Jigyasa

8.1K subscribers

About Jigyasa

निपुण कार्ययोजना कक्षा 1, 2, 3, 4, 5 हेतु👉🏻 https://whatsapp.com/channel/0029VaA0yB09MF92f36VEa1g टीएलएम हेतु ग्रुप 1👉🏻 https://chat.whatsapp.com/ETDoafWqr4ZHIfkOYoAHdl टीएलएम हेतु ग्रुप 2👉🏻 https://chat.whatsapp.com/Lq9JcJtdQkVH5GuZc6s5by टेक्निकल समाधान हेतु ग्रुप 1👉🏻 https://chat.whatsapp.com/Dijjau3CUw20yv56OKN8ue टेक्निकल समाधान हेतु ग्रुप 2👉🏻 https://chat.whatsapp.com/GtIOyZIyIMFCTrJ914wZiF

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

Jigyasa
5/26/2025, 4:12:20 PM

*बेसिक शिक्षा राष्ट्र निर्माण की नींव, हर विद्यालय में शिक्षक-छात्र अनुपात होगा सुनिश्चित- सीएम योगी* *- ग्रामीण इलाकों के सभी बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, ड्रॉपआउट पर लगेगी लगाम- मुख्यमंत्री* *- मुख्यमंत्री ने 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों और अतिरिक्त डॉरमेट्री का किया लोकार्पण* *- 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का किया शिलान्यास* *- सीएम योगी ने ड्रेस एवं स्टेशनरी किट के लिए प्रति छात्र-छात्रा ₹1,200 की धनराशि को अभिभावकों के बैंक खाते में किया हस्तांतरित* *- मुख्यमंत्री ने 7,409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, 5,258 विद्यालयों में आईसीटी लैब की शुरुआत की* *- शिक्षकों को 51,667 टैबलेट्स वितरण व 503 पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी का किया शुभारंभ* *- सीएम योगी ने राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में स्थापित एडुकेशनल ब्रॉडकास्ट स्टूडियो का किया शुभारंभ* *- कक्षा 3 से 12 के छात्र-छात्राओं के स्मार्ट असेसमेंट हेतु निपुण प्लस एप की हुई शुरुआत* *- सीएम योगी ने समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैंप नवाचार का किया शुभारंभ* *- निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 05 शिक्षकों का किया गया सम्मान* *- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा सृजन पुस्तकें 'सारथी' एवं 'अनुरूपण' का सीएम योगी ने किया विमोचन* *- बीएड और एमएड के छात्रों को निपुण आकंलन के लिए भेजें, उन्हें नया अनुभव मिलेगा- सीएम योगी* *- योग दिवस के अवसर पर हर विद्यालय में तैयारी की जाए, अभी से प्रशिक्षण शुरू किया जाए- योगी* *- विद्यालयों मे समर कैंप में स्पोर्ट्स, संगीत समेत हर एक्टिविटी के बारे में जानकारी व प्रशिक्षण हो, जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास हो- मुख्यमंत्री* *- हर विधानसभा स्तर पर होगा एक मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय, हर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ा जाएगा- सीएम योगी* *लखनऊ, 26 मई।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा को समाज और राष्ट्र की आधारशिला बताते कहा कि यह बच्चों के भविष्य को संवारने का सबसे मजबूत हथियार है। सोमवार को लोकभवन सभागार में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम उन्होंने 3300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने शिक्षा के क्षेत्र में पिछले आठ वर्षों में हुए अभूतपूर्व बदलावों की सराहना की और भविष्य के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यों के एक नए मॉडल की रूपरेखा प्रस्तुत की। सीएम योगी ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प, मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय और निपुण आकलन जैसे कार्यक्रमों के साथ उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत प्रदेश के 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों व अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण किया। साथ ही सीएम योगी ने 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा ₹1,200 की धनराशि उनके अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया। *2017 से पहले स्कूलों में जर्जर भवन, गंदगी और अव्यवस्था का बोलबाला था- योगी* कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में जर्जर भवन, गंदगी और अव्यवस्था का बोलबाला था। छात्रों की कमी और ड्रॉपआउट दर अधिक थी। लेकिन ऑपरेशन कायाकल्प ने इस तस्वीर को बदल दिया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लगभग सभी विद्यालय इस अभियान से जुड़ चुके हैं और शेष 2-3 प्रतिशत विद्यालय भी इस वर्ष कायाकल्प के दायरे में आ जाएंगे। इन स्कूलों में अब शौचालय, पेयजल, खेल मैदान, स्मार्ट क्लास, और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके परिणामस्वरूप स्कूलों में छात्रों की संख्या 800-1200 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा का एक नया मॉडल है, जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के अवसर प्रदान कर रहा है। *शिक्षक और छात्र का अनुपात हर हाल में बनाए रखा जाएगा- मुख्यमंत्री* मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षक और छात्र का अनुपात हर हाल में बनाए रखा जाएगा। शिक्षकों की कमी नहीं होगी। हर विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक होंगे, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। उन्होंने बीएड और एमएड के छात्रों को निपुण आकलन कार्यक्रम में शामिल करने का सुझाव दिया, ताकि उन्हें फील्ड अनुभव मिले और वे स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाओं से परिचित हो सकें। सीएम योगी ने कहा कि यह उनके लिए एक नया अनुभव होगा और शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा। *सीएम योगी का निर्देश, समर कैंप में शामिल हो स्पोर्ट्स व संगीत जैसी गतिविधियां* सीएम योगी ने समर कैंप को बच्चों के समग्र विकास का माध्यम बताते हुए इसमें खेल, संगीत, नृत्य, नाटक और योग जैसी गतिविधियों को शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए हर विद्यालय में अभी से प्रशिक्षण शुरू हो। आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकॉल को लागू करें और बच्चों को तनावमुक्त करने के लिए इनडोर गतिविधियों को बढ़ावा दें। उन्होंने नवंबर-दिसंबर में स्कूली खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को ब्लॉक, जनपद, मंडल और राज्य स्तर पर आयोजित करने की योजना के बारे में बताया, ताकि बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके। *हर विधानसभा क्षेत्र में एक मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय स्थापित किया जाएगा- मुख्यमंत्री* मुख्यमंत्री ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 25-30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ये विद्यालय प्री-प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक एक ही कैंपस में सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे। साइंस, कंप्यूटर लैब, स्टेडियम, और मल्टीपर्पज हॉल के साथ ये स्कूल शिक्षा का एक नया मॉडल होंगे। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों को अटल आवासीय विद्यालयों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा जो बच्चों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं देगा। *अभिभावकों और शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि यूनिफॉर्म की राशि बच्चों की जरूरतों पर ही खर्च हो- सीएम* सीएम योगी ने डीबीटी के माध्यम से 1.5 करोड़ से अधिक बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग, जूते, मोजे, और स्टेशनरी के लिए 1200 रुपये प्रति छात्र प्रदान करने की योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह धनराशि सीधे बच्चों के खाते में जाती है। अभिभावकों और शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि यह राशि बच्चों की जरूरतों पर ही खर्च हो। उन्होंने ‘स्कूल चलो अभियान’ को गति देने का निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षक और प्रधानाचार्य घर-घर जाकर 5-14 वर्ष के बच्चों को स्कूल से जोड़ें। गांव में कोई बच्चा स्कूल से वंचित न रहे। ढोल-नगाड़े के साथ नए बच्चों का स्वागत करें और स्वच्छता अभियान को विद्यालयों से जोड़ें। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को गंभीरता से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य को गढ़ते हैं। आपका सम्मान उन बच्चों में है, जिनके भविष्य को आप संवार रहे हैं। समय का सदुपयोग करें, क्योंकि समय किसी का इंतजार नहीं करता। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का केंद्र बन गया है, जो बच्चों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहा है। *बॉक्स* *सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों व परियोजनाओं का किया शुभारंभ* सीएम योगी ने 7,409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, 5,258 विद्यालयों में आईसीटी लैब, शिक्षकों को 51,667 टैबलेट्स वितरण, 503 पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी, राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में स्थापित एडुकेशनल ब्रॉडकास्ट स्टूडियो, कक्षा 3 से 12 के छात्र-छात्राओं के स्मार्ट असेसमेंट हेतु निपुण प्लस एप, समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैंप नवाचार का शुभारंभ किया। साथ ही सीएम योगी ने निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 05 शिक्षकों का सम्मान, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा सृजन पुस्तकें 'सारथी' एवं 'अनुरूपण' का विमोचन किया। सीएम योगी ने लोकभवन में बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और बच्चों से उनकी प्रदर्शनी के बारे में बातचीत कर जानकारी ली। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार समेत कई अधिकारीगण व गणमान्य मौजूद रहे।

👍 😢 🙏 ❤️ 🇧🇪 👏 😂 😅 😭 17
Jigyasa
5/26/2025, 1:10:23 AM
Post image
Image
Jigyasa
5/25/2025, 5:17:19 PM

*समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक),जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी ,ज़िला समन्वयक , ए० आर० पी० एवं शिक्षकगण; कृपया ध्यान दें:-* कल दिनांक: 26/05/2025 को प्रातः 10:30 बजे से लोक भवन, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का दूरदर्शन द्वारा सजीव प्रसारण किया जाएगा तथा निम्न लिंक के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी:- https://youtube.com/live/c-UR8-0YVVI?feature=share साथ ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण CM हैंडल पर निम्न लिंक्स के माध्यम से भी देखा जा सकेगा:- १) Youtube (यू-ट्यूब पर) https://www.youtube.com/c/UPGovtOfficial २) Twitter https://twitter.com/CMOfficeUP ३)Facebook https://www.facebook.com/cmouttarpradesh/ अपेक्षित है कि उक्त कार्यक्रम की जानकारी समस्त अभिभावकों, शिक्षकों, एस०आर०जी०, ए०आर०पी० में प्रसारित की जाये,जिससे अधिक से अधिक समुदाय द्वारा उक्त कार्यक्रम को लाइव देखा जा सके। साथ ही सीनियर अधिकारियों से अपेक्षित है कि वह इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को दिखाए जाने की व्यवस्था मुख्यालय के सभागार में करा ली जाए, जिससे कार्यक्रम में अधिकतम प्रतिभागिता सुनिश्चित की जा सके । महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उ०प्र०

👍 1
Jigyasa
2/18/2025, 3:41:40 PM

🛑 `निपुण कार्य योजना कक्षा 3`👉🏻 सप्ताह 25 दिवस 04 19 फरवरी 20254 ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚भाषा के तीनों कालांशों की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/LsL3fH0n5bY कालांश 1- मौखिक भाषा (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 156) पंखुड़ी पाठ 21 घमंडी का बाग पेज 76 से चयनित पाठ्यांश "यह सब ……… बच्चे ही हैं" पर मार्गदर्शित एवं स्वतंत्र पठन अभ्यास। ⏯️ https://youtu.be/Hw_vNBfints लेखन कार्य- पाठ्य पुस्तक के पेज 77 से पाठ अभ्यास गतिविधि 6 पर कार्य। कालांश 2- डिकोडिंग (कार्यपुस्तिका भाग 1) (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 156) पाठ 21 घमंडी का बाग पर आधारित स्तरीकृत पाठ का पठन एवं लेखन कार्य। ⏯️ https://youtu.be/Hw_vNBfints लेखन कार्य- वर्क बुक के पाठ 21, पेज 121 पर कार्य। कालांश 3- पठन (कार्यपुस्तिका भाग 2) (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 156) वर्कबुक के पेज 144 पर प्रत्येक बच्चे के साथ 1 मिनट तक अभ्यास 30 क्रमांक 1 से 3 का प्रवाहपूर्ण पठन। ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚गणित के तीनों कालांशों की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/cVw8SClnrjw कालांश 4- शिक्षण गतिविधि (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 136) गणित में सप्ताह के चौथे दिन की कार्य योजना सप्ताह के प्रथम तीन दिवस की कार्य योजनाओं के आधार पर शिक्षक स्वयं खोजें एवं निर्माण करें। कालांश 5- अभ्यास👉🏻 कार्य पत्रक कार्यपुस्तिका अभ्यास 4 (प्रक्रियात्मक प्रवाह), पेज 118 पर कार्य। कालांश 6- गणित खेल👉🏻 (आ. क्रि. सं. 2024-25) शिक्षक बनाई गई शिक्षण योजना से संबंधित गणित खेल गतिविधि कराएं। ================= *हमसे जुड़ें👉🏻* व्हाट्सएप👉🏻 http://bit.ly/jigyasachannel कुटुंब एप👉🏻 https://kutumb.app/jigyasa-group टेलीग्राम👉🏻 https://t.me/jigyasagroup 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

👍 1
Jigyasa
2/18/2025, 3:40:30 PM

🛑 `निपुण कार्य योजना कक्षा 1`👉🏻 सप्ताह 25 दिवस 04 19 फरवरी 2025 ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚भाषा के तीनों कालांशों की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/LsL3fH0n5bY कालांश 1- मौखिक भाषा (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 105) पाठ्यपुस्तक सारंगी के पाठ-19 ‘चांद का बच्चा’ का दोहराव एवं समृद्ध चर्चा। ⏯️ लेखन कार्य- पाठ्यपुस्तक के पाठ की गतिविधि (बातचीत के लिए) पर बच्चों से मौखिक चर्चा करते हुए उन्हें प्रश्नों के निर्देशानुसार कार्य करने को कहें। कालांश 2- डिकोडिंग (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 105) चयनित मात्रा ऐ पहचानना और लिखने का अभ्यास। ⏯️ https://youtu.be/A9lpGi-0Blo लेखन कार्य- कार्यपुस्तिका पाठ 88, पेज 88 के अनुसार कार्य। कालांश 3- पठन 20 मि. (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 105) संदर्शिका के पेज 108 से पठन अभ्यास 20 के शब्द पढ़ना। रेमेडियल 20 मि.👉🏻 अब तक के अवलोकन के आधार पर रेमेडियल कार्य। ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚गणित के तीनों कालांशों की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/cVw8SClnrjw कालांश 4- शिक्षण गतिविधि (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 79) गणित में सप्ताह के चौथे दिन की कार्य योजना (सप्ताह के प्रथम तीन दिवस की कार्य योजनाओं के आधार पर) शिक्षक स्वयं खोजें एवं निर्माण करें। कालांश 5- अभ्यास👉🏻 कार्य पत्रक कार्यपुस्तिका अभ्यास 4 (प्रक्रियात्मक प्रवाह), पेज 106 पर कार्य। कालांश 6- गणित खेल👉🏻 (आ. क्रि. सं. 2024-25) शिक्षक बनाई गई शिक्षण योजना से संबंधित गणित खेल गतिविधि कराएं। ================= *हमसे जुड़ें👉🏻* व्हाट्सएप👉🏻 http://bit.ly/jigyasachannel कुटुंब एप👉🏻 https://kutumb.app/jigyasa-group टेलीग्राम👉🏻 https://t.me/jigyasagroup 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Jigyasa
2/18/2025, 3:42:37 PM

🛑 `पाठ्यपुस्तक आधारित कार्ययोजना कक्षा 5`👉🏻 19 फरवरी 2025 ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚भाषा के कालांश की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/LsL3fH0n5bY पाठ संख्या, नाम एवं निर्धारित दिवस- पाठ- 16 विजय पथ (कहानी) दिवस- 1/7 *शिक्षण उद्देश्य–* 1- कहानी विधा से परिचय कराना। पाठ में आए चित्रों पर बातचीत करना। कहानी पर अनुमान लगाना। सुनी हुई कहानी को अपनी भाषा में सुनाना। ⏯️ भाषा की शिक्षण योजना👉 शिक्षक सन्दर्शिका 2024-25 भाषा कक्षा 5 के पेज नंबर 172 से। ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚गणित के कालांश की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/cVw8SClnrjw पाठ संख्या, नाम एवं निर्धारित दिवस- 15- ज्यामिति (कोण) दिवस- 5/6 *शिक्षण उद्देश्य–* 5- कार्यपुस्तिका/कार्यपत्रक के माध्यम से अभ्यास कार्य एवं आकलन करना। ⏯️ गणित की शिक्षण योजना👉 शिक्षक सन्दर्शिका 2024-25 गणित कक्षा 5 के पेज नंबर 169 से। ========================== *हमसे जुड़ें👉🏻* व्हाट्सएप👉🏻 http://bit.ly/jigyasachannel कुटुंब एप👉🏻 https://kutumb.app/jigyasa-group टेलीग्राम👉🏻 https://t.me/jigyasagroup 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Jigyasa
2/19/2025, 1:39:03 PM

🛑 `निपुण कार्य योजना कक्षा 1`👉🏻 सप्ताह 25 दिवस 05 20 फरवरी 2025 ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚भाषा के तीनों कालांशों की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/HOoABfPaMTg कालांश 1- मौखिक भाषा (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 106) पाठ पर आधारित पुनरावृत्ति और पाठ्य पुस्तक के चित्र नकलची बंदर के बारे में अपने घर की भाषा में बात करना। ⏯️ लेखन कार्य- चित्र पर हुई चर्चा से जुड़ा कोई चित्र बनाकर उसपर चर्चा करना। कालांश 2- डिकोडिंग (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 106) अबतक सिखाए गए वर्णों/शब्दों पर पुनरावृत्ति कार्य। ⏯️ https://youtu.be/A9lpGi-0Blo लेखन कार्य- कार्यपुस्तिका पाठ 89, पेज 89 के अनुसार कार्य। कालांश 3- पठन 20 मि. (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 106) रीडिंग कॉर्नर से स्वतंत्र पठन। ⏯️ https://youtu.be/DjXUGFBQc4I रेमेडियल 20 मि.👉🏻 अब तक के अवलोकन के आधार पर रेमेडियल कार्य। ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚गणित के तीनों कालांशों की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/LsL3fH0n5bY कालांश 4- शिक्षण गतिविधि (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 79) गणित में सप्ताह के पांचवे दिन सप्ताह में सिखाए गए तीनों उद्देश्यों की सीख सुनिश्चित करने के लिए समेकन शिक्षण योजना का निर्माण शिक्षक स्वयं करें। कालांश 5- अभ्यास👉🏻 कार्य पत्रक कार्यपुस्तिका गणित पेज 107 से मैंने सीख लिया के आधार पर आकलन। कालांश 6- गणित खेल👉🏻 (आ. क्रि. सं. 2024-25) शिक्षक आकलन के आधार पर समूह A व B का निर्धारण कर रिमेडियल योजना बनाएं। ================= *हमसे जुड़ें👉🏻* व्हाट्सएप👉🏻 http://bit.ly/jigyasachannel कुटुंब एप👉🏻 https://kutumb.app/jigyasa-group टेलीग्राम👉🏻 https://t.me/jigyasagroup 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Jigyasa
2/18/2025, 3:41:11 PM

🛑 `निपुण कार्य योजना कक्षा 2`👉🏻 सप्ताह 25 दिवस 04 19 फरवरी 2025 ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚भाषा के तीनों कालांशों की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/LsL3fH0n5bY कालांश 1- मौखिक भाषा (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 155) कल की चर्चा को दोहराते हुए बच्चों द्वारा बादल से जुड़े अनुभव साझा करना। ⏯️ लेखन कार्य- पाठ्यपुस्तक के पाठ की गतिविधि (शब्दों का खेल–5, लेखन–1 एवं चित्रकारी और लेखन) पर बच्चों से मौखिक रूप से चर्चा करें और फिर उन्हें उत्तर लिखने को कहे। कालांश 2- डिकोडिंग (कार्यपुस्तिका भाग 1) (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 154) पाठ 26 ‘बादल’ पर आधारित स्तरित पाठ का मार्गदर्शन में पठन एवं लेखन अभ्यास। ⏯️ लेखन कार्य- वर्क बुक के पाठ 26 पेज 119 पर कार्य। कालांश 3- पठन (कार्यपुस्तिका भाग 2) (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 155) वर्कबुक के पेज 148 पर प्रत्येक बच्चे के साथ 1 मिनट तक अभ्यास 35 क्रमांक 1 से 3 का प्रवाहपूर्ण पठन एवं अतिरिक्त सहायता वाले बच्चों के साथ रेमेडियल कार्य। ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚गणित के तीनों कालांशों की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/cVw8SClnrjw कालांश 4- शिक्षण गतिविधि (शिक्षण योजना👉🏻 आ. क्रि. सं. 2024-25 पेज 111) गणित में सप्ताह के चौथे दिन की कार्य योजना सप्ताह के प्रथम तीन दिवस की कार्य योजनाओं के आधार पर शिक्षक स्वयं खोजें एवं निर्माण करें। कालांश 5- अभ्यास👉🏻 कार्य पत्रक कार्यपुस्तिका अभ्यास 4 (प्रक्रियात्मक प्रवाह), पेज 130 पर कार्य। कालांश 6- गणित खेल👉🏻 (आ. क्रि. सं. 2024-25) शिक्षक बनाई गई शिक्षण योजना से संबंधित गणित खेल गतिविधि कराएं। ================= *हमसे जुड़ें👉🏻* व्हाट्सएप👉🏻 http://bit.ly/jigyasachannel कुटुंब एप👉🏻 https://kutumb.app/jigyasa-group टेलीग्राम👉🏻 https://t.me/jigyasagroup 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Jigyasa
2/18/2025, 3:42:07 PM

🛑 `पाठ्यपुस्तक आधारित कार्ययोजना कक्षा 4`👉🏻 19 फरवरी 2025 ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚भाषा के कालांश की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/LsL3fH0n5bY पाठ संख्या, नाम एवं निर्धारित दिवस- पाठ- 16, छात्रों का पूछताछ केंद्र (हास्य कथा) दिवस- 3/7 *शिक्षण उद्देश्य–* 3- समूह में प्रश्न बनाना और एक दूसरे से पूछना। ⏯️ शिक्षण योजना👉 शिक्षक सन्दर्शिका 2024-25 भाषा कक्षा 4 के पेज नंबर 166 से। ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚गणित के कालांश की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/cVw8SClnrjw पाठ संख्या, नाम एवं निर्धारित दिवस- 13. भिन्नों का जोड़ – घटाना दिवस- 9/14 *शिक्षण उद्देश्य–* 9. समान हर वाली मिश्र भिन्नों का घटाना स्पष्ट करना। ⏯️ शिक्षण योजना👉 शिक्षक शिक्षण योजना का निर्माण स्वयं करें। ========================== *हमसे जुड़ें👉🏻* व्हाट्सएप👉🏻 http://bit.ly/jigyasachannel कुटुंब एप👉🏻 https://kutumb.app/jigyasa-group टेलीग्राम👉🏻 https://t.me/jigyasagroup 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Jigyasa
2/19/2025, 1:41:57 PM

🛑 `पाठ्यपुस्तक आधारित कार्ययोजना कक्षा 5`👉🏻 20 फरवरी 2025 ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚भाषा के कालांश की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/HOoABfPaMTg पाठ संख्या, नाम एवं निर्धारित दिवस- पाठ- 16 विजय पथ (कहानी) दिवस- 2/7 *शिक्षण उद्देश्य–* 2- कहानी को क्रमबद्ध सुनाना। समूह में कहानी पढ़ना। ⏯️ भाषा की शिक्षण योजना👉 शिक्षक सन्दर्शिका 2024-25 भाषा कक्षा 5 के पेज नंबर 173 से। ♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️ 📚गणित के कालांश की कार्य योजना👉🏻 *🚩कालांश पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण गतिविधि* https://youtu.be/LsL3fH0n5bY पाठ संख्या, नाम एवं निर्धारित दिवस- 15- ज्यामिति (कोण) दिवस- 6/6 *शिक्षण उद्देश्य–* 6- संपूर्ण पाठ की पुनरावृत्ति। ⏯️ गणित की शिक्षण योजना👉 शिक्षक सन्दर्शिका 2024-25 गणित कक्षा 5 के पेज नंबर 170 से। ========================== *हमसे जुड़ें👉🏻* व्हाट्सएप👉🏻 http://bit.ly/jigyasachannel कुटुंब एप👉🏻 https://kutumb.app/jigyasa-group टेलीग्राम👉🏻 https://t.me/jigyasagroup 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Link copied to clipboard!