UPSC CURRENT AFFAIRS Railway Banking SSC History Policy Science Geography Mock Test Khan Sir Upsc
May 28, 2025 at 05:49 AM
*देश का पहला 9000 एचपी का इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्लांट ‘दाहोद’*
✅ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2025 को गुजरात के दाहोद में भारतीय रेलवे के देश के पहले 9000 हॉर्स पावर (एचपी) इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया।
✅ दाहोद लोकोमोटिव विनिर्माण प्लांट की आधारशिला 2022 में रखी गई थी। प्लांट को 21.405 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है प्लांट में प्रति वर्ष 120 इलेक्ट्रिक इंजन का उत्पादन किया जा सकता है, और इसे बढ़ाकर 150 प्रति वर्ष किया जा सकता है।
✅ इस लोकोमोटिव का उपयोग मालगाड़ियों के लिए किया जाएगा और यह 4600 टन तक माल का परिवहन कर सकता है।
✅ भारतीय रेलवे की लोकोमोटिव निर्माण इकाइयाँ :-
- चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW), पश्चिम बंगाल।
- बनारस लोकोमोटिव वर्क्स - वाराणसी, उत्तर प्रदेश, 1961।
- पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स - पटियाला, पंजाब, 1981।
- मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री - बिहार के मधेपुरा जिले में है।
- वाबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड - बिहार के सारण जिले है। 2018 में स्थापित है।
✅ भारतीय रेलवे की यात्री कोच उत्पादक इकाइयाँ :-
- ICF पेराम्बुर सबसे बड़ी - 1955 तमिलनाडु

👍
👀
❤️
😂
😡
😭
🫶
15