
Bharat Jodo Abhiyaan
855 subscribers
About Bharat Jodo Abhiyaan
*जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहां हैं ?* अगर आप को यह सवाल परेशान करता है ... अगर आप झूठ और नफरत की राजनीति के खिलाफ हैं ... तो जुड़िये अपने राज्य के Whatsapp Channel से और अपने संपर्क में सभी को जोड़िये🙏 लड़ेगा INDIA, जीतेगा भारत
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

“आदमी खिलौना है…” - हरियाणा की अंजू ने ये आख़िरी स्टेटस लगाया था। उनके पति का पहले ही निधन हो चुका है, दो छोटी बेटियाँ हैं, माँ हार्ट पेशेंट। अब अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अंजू भी चली गई। दो मासूम बच्चियाँ अनाथ हो गईं। सपनों के पीछे भागती ज़िंदगी, एक हादसे में हमेशा के लिए थम गई।

किसी की बेटी, किसी की पत्नी... सब तबाह अहमदाबाद प्लेन क्रैश की 3 रुला देने वाली कहानियां ये सिर्फ हादसा नहीं, पूरे परिवारों के टूटने की गवाही हैं।

अधूरे सपने... बिखरे सामान और हमेशा के लिए ख़ामोश हो गए कई परिवार अहमदाबाद विमान हादसा — एक ऐसा मंजर, जिसे सुनकर आसमान भी रोया होगा।

राजस्थान के इस डॉक्टर कपल की कहानी सुनेंगे तो आंखें भर आएंगी... ये लंदन शिफ्ट हो रहे थे — एक बेहतर ज़िंदगी, बच्चों का सुनहरा भविष्य, और माँ-बाप की मेहनत का फल लेकर... लेकिन एक ही हादसे में पति-पत्नी और उनके 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। 5 लोगों का पूरा परिवार... अब सिर्फ़ तस्वीरों में रह गया।

आसमान को चीरकर हजारों मुसाफिरों को मंज़िल तक पहुंचाने वाले कैप्टन सुमित सभरवाल हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हो गए। मुंबई के पवई में अकेले रहने वाले 88 वर्षीय पिता बेटे की मौत की खबर सुनकर फूट-फूटकर रो पड़े। अब तक बेटा आता रहता था, अब वो कभी नहीं आएगा।

📍 कुम्भ हादसे पर BJP सांसद हेमा मालिनी: "इतनी बड़ी घटना नहीं हुई, इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है" 📍 रेल हादसे पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह: "अरे होता रहता है ट्रेन एक्सिडेंट" 📍 विमान हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह: "दुर्घटनाएं रोकी नहीं जा सकतीं" "जवाबदेही" शब्द अब सरकारी डिक्शनरी से मिट चुका है !

जहां-जहां डबल इंजन का राज, वहां-वहां बेरोज़गारी का ताज

"दीदी ने सुबह फोन किया था, उठा नहीं पाई थी… काश, आख़िरी बार आवाज सुन ली होती" अहमदाबाद प्लेन हादसे में जान गंवाने वाली एक बहन की पीड़ा— जहाँ फोन की एक मिस कॉल ज़िंदगी भर का अफ़सोस बन गई। एक अलविदा… जो कभी कहा ही नहीं गया।

“पापा, हम प्लेन में बैठ गए हैं… कुछ ही देर में उड़ान भरने वाला है” “बेटा, तुम दोनों अपना ध्यान रखना… और लंदन पहुंचकर ज़रूर बताना” उदयपुर के इस पिता को क्या पता था — ये आख़िरी बात होगी अपने बच्चों से। एक पल में सब कुछ बदल गया।

लन्दन में बसने जा रही थी डॉक्टर की फैमिली लेकिन 59 सेकेण्ड में उजाड़ गया पूरा परिवार... एयरपोर्ट से ली गई ‘आख़िरी सेल्फ़ी’ अब सिर्फ एक याद बनकर रह गई है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जो हुआ, वो किसी ने बुरे सपने में भी नहीं सोचा होगा...