Priyanka Chaturvedi
20.6K subscribers
Verified ChannelAbout Priyanka Chaturvedi
Member of Parliament, Rajya Sabha. National Spokesperson & Upneta Shiv Sena UBT. Member Parliament Standing Committee- Communication&IT Member Consultative Committee- External Affairs
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
🇮🇳 India Against Terror 🕊️ आतंक के खिलाफ भारत 🔸 आतंकवादाविरुद्ध भारत एक आवाज़, एक राष्ट्र। एकजुट भारत। ✊
Press Release Visit of All Party Delegation to France ( 25-27 May, 2025)

लंदन, यूनाइटेड किंगडम से श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'भारत ने G-20 की अध्यक्षता बहुत सफलतापूर्वक निभाई है। जब हम G-20 की मेज़बानी करते हैं, तो पाकिस्तान T-20 की मेज़बानी करता है — यानी दुनिया के शीर्ष 20 आतंकवादियों को पाकिस्तान की सरकार शरण देती है। यह उनकी घोषित नीति का हिस्सा है।'"
"आतंकवाद के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता। एक ऐसा समय आता है जब हमें अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर यह कहना होता है कि अब बहुत हुआ – आतंकवाद और नहीं। हम एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में यही संदेश लेकर आए हैं।": श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी https://youtu.be/zsEBj7zuHlU?si=Knwfsr9GUbIZZtKN
"मैं मुंबई से हूं, जहां आतंकी हमलों ने कई महिलाओं से उनके पति छीन लिए। एक महिला होने के नाते इसका गहरा असर मुझ पर पड़ा है। 'ऑपरेशन सिंदूर' उन सभी वीरांगनाओं को सलाम है जिनकी मांग सूनी हुई, और पाकिस्तान को संदेश है — हर जान का बदला दस गुना लेकर देंगे, तुम्हारे घर में घुसकर आतंक का खात्मा करेंगे": श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी
"कोपेनहेगन, डेनमार्क से श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी कहती हैं, 'यहाँ आते वक्त कुछ झंडे देखे, जो आप सब जानते हैं। मैंने सोचा, IMF का कर्ज़ काम आ रहा है, और उम्मीद है जो लोग ये कर्ज़ दे रहे हैं, वे समझेंगे इसका सही इस्तेमाल कहां हो रहा है। दो मिनट पहले बाहर जाकर देखा तो पता चला वे चले गए हैं। और हम भारतीय, अपनी मातृभूमि के लिए हमेशा मजबूती से खड़े रहेंगे।'"
"हमारी सशस्त्र सेनाओं ने 100 से ज़्यादा आतंकवादियों को मार गिराया, और दुनिया को इसके लिए उनका धन्यवाद करना चाहिए। हमारी सेनाओं ने उस पूरे चीनी रडार सिस्टम को भी जाम कर दिया, जिस पर पाकिस्तान निर्भर था। इसके साथ ही हमने उन हाई-टेक हथियारों और प्रचार तंत्र को भी बेनकाब कर दिया, जिनके बारे में अब तक सिर्फ बातें सुनाई देती थीं।": श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी
श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "उस समय के पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर ने पहलगाम हमले से पहले एक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच बहुत बड़ा अंतर है। लेकिन वे यह भूल गए कि भारत के 20 करोड़ से भी अधिक मुसलमान सरकार के साथ खड़े रहे और कहा – 'उन्हें मुँहतोड़ जवाब दो'। पाकिस्तान ने अपने देश के भीतर अल्पसंख्यकों के साथ जो किया है, आज वह उसके परिणाम भुगत रहा है।"
"मैं उसी शिवसेना से हूं जिसने पाकिस्तान को भारत में क्रिकेट मैच खेलने की अनुमति न देने के लिए क्रिकेट पिच खोद दी थी और उसी प्रतिबद्धता के साथ, मैं सभी राजनीतिक दलों से आए संयुक्त प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हूं, यह कहने के लिए कि हम भारतीय एक हैं और कोई भी हमें विभाजित नहीं कर सकता।": श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी
भारतीय प्रवासी समुदाय से संवाद के दौरान श्रीमती प्रियंका चतुर्वेदी जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता जताई। उन्होंने साझा वैश्विक चुनौतियों की बात करते हुए श्रीकृष्ण के संदेश को दोहराया—"धर्म की स्थापना के लिए युद्ध भी आवश्यक हो तो करना चाहिए।"