Praveen Khandelwal

3.5K subscribers

Verified Channel
Praveen Khandelwal
June 4, 2025 at 03:51 AM
आज ही के दिन, एक वर्ष पूर्व, देश की जनता ने भारी मतों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानसेवक चुनकर विकसित भारत के संकल्प को और दृढ़ किया था। इसी ऐतिहासिक दिन, आपने मुझ पर भी विश्वास जताया और मुझे चांदनी चौक से आपका सांसद बनने का सौभाग्य मिला। पिछले एक वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व में, हमने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के कई नए अध्याय लिखे हैं, बुनियादी ढाँचा, जन-कल्याण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग से हम विकसित भारत, विकसित दिल्ली का सपना अवश्य साकार करेंगे। यह 1 वर्ष रहा जनसेवा को समर्पित — और आगे भी यही संकल्प रहेगा। #1yearofjansewa #chandnichowk #modikaparivar
👍 🙏 ❤️ 👏 14

Comments