Rohit Agarwal

4.6K subscribers

Verified Channel
Rohit Agarwal
February 28, 2025 at 10:14 AM
राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमके स्टालिन द्वारा हिंदी का अपमान करने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी व कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी जी की चुपी पर सवाल उठाया गया। माननीय जयंत चौधरी जी द्वारा यह सवाल निरंतर उठाया जा रहा है कि एमके स्टालिन द्वारा हिंदी का अपमान किया जा रहा है परंतु INDI गठबंधन के घटक दल चुप क्यों हैं। आज राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाने का काम किया।
Image from Rohit Agarwal: राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमके स्टाल...
👍 3

Comments