Gyan Sarovar Study♥️✌️
June 13, 2025 at 11:11 AM
14 जून GSP को एक साल पूरा हो जाएगा ज्ञान सरोवर पब्लिकेशन ने अपने एक वर्षीय सफर में प्रतियोगीयों को अनुपम व मानकीकृत सामग्री उपलब्ध करवाने के संकल्प को संजीव रखा वे प्रशंसनीय और प्रेरणादायक हैं। एक वर्ष पूर्व जब इस पब्लिकेशन की नींव रखी गई थी, तब इसका उद्देश्य था—प्रतियोगियों को समवेशी व सटीक सामग्री प्रदान करना , नवलेखकों को मंच प्रदान करना और समाज में पठन-पाठन की संस्कृति को प्रोत्साहित करना। आज, एक वर्ष के बाद, यह कहना अत्यंत सुखद है कि ज्ञान सरोवर पब्लिकेशन ने अपने उद्देश्यों को न केवल साकार किया है, बल्कि कई मायनों में उन्हें पार भी किया है। हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऊर्जस्वी व अनुभवी लेखकों की कृतिया उपलब्ध है #एक़सालबेमिसाल #ज्ञानसरोवर
Image from Gyan Sarovar Study♥️✌️: 14 जून GSP को एक साल पूरा हो जाएगा   ज्ञान सरोवर पब्लिकेशन ने अपने एक ...
❤️ 👍 10

Comments