Sonu Graphics BSP
Sonu Graphics BSP
May 22, 2025 at 11:55 AM
भाजपा सरकार दलितों का वोट लेना तो जानती है लेकिन भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान करना बिल्कुल भी नहीं जानती है. ये लोग मनुवाद के रक्षक और संविधान के भक्षक हैं पहले बाबा साहब की प्रतिमा न लगने देना, फिर मुख्य न्यायाधीश के प्रोटोकॉल के साथ खिलवाड़ करना ये सब भाजपा की सोंची समझी साज़िश है। इसी कड़ी में आज कानपुर कोर्ट में अंबेडकर अधिवक्ता समिति के द्वारा मध्य प्रदेश की ग्वालियर खंडपीठ में संविधान निर्माता की प्रतिमा न लगने देने पर जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन सौंपने जाते हुए. ग्वालियर खंडपीठ में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा लगकर रहेगी. श्रीराम गौतम एडवोकेट, कानपुर नगर प्रत्याशी सदस्य बार कौंसिल ऑफ ऊ० प्र०

Comments