Current Affairs
10.4K subscribers
About Current Affairs
@Current_affairs_CG is here to be your one stop destination for all the Exam Related Current Affairs you need to survive in the Upcoming Exams. This channel will revolutionize the way you consume content.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
📢 *CGPSC ADI 2025 की परीक्षा तिथि बढ़ाई गई* ➤ *नई परीक्षा तिथि-* _12 जुलाई 2025_

#Daily_Current_Affairs_At_a_Glance 🌍 *अंतर्राष्ट्रीय* ➤ *ब्रिक्स में नया साझीदार* *वियतनाम* हाल ही में *BRICS संगठन में 10वें औपचारिक साझीदार देश* के रूप में शामिल हुआ है। ➤ *प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा* *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी* *साइप्रस*, *कनाडा*, और *क्रोएशिया* की *पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा* पर रवाना हुए हैं। 🇮🇳 *राष्ट्रीय* ➤ *विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के कैंपस भारत में* *मुंबई* में *5 विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस* खुलेंगे: ➭ *इलिनोइस टेक (शिकागो)* ➭ *यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क (UK)* ➭ *यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन (स्कॉटलैंड)* ➭ *यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया* ➭ *इंस्टीट्यूटो यूरोपियो दी डिसाइन (IED)* ➤ *एयर इंडिया दुर्घटना जांच* *AI 171 विमान दुर्घटना* की जांच के लिए *गोविंद मोहन* की अध्यक्षता में *उच्च स्तरीय समिति* का गठन किया गया है। 🏞 *छत्तीसगढ़ विशेषांक* ➤ *छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग 2025* 🏏 *संयुक्त विजेता* : *रायपुर रायनोज* और *राजनांदगांव पैंथर्स* ➤ *मुकेश कुमार गुप्ता को रजत पदक* *भूटान* में हुई *साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप* में *छत्तीसगढ़ के मुकेश कुमार गुप्ता* ने *80 किग्रा वर्ग* में *रजत पदक* जीता। ➤ *450 किमी स्लरी पाइपलाइन* *NMDC* द्वारा *किरंदुल से विशाखापट्टनम* तक *450 किमी की देश की सबसे लंबी स्लरी पाइपलाइन* *2027 तक तैयार* होगी। इसका उपयोग *लौह अयस्क परिवहन* के लिए किया जाएगा। ➤ *पैरा बैडमिंटन: अभिजीत को सिल्वर* *बिलासपुर निवासी अभिजीत सखूजा* ने *पलक कोहली* के साथ *मिक्स डबल्स* में *सिल्वर मेडल* जीता। यह मुकाबला *थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025* में *SL4 कैटेगरी* में खेला गया। 🧪 *वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति* ➤ *ISRO का पहला परीक्षण उत्तर प्रदेश में* *ISRO* ने *कुशीनगर, उत्तर प्रदेश* में *रॉकेट प्रक्षेपण* का *सफल परीक्षण* किया। यह परीक्षण *भ्रस्ट टेक इंडिया लिमिटेड* के सहयोग से किया गया। 🏋️♀️ *खेल* ➤ *सुरुचि सिंह का स्वर्ण पदक* *जर्मनी के म्यूनिख* में हुए *विश्व कप निशानेबाजी* में भारत की *सुरुचि सिंह* ने *महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा* में *स्वर्ण पदक* जीता। *विश्व कप* में *सुरुचि* का इस स्पर्धा में यह *लगातार तीसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक* है। ➤ *याजिक हिलंग का स्वर्ण* *थिम्पू, भूटान* में *15वीं दक्षिण एशियाई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप* में भारत की *याजिक हिलंग* ने *स्वर्ण पदक* जीत लिया है। *याजिक* ने *155 सेंटीमीटर तक की महिला मॉडल फिजिक स्पर्धा* में *प्रथम स्थान* प्राप्त किया। ➤ *2025 पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप* *बीजिंग* में *17 से 25 जून* तक *आयोजित* हो रहे *2025 Para Powerlifting World Cup* में *भारत की 16 सदस्यीय टीम* हिस्सा लेगी।
#Daily_Current_Affairs_At_a_Glance 🌐 *अंतर्राष्ट्रीय* ➤ 🐫 *भारत–मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास “Nomadic Elephant–17”* – *उलानबातर, मंगोलिया* में सफलतापूर्वक संपन्न। ➤ 🌊 *चौथा संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन (2028)* – *चीन* 🇨🇳 व *दक्षिण कोरिया* 🇰🇷 सह‑मेजबान; घोषणा *13 जून 2025* को *नौस, फ्रांस* में हुई। 🇮🇳 *राष्ट्रीय* ➤ 💳 *NPCI* ने *IDRBT* (Institute for Development and Research in Banking Technology) के साथ समझौता – डिजिटल भुगतान को अधिक *सुरक्षित* व *भरोसेमंद* बनाने की पहल। 🏞️ *छत्तीसगढ़ विशेषांक* ➤ 🎓 *मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना* – ➭ *15 जून, रायपुर* में 10वीं‑12वीं बोर्ड में *टॉप 10* आए *31* श्रमिक परिवार के बच्चों *₹2‑2 लाख* की प्रोत्साहन राशि। 🏅 *खेल* ➤ 🥉 *प्रणति नायक* – *जेचियन, दक्षिण कोरिया* में 12वीं एशियाई महिला कलात्मक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के *वॉल्ट फ़ाइनल* में *कांस्य पदक*। ➤ 🏏 *दक्षिण अफ्रीका* – ने *ऑस्ट्रेलिया* को 5 विकेट से हराकर *वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025* जीती; टीम का पहला *ICC* खिताब। 🔬 *वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति* ➤ 🚁 *“रुद्रास्त्र” VTOL ड्रोन* का सफल परीक्षण – *राजस्थान* में; विकसित *Solar Aerospace & Defence Ltd.* द्वारा, गहराई तक *सटीक स्ट्राइक* क्षमता। 🗓️ *महत्वपूर्ण दिन* ➤ 🩸 *विश्व रक्तदाता दिवस* – *14 जून 2025*; थीम: *“Give blood, give hope: together we save lives”* – स्वैच्छिक रक्तदाताओं का आभार व *रक्तदान* जागरूकता। 🏛️ *महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ* ➤ 🎮 *क्रिस्टियानो रोनाल्डो* – *Esports World Cup 2025* के *ग्लोबल एंबेसडर* नियुक्त, पारंपरिक *फुटबॉल* व *ई‑स्पोर्ट्स* के संगम को बढ़ावा।
⭕️ CGPSC MAINS ADMIT CARD- https://online.ecgpsconline.in/auth/login
https://t.me/Current_affairs_cg/10818 📅 *छत्तीसगढ़ साप्ताहिक करेंट अफेयर्स* PDF uploaded 🗓️ _08 जून - 15 जून 2025_ 🗣️ *भाषा* - हिन्दी
https://t.me/CurrentAffairs_CG/2414 📰 *Chhattisgarh Weekly Current Affairs* PDF uploaded 🗓️ 08 June - 15 June 2025 🗣️ Language - English
🏆 *ICC World Test Championship 2025* ➤ *विजेता टीम:* साउथ अफ्रीका ➤ *फाइनल मुकाबला:* साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया ➤ *मैच परिणाम:* साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया ➤ *स्थान:* लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन, इंग्लैंड

⭕️ *पंडित सुंदरलाल शर्मा Pre B.ed/ Pre D.el.Ed* *नई परीक्षा तिथि* - 20 जुलाई 2025

#Daily_Current_Affairs_At_a_Glance 🌍 *अंतर्राष्ट्रीय* 🔸 FIFA क्लब विश्व कप 2025 ➤ आयोजन स्थल: *अमेरिका* ➤ टीमें: *32 शीर्ष क्लब* ➤ विशेष: *विस्तारित और व्यावसायिक प्रारूप* 🔸 MI6 की पहली महिला प्रमुख ➤ नाम: *ब्लेज़ मेट्रेवेली* ➤ घोषणा: *15 जून 2025*, *कीर स्टारमर* द्वारा 🔸 पीएम मोदी को सम्मान ➤ देश: *साइप्रस* ➤ सम्मान: *Grand Collar of the Order of Makarios III* 🔸 ईरान का सैन्य अभियान ➤ नाम: *ऑपरेशन टू प्रॉमिस 3* ➤ कारण: *इजरायल के हमलों के प्रतिउत्तर में* 🇮🇳 *राष्ट्रीय* 🔸 *भारत सरकार द्वारा जनगणना अधिसूचना जारी* 👉 दिनांक : 16 जून 2025 👉 जनगणना वर्ष : 2027 ▪️ भारत के अधिकांश हिस्सों के लिए : 1 मार्च 2027 ▪️ लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिमाच्छादित असमकालिक क्षेत्रों के लिए : 1 अक्टूबर 2026, तक ▪️जारीकर्ता : *मृत्युंजय कुमार नारायण* , भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त 🔸 साइबर सुरक्षा परिचालन केंद्र ➤ स्थान: *नवी मुंबई* ➤ बैंक: *महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक* ➤ विशेष: *50 करोड़*, *सहकार सुरक्षा सुविधा* 🔸 कृषि-ड्रोन स्वदेशीकरण केंद्र ➤ स्थान: *चेन्नई* ➤ उद्घाटन: *कमलेश पासवान*, *14 जून 2025* 🏛️ *छत्तीसगढ़ विशेषांक* 🔸 CCPL सीजन 2 ➤ तिथि: *6–15 जून 2025* ➤ फाइनल: *वीर नारायण सिंह स्टेडियम* ➤ विजेता: *रायपुर राइनोज* और *राजनांदगांव पैंथर्स* ➤ ब्रांड एम्बेसडर: *सुरेश रैना* ➤ मस्कट: *वीरू (VEERU)* 🔸 नया रायपुर – सोलर सिटी ➤ लक्ष्य: *10 मेगावाट सौर बिजली* ➤ एजेंसी: *CREDA* ➤ विशेष: *सोलर रूफटॉप*, *20,000 कृषि पंप* ➤ *टीमें:* बिलासपुर बुल्स – शशांक सिंह बस्तर बाइसन – सौरभ मजूमदार रायगढ़ लायंस – ऋषभ तिवारी राजनांदगांव पैंथर्स – अजय मंडल सरगुजा टाइगर्स – अशुतोष सिंह रायपुर राइनोज – अमनदीप खरे 🧪 *वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति* 🔸 नई जंपिंग स्पाइडर प्रजाति की खोज ➤ स्थान: *कर्नाटक*, *तमिलनाडु* ➤ नाम: *Spartaeus Karighiri* 🏆 *खेल* 🔸 ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 ➤ संस्करण: *13वां* ➤ टीमें: *8* ➤ तिथि: *30 सितंबर – 2 नवंबर 2025* ➤ मेजबान: *भारत और श्रीलंका*
🌟 *ADEO अभ्यर्थियों को ढेरों शुभकामनाएं!* 🌟 आपकी मेहनत और लगन जरूर रंग लाएगी। 💪 आत्मविश्वास बनाए रखें और पूरे जोश से परीक्षा दें। 📚 सफलता आपका इंतजार कर रही है! *All the Best!* 🍀