Rashtriya Lok Dal
3.0K subscribers
About Rashtriya Lok Dal
राष्ट्रीय लोक दल का आधिकारिक चैनल। एक राजनीतिक संगठन जो चौधरी चरण सिंह के बताए हुए रास्ते और सिद्धांतों का पालन करती है। खुशहाल किसान, समृद्ध हिंदुस्तान
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
NDA सरकार जनहित के मुद्दों को लेकर सजग और समर्पित है। जनता की मांगों को राष्ट्रीय लोकदल सदैव मजबूती से उठाता रहेगा।
राष्ट्रीय लोकदल 'राजस्थान' प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त श्री जोगेन्द्र सिंह अवाना जी को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं! निश्चित ही आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान में जनता के हितों को बुलंद करते हुए संगठन और भी अधिक मजबूत होगा। #rld #rajasthan
सेवानिवृत्त IAS अधिकारी एवं RLD के वरिष्ठ नेता स्व. एस. के. वर्मा जी के असामयिक निधन पर माननीय श्री @jayantrld जी ने उनके परिजनों से मुलाकात कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. एस. के. वर्मा जी पार्टी के समर्पित व कर्तव्यनिष्ठ साथी थे जिन्होंने चांदपुर, बिजनौर से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।प्रशासनिक सेवा और राजनीतिक क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय रहा। अपने अंतिम दिनों तक वे पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यों विशेषकर सारथी इंटर्नशिप से जुड़े रहकर युवाओं का मार्गदर्शन करते रहे। उनके कार्य व विचार सदैव हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।