Gyan Sarovar Study♥️✌️
5.3K subscribers
About Gyan Sarovar Study♥️✌️
सभी अपने दोस्तो को शेयर करे ये चैनल🎯 इस चैनल से जुड़े सभी सदस्यों का स्वागत है यहां पर एग्जाम से रिलेटेड क्वेश्चन ,शॉर्ट नोट्स बुक अपडेट, पीडीएफ सभी डाले जाएंगे, #rpscpaper टेस्ट सीरीज,,,♥️✌️ Always with you ✌️🎁
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
🟥 अहमदाबाद से गैटविक,लंदन जा रहा प्लेन ( एयर इंडिया बोइंग 787) टेकऑफ के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया। 👥 विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। ( गुजरात पूर्व CM विजय रूपानी भी प्लेन में सवार थे ) 🔥 टकराने के बाद प्लेन में आग लग गई। 📍 हादसा गुजरात के अहमदाबाद में एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। इस दुखद घटना में प्रभावित सभी यात्रियों और उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। अहमदाबाद प्लेन हादसे में अब तक 100 से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं! कुल यात्री-242 भारतीय- 169 कनाडाई-1 ब्रिटिश- 53 पुर्तगाली-7 पूर्व सीएम विजय रुपाणी गंभीर रूप से जख्मी है!

14 जून GSP को एक साल पूरा हो जाएगा ज्ञान सरोवर पब्लिकेशन ने अपने एक वर्षीय सफर में प्रतियोगीयों को अनुपम व मानकीकृत सामग्री उपलब्ध करवाने के संकल्प को संजीव रखा वे प्रशंसनीय और प्रेरणादायक हैं। एक वर्ष पूर्व जब इस पब्लिकेशन की नींव रखी गई थी, तब इसका उद्देश्य था—प्रतियोगियों को समवेशी व सटीक सामग्री प्रदान करना , नवलेखकों को मंच प्रदान करना और समाज में पठन-पाठन की संस्कृति को प्रोत्साहित करना। आज, एक वर्ष के बाद, यह कहना अत्यंत सुखद है कि ज्ञान सरोवर पब्लिकेशन ने अपने उद्देश्यों को न केवल साकार किया है, बल्कि कई मायनों में उन्हें पार भी किया है। हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऊर्जस्वी व अनुभवी लेखकों की कृतिया उपलब्ध है #एक़सालबेमिसाल #ज्ञानसरोवर
