgriha* *प्रश्न 21: संविधान सभा की दूसरी बैठक कब हुई थी?* When was the second meeting of the Constituent Assembly held? *𝗔𝗻𝘀 ➺ 13 दिसंबर 1946 / 13 December 1946* *प्रश्न 22: राज्यसभा को स्थायी सदन क्यों कहा जाता है?* Why is Rajya Sabha called a permanent house? *𝗔𝗻𝘀 ➺ क्योंकि यह कभी भंग नहीं होती / Because it is never dissolved* *प्रश्न 23: संविधान का अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित था?* Article 370 of the Constitution was related to which state? *𝗔𝗻𝘀 ➺ जम्मू और कश्मीर / Jammu & Kashmir* *प्रश्न 24: भारतीय राष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?* What is the process of removing the Indian President called? *𝗔𝗻𝘀 ➺ महाभियोग / Impeachment* *प्रश्न 25: किस संशोधन के द्वारा 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिया गया?* Which amendment lowered the voting age to 18 years? *𝗔𝗻𝘀 ➺ 61वां संशोधन / 61st Amendment* *प्रश्न 26: भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?* Which is the longest river in India? *𝗔𝗻𝘀 ➺ गंगा / Ganga* *प्रश्न 27: भारत में कर्क रेखा कितने राज्यों से होकर गुजरती है?* Through how many states does the Tropic of Cancer pass in India? *𝗔𝗻𝘀 ➺ 8 राज्य / 8 states* *प्रश्न 28: भारत की कौन-सी झील खारे पानी की सबसे बड़ी झील है?* Which is the largest saltwater lake in India? *𝗔𝗻𝘀 ➺ चिल्का झील / Chilika Lake* *प्रश्न 29: 'ब्लैक कॉटन सॉइल' को भारत में क्या कहा जाता है?* What is 'Black Cotton Soil' known as in India? *𝗔𝗻𝘀 ➺ रेगुर मृदा / Regur Soil* *प्रश्न 30: भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?* Which is the highest peak in India? *𝗔𝗻𝘀 ➺ कंचनजंगा / Kanchenjunga* ```Please support us by giving a like👍🏼❤️```
*Where is the Headquarters of the United Nations (UNO) located?* *प्रश्न) संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?* ⸻ A) Geneva / जेनेवा 🙏 B) New York / न्यूयॉर्क ❤️ C) Washington D.C / वाशिंगटन डी.सी. 👍 D) Paris / पेरिस 😮 👉 *Reply Using Emojis ✅*