
Sonu Graphics BSP
1.1K subscribers
About Sonu Graphics BSP
All graphics bsp poster
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

भाजपा सरकार दलितों का वोट लेना तो जानती है लेकिन भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान करना बिल्कुल भी नहीं जानती है. ये लोग मनुवाद के रक्षक और संविधान के भक्षक हैं पहले बाबा साहब की प्रतिमा न लगने देना, फिर मुख्य न्यायाधीश के प्रोटोकॉल के साथ खिलवाड़ करना ये सब भाजपा की सोंची समझी साज़िश है। इसी कड़ी में आज कानपुर कोर्ट में अंबेडकर अधिवक्ता समिति के द्वारा मध्य प्रदेश की ग्वालियर खंडपीठ में संविधान निर्माता की प्रतिमा न लगने देने पर जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन सौंपने जाते हुए. ग्वालियर खंडपीठ में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा लगकर रहेगी. श्रीराम गौतम एडवोकेट, कानपुर नगर प्रत्याशी सदस्य बार कौंसिल ऑफ ऊ० प्र०

अब पड़ गया मनुवादी अनिल मिश्रा के गाल पर तमाचा। संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा मध्य प्रदेश ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में लगेगी, ग्वालियर हाईकोर्ट का यह ऐतिहासिक फैसला है।जिसका हम सभी तहे दिल से स्वागत करते हैं 🙏


सुश्री बहन कु. मायावती जी ने क्यों कहा कि, युवा BSP से नहीं जुड़ रहा है.... ~ Dr. Lalji Medhankar