Praveen Khandelwal
3.5K subscribers
Verified ChannelAbout Praveen Khandelwal
BJP Member of Parliament, Chandni Chowk | Sec General, Confederation of All India Traders (CAIT) representing more than 9 crore traders in India.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
आज ही के दिन, एक वर्ष पूर्व, देश की जनता ने भारी मतों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानसेवक चुनकर विकसित भारत के संकल्प को और दृढ़ किया था। इसी ऐतिहासिक दिन, आपने मुझ पर भी विश्वास जताया और मुझे चांदनी चौक से आपका सांसद बनने का सौभाग्य मिला। पिछले एक वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व में, हमने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के कई नए अध्याय लिखे हैं, बुनियादी ढाँचा, जन-कल्याण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग से हम विकसित भारत, विकसित दिल्ली का सपना अवश्य साकार करेंगे। यह 1 वर्ष रहा जनसेवा को समर्पित — और आगे भी यही संकल्प रहेगा। #1YearOfJanSewa #ChandniChowk #ModiKaParivar
दिल्ली को विक्सित भारत 2047 की रीढ़ बनाना है तो लैंड पूलिंग और वर्टिकल ग्रोथ को अपनाना होगा। 🏙️ ग्रामीण और आउटर क्षेत्रों की जमीन का स्मार्ट उपयोग, 🏢 मार्केट्स और रिहायशी इलाकों का वर्टिकल डेवलपमेंट — लेकिन बिना व्यापारी संगठनों और RWA की सहमति के नहीं। विकास थोपना नहीं, सहमति से करना है।
चांदनी चौक और आसपास के बाज़ार सालों से सिर्फ वोटबैंक रहे — न ट्रैफिक का समाधान हुआ, न मार्केट्स का विकास। अब वक्त है साफ़ सोच और सख़्त फैसलों का। चांदनी चौक से मुकर्बा चौक और पीरागढ़ी तक, हर इलाक़े का समग्र विकास ही हमारा संकल्प है।
तिरुपति बालाजी, दिल्ली में आयोजित श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या में हनुमान जी की अपार कृपा का अनुभव हुआ। यह पावन संध्या 'ऑपरेशन सिंदूर' और राष्ट्ररक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को समर्पित रही। भक्ति और देशभक्ति का ऐसा संगम, जनआस्था की शक्ति और राष्ट्र के प्रति हमारी निष्ठा को और अधिक मजबूत करता है। हमें गर्व है कि आज की राजनीति केवल सत्ता तक सीमित नहीं, बल्कि संस्कृति, धर्म, और देशसेवा के मूल्यों को भी साथ लेकर चल रही है। हनुमान जी से यही प्रार्थना है कि वह हमें सदैव शक्ति, विवेक और निस्वार्थ सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ाते रहें। जय श्रीराम। जय बजरंगबली। भारत माता की जय।
PM Shri Narendra Modi’s vision for Viksit Bharat 2047 isn’t just a slogan — it’s a mission to uplift every Indian. From hawkers to homemakers, labourers to entrepreneurs — every section has a scheme, a roadmap, a future. Delhi, as the capital, must lead this transformation. We’re not just executing schemes — we’re building self-reliant citizens and a stronger India.
11 साल की सेवा, सुशासन और संकल्प का परिणाम है आज का सशक्त भारत। महंगाई पर लगाम, व्यापार में विस्तार, उपभोक्ता को अधिकार — ये बदलाव अब ज़मीन पर दिखते हैं। दिल्ली की ऐतिहासिक जीत के बाद हम भाजपा कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और ज़िला अध्यक्ष — सभी पूरी ताक़त से जुटे हैं। चांदनी चौक को विश्वस्तरीय संसदीय क्षेत्र बनाना हमारा वचन है, सेवा हमारा धर्म। जनता के हर सवाल और समस्या के लिए हम 24x7 आपके साथ हैं।
I just took the Jan Man Survey as part of #11YearsOfSeva on NaMo App and expressed my views on local and national issues.

देशभर के व्यापारियों की आवाज़ बनना मेरे लिए सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, एक तपस्या रही है। 🙏 स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी से मिली प्रेरणा ने 1990 में Confederation of All India Traders की नींव रखने का मार्ग दिखाया। आज 9 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन बना है — ये ईश्वर की कृपा और जनसेवा की शक्ति है। राजनीति और व्यापार—दोनों के बीच संतुलन बनाकर देशसेवा करता रहूं, यही संकल्प है।
भारत की संस्कृति ने हमेशा प्रकृति को पूज्य माना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश पर्यावरण संरक्षण को जनभागीदारी से जोड़कर आगे बढ़ रहा है। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सब पर्यावरण संरक्षण का एक प्रण ले। एक वृक्ष लगाएँ, एक जीवन बचाएँ। स्वच्छ भारत, हरित भारत, विकसित भारत!