Jigyasa
May 25, 2025 at 05:17 PM
*समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक),जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी ,ज़िला समन्वयक , ए० आर० पी० एवं शिक्षकगण; कृपया ध्यान दें:-* कल दिनांक: 26/05/2025 को प्रातः 10:30 बजे से लोक भवन, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का दूरदर्शन द्वारा सजीव प्रसारण किया जाएगा तथा निम्न लिंक के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी:- https://youtube.com/live/c-UR8-0YVVI?feature=share साथ ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण CM हैंडल पर निम्न लिंक्स के माध्यम से भी देखा जा सकेगा:- १) Youtube (यू-ट्यूब पर) https://www.youtube.com/c/UPGovtOfficial २) Twitter https://twitter.com/CMOfficeUP ३)Facebook https://www.facebook.com/cmouttarpradesh/ अपेक्षित है कि उक्त कार्यक्रम की जानकारी समस्त अभिभावकों, शिक्षकों, एस०आर०जी०, ए०आर०पी० में प्रसारित की जाये,जिससे अधिक से अधिक समुदाय द्वारा उक्त कार्यक्रम को लाइव देखा जा सके। साथ ही सीनियर अधिकारियों से अपेक्षित है कि वह इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को दिखाए जाने की व्यवस्था मुख्यालय के सभागार में करा ली जाए, जिससे कार्यक्रम में अधिकतम प्रतिभागिता सुनिश्चित की जा सके । महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उ०प्र०
👍 1

Comments