Current Affairs
June 16, 2025 at 05:48 AM
#daily_current_affairs_at_a_glance 🌍 *अंतर्राष्ट्रीय* ➤ *ब्रिक्स में नया साझीदार* *वियतनाम* हाल ही में *BRICS संगठन में 10वें औपचारिक साझीदार देश* के रूप में शामिल हुआ है। ➤ *प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा* *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी* *साइप्रस*, *कनाडा*, और *क्रोएशिया* की *पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा* पर रवाना हुए हैं। 🇮🇳 *राष्ट्रीय* ➤ *विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के कैंपस भारत में* *मुंबई* में *5 विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस* खुलेंगे: ➭ *इलिनोइस टेक (शिकागो)* ➭ *यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क (UK)* ➭ *यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन (स्कॉटलैंड)* ➭ *यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया* ➭ *इंस्टीट्यूटो यूरोपियो दी डिसाइन (IED)* ➤ *एयर इंडिया दुर्घटना जांच* *AI 171 विमान दुर्घटना* की जांच के लिए *गोविंद मोहन* की अध्यक्षता में *उच्च स्तरीय समिति* का गठन किया गया है। 🏞 *छत्तीसगढ़ विशेषांक* ➤ *छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग 2025* 🏏 *संयुक्त विजेता* : *रायपुर रायनोज* और *राजनांदगांव पैंथर्स* ➤ *मुकेश कुमार गुप्ता को रजत पदक* *भूटान* में हुई *साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप* में *छत्तीसगढ़ के मुकेश कुमार गुप्ता* ने *80 किग्रा वर्ग* में *रजत पदक* जीता। ➤ *450 किमी स्लरी पाइपलाइन* *NMDC* द्वारा *किरंदुल से विशाखापट्टनम* तक *450 किमी की देश की सबसे लंबी स्लरी पाइपलाइन* *2027 तक तैयार* होगी। इसका उपयोग *लौह अयस्क परिवहन* के लिए किया जाएगा। ➤ *पैरा बैडमिंटन: अभिजीत को सिल्वर* *बिलासपुर निवासी अभिजीत सखूजा* ने *पलक कोहली* के साथ *मिक्स डबल्स* में *सिल्वर मेडल* जीता। यह मुकाबला *थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025* में *SL4 कैटेगरी* में खेला गया। 🧪 *वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति* ➤ *ISRO का पहला परीक्षण उत्तर प्रदेश में* *ISRO* ने *कुशीनगर, उत्तर प्रदेश* में *रॉकेट प्रक्षेपण* का *सफल परीक्षण* किया। यह परीक्षण *भ्रस्ट टेक इंडिया लिमिटेड* के सहयोग से किया गया। 🏋️‍♀️ *खेल* ➤ *सुरुचि सिंह का स्वर्ण पदक* *जर्मनी के म्यूनिख* में हुए *विश्व कप निशानेबाजी* में भारत की *सुरुचि सिंह* ने *महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा* में *स्वर्ण पदक* जीता। *विश्व कप* में *सुरुचि* का इस स्पर्धा में यह *लगातार तीसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक* है। ➤ *याजिक हिलंग का स्वर्ण* *थिम्पू, भूटान* में *15वीं दक्षिण एशियाई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप* में भारत की *याजिक हिलंग* ने *स्वर्ण पदक* जीत लिया है। *याजिक* ने *155 सेंटीमीटर तक की महिला मॉडल फिजिक स्पर्धा* में *प्रथम स्थान* प्राप्त किया। ➤ *2025 पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप* *बीजिंग* में *17 से 25 जून* तक *आयोजित* हो रहे *2025 Para Powerlifting World Cup* में *भारत की 16 सदस्यीय टीम* हिस्सा लेगी।
👍 ❤️ 🙏 6

Comments