Rohit Agarwal
4.6K subscribers
Verified ChannelAbout Rohit Agarwal
State President (Vyapar) @rldparty I Ex MLA Candidate I #spokesperson I Industrialist I MBA (Marketing & International Business)
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
तू आदि है, तू अंत है तू अनादि है, अनंत है, भोलेनाथ तू, त्रिपुरारि तू तू भोलेनाथ, तू ही चंद्रधारी है, तू कंठ है, तू केदारनाथ है अनाथों की खातिर विश्वनाथ है, तू देव है, महादेव है भटकों की खातिर तू ही आदिनाथ, तू ही आशुतोष है आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, भोले बाबा सब पर कृपा बरसाएं और जीवन खुशहाल बनाएं *ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव*

राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमके स्टालिन द्वारा हिंदी का अपमान करने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी व कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी जी की चुपी पर सवाल उठाया गया। माननीय जयंत चौधरी जी द्वारा यह सवाल निरंतर उठाया जा रहा है कि एमके स्टालिन द्वारा हिंदी का अपमान किया जा रहा है परंतु INDI गठबंधन के घटक दल चुप क्यों हैं। आज राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाने का काम किया।

आज लखनऊ में मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज से रालोद के उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर श्री अनिल कुमार जी सांसद चंदन चौहान जी व सभी विधायकों ने किसानो के मुद्दों पर शिष्टाचार भेंट की।

आज हमारे आवास पर हमारे अभिभावक बड़े भाई भारत समाचार के एडिटर इन चीफ श्री बृजेश मिश्रा जी का सुखद आगमन हुआ। हमारे नए आवास के भूमि पूजन के लिए भैया द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम हमारे बड़े भाई श्री बृजेश पाठक जी हमारे नए निवास के भूमि पूजन व सुंदरकांड के अवसर पर आशीर्वाद प्रदान करने पहुंचे।
बजट देश के किसानों व्यापारियों और युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया है।