
Jhunjhunu News
2.7K subscribers
About Jhunjhunu News
Jhunjhunu News झुंझुनूं जिले की हर खबर सबसे पहले सबसे सटीक
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *शनिवार - 14- जून - 2025* 👇🏻 *===============================* *1* DGCA बोला-हर उड़ान से पहले बोइंग 787 की जांच जरूरी, फ्यूल सिस्टम, इंजन कंट्रोल और टेक ऑफ का रिव्यू होगा; अहमदाबाद हादसे के बाद फैसला *2* अहमदाबाद में क्यों क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान, अब चलेगा पता; मिल गया ब्लैक बॉक्स *3* एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद विमानन सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है। यह समिति दो दिन पहले हुए हादसे के कारणों का पता लगाएगी *4* इसरो-नासा रॉकेट लीकेज दूर करने में जुटे, नारायणन बोले- एक्सिओम-4 मिशन सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता *5* गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में बाड़मेर जिले के एमबीबीएस छात्र जयप्रकाश (20) की मौत हो गई। शुक्रवार शाम को जयप्रकाश का शव उसके पैतृक गांव बोर चारणान पहुंचा तो हजारों लोगों की भीड़ उसे आखिरी विदाई देने के लिए उमड़ गई।इस दौरान हर किसी की आंख नम थी। गमगीन माहौल में बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। देखें *6* विमान हादसे से खुशियां गम में बदली: बेटे ने स्कॉटलैंड में खरीदा था घर, गृह प्रवेश के लिए जा रहे थे माता-पिता *7* फोन पर प्रधानमंत्री मोदी-नेतन्याहू के बीच हुई बात, इजरायली PM से कहा-इलाके में जल्द हो शांति की बहाली *8* राजस्थान-केरल में कोरोना से दो की मौत, देश में अब तक 79 जानें गईं, 7134 एक्टिव केस; राम मंदिर में मजदूर कोविड पॉजिटिव निकला *9* ठाणे रेल हादसे के बाद एक और दुर्घटना, घाटकोपर में लोकल ट्रेन से उतरते समय फिसलने से यात्री की मौत *10* हर-हर महादेव' के जयकारे के साथ शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, विदेश राज्य मंत्री ने रवाना किया पहला जत्था *11* ईरान पर ‘शानदार’ हमला किया, अभी तो शुरुआत है; ट्रंप ने की इजरायल की तारीफ, ईरान को 60 दिन का अल्टीमेटम दिया था, अब भी समय है...'; परमाणु समझौते को लेकर ट्रंप ने दी धमकी *12* इजराइल का दोबारा ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमला, ईरान ने जवाब में 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं; दावा- इजराइली रक्षा मंत्रालय में गिरी मिसाइल *13* राजस्थान में बरसी ‘आग’; टूटा रिकॉर्ड, गंगानगर में 49 डिग्री पार तापमान, रेड अलर्ट *===============================*

*होटल और कैफे में पुलिस का छापा, 5 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया* https://jhunjhununewz.com/big_police_action_on_the_cafe/

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *रविवार -15- जून - 2025* *!! हैप्पी फादर्स डे!!* 👇🏻 *=============================* *1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वे साइप्रस और क्रोएशिया का भी दौरा करेंगे। *2* शाह बोले- नेता गलत बयानबाजी नहीं करें, पचमढ़ी में कहा- 3 साल में सिंधु का पानी राजस्थान तक पहुंचेगा, पाकिस्तान बूंद-बूंद को तरसेगा *3* एअर इंडिया अहमदाबाद विमान हादसे के हताहतों को तत्काल ₹25 लाख देगा, एक करोड़ मुआवजा राशि अलग *4* मणिपुर में 328 हथियारों और गोला-बारूद बरामद, SLR-इंसास जैसी राइफलें शामिल; सुरक्षा बलों ने 5 जिलों में छापेमारी की थी *5* तीन महिला समेत चार नक्सलियों का एनकाउंटर, बालाघाट में पुलिस से मुठभेड़, घायल नक्सली जंगल में भागे; 600 से ज्यादा जवान सर्चिंग में जुटे *6* हॉस्टल में खाना खा रहा था,अचानक बिल्डिंग में प्लेन घुसा', बिहार के मेडिकल स्टूडेंट की आंखों देखी- ऊपर वाला फ्लोर गिरा, साथ बैठे 2 दोस्त मर गए *7* भूमि-विकास योजना में सीमापार निवेश के लिए भारत विश्व के शीर्ष देशों में; कायम है निवेशकों का भरोसा *8* अहमदाबाद विमान हादसा- 248 शवों के DNA सैंपल लिए, 19 के मैच हुए, 3 शव परिजन को सौंपे; 190 एम्बुलेंस-वाहन स्टैंडबाय पर *9* वायुसेना को जून के आखिर में तेजस Mk 1A मिलेगा, इस साल 12 जेट फाइटर बेड़े में शामिल होंगे; 2021 में ₹48 हजार करोड़ में सौदा हुआ था *10* दिल्ली-राजस्थान के 70% कैंडिडेट्स NEET UG में पास, मध्य प्रदेश का रिजल्ट 5% सुधरा; टॉप 100 में 99 कैंडिडेट जनरल-OBC *11* महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर अस्पताल ने व्यक्ति को मृत घोषित किया, अंतिम संस्कार की तैयारी करते समय जग गया *12* नागपुर: महल एरिया में जय कमल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल *13* ईरान के तेल ठिकानों पर मिसाइल अटैक करने लगा इजरायल; नेतन्याहू बोले- यह तो बस शुरुआत है *14* राजस्थान-मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात-यूपी में बिजली गिरने से 10 की मौत; मंगलुरु में सड़कों पर भरा पानी, एंबुलेंस फंसी *15* अमेरिका में 2 सांसदों पर घर में घुसकर फायरिंग, महिला सांसद-पति की मौत, दूसरे सांसद और उनकी पत्नी घायल; हमलावर पुलिस की वर्दी में था *==============================*

*राजस्थान में यहां बदला मौसम, तेज हवा के साथ हुई बारिश, आज से होगी प्री मानसून की झमाझम बारिश* *बारिश को लेकर यहां अलर्ट जारी* https://jhunjhununewz.com/rajasthan_weather_today/

*अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे की खबर बेहद दुःखद और विचलित करने वाली है।* *नमन आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि* https://youtube.com/shorts/FHA6_b3Sajg?feature=shared

*यातायात को मिलेगी रफ्तार...सीकर-झुंझुनू को जोड़ेगा ये नया हाईवे, इन गांवों से होकर गुजरेगा* https://jhunjhununewz.com/sikar_jhunjhunu_highway/

*नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार* https://jhunjhununewz.com/accused_arrested_for_kidnapping_and_raping_minor_girl/

*केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 की मौत* https://www.facebook.com/100067489664197/posts/1024017089857937/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v

*शुक्रवार शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻👇🏻👇🏻 *==========================* *1* ‘तबाही का मंजर दुखद, मौतों को शब्दों में बयां नहीं कर सकते’; अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर PM मोदी का बयान। *2* प्लेन क्रैश- बचे इकलौते यात्री ने बताया, कैसे जिंदा बचा, कहा- दरवाजा टूटा और सीट समेत नीचे गिर गया; PM मोदी अस्पताल में मिले। *3* एयर इंडिया प्लेन क्रैश साइट पर पहुंची NIA की टीम, विजय रूपाणी के परिजनों से मिले PM मोदी। *4* आग से विमान के लोहे गल गए, लेकिन भगवद गीता को खरोंच भी नहीं; अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बड़ा चमत्कार। *5* अहमदाबाद विमान हादसा- ब्लैकबॉक्स का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर मिला, अब तक 265 शव अस्पताल लाए गए, DNA सैंपलिंग जारी। *6* अहमदाबाद प्लेन क्रैश से सबक, बोइंग के ड्रीमलाइनर विमानों को हटा सकती है सरकार *7* अहमदाबाद प्लेन क्रैश- कई कहानियां, पिता का अंतिम संस्कार करने आया बेटा नहीं रहा; जुड़वा बच्चों की जान गई; 7 महीने की प्रेग्नेंट की भी मौत। *8* अहमदाबाद विमान हादसा- ट्रैफिक ने बचाई महिला की जान, 10 मिनट लेट पहुंची तो फ्लाइट छूटी; लास्ट पैसेंजर होने के बावजूद बोर्डिंग नहीं मिली। *9* इस्राइल-ईरान तनाव पर विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, कहा- हालात पर रख रहे नजर, भारतीय नागरिक रहें सतर्क। *10* आंध्र सरकार की 'तल्लीकी वंदनम योजना', कमजोर परिवार के स्कूली छात्रों को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। *11* ओसवाल पंप्स का IPO आज से ओपन हुआ, 17 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,736; मोटर-सोलर पंपिंग सिस्टम बनाती है कंपनी। *12* सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 पर बंद, इजराइल के ईरान पर हमले का असर, निफ्टी भी 169 अंक फिसला; एयरलाइन कंपनियों के शेयर टूटे। *13* ईरान का इजराइल पर 100 ड्रोन से जवाबी हमला, इजराइल ने रास्ते में ही मार गिराए; सुबह ईरान के 4 एटमी, 2 मिलिट्री ठिकाने तबाह हुए।

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *शुक्रवार - 13 -जून -2025* 👇🏻 *==============================* *1* अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद देशभर में दुख का माहौल है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद का दौरा कर सकते है। संभावना इस बात की तेज है कि पीएम मोदी घटना स्थल का दौरा भी कर सकते है *2* अहमदाबाद विमान हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने कहा- ये दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। इस हादसे में बचाव का मौका नहीं मिल सका, घायलों के इलाज की पूरी-व्यवस्था की गई है। गृह मंत्री ने आगे कहा कि इस घटना से पूरा देश क्षुब्ध है, पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। *3* गृह मंत्री बोले- किसी को बचाने का कोई मौका नहीं था, DNA जांच के बाद मृतकों की संख्या स्पष्ट होगी *4* विस्फोट के बाद दुर्घटनाग्रस्त विमान के आसपास तापमान 1000 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार देर रात बताया कि घटनास्थल पर ताप इतना बढ़ गया कि यहां तक कि जानवरों और पक्षियों तक को भागने का मौका नहीं मिला और सभी जलकर खाक हो गए *5* पूर्व सीएम विजय रूपाणी के लिए 1206 सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा था, उनकी स्कुटर हो या कार,हर गाड़ी की नंबर प्लेट पर 1206 होता था, दोस्त बताते हैं कि यह नंबर उनकी जिंदगी का लकी चार्म था, लेकिन नियति ने इसे एक क्रूर मोड़ दे दिया,12 जून यानी 12/06 वहीं तारीख जो उनकी जिंदगी का आखिरी दिन बन गई, रुपाणी अपनी पत्नी और बेटी से मिलने जा रहे थे, लेकिन उनकी यह यात्रा अधूरी रह गई *6* वो पार्टी के लिए डायमंड थे…', विजय रुपाणी के निधन पर बोले पंजाब बीजेपी के उपाध्यक्ष- किसी के घर खाना भी खाते थे तो बोलते थे मैं जैन हूं *7* अहमदाबाद विमान हादसे में कैसे बचाई अपनी जान? रमेश ने बताया- आग लगने से पहले ही लगा दी छलांग *8* पूरा परिवार अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, फ्लाइट में बैठ कर परिवार के साथ सेल्फी खींची,उस तस्वीर में खुशी से भरे और सपनों से सजे पांच चेहरे थे, डॉक्टर कोमी व्यास, उनके पति प्रतीक जोशी,और उनके तीन बच्चे,यह सेल्फी उनकी नई शुरुआत की गवाही थी, लंदन में एक साथ जिंदगी संवारने का वादा, लेकिन किसे पता था, कि यह उनकी आखिरी तस्वीर होगी,और वह उड़ान उनकी आखिरी सैर! *9* अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद पाकिस्तान समेत फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अर्मेनियाई राष्ट्रपति वहागन खाचतुरियन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने घटना पर दुख व्यक्त किया है *10* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रवक्ताओं को संयमित भाषा, विनम्र व्यवहार और गहन तैयारी के साथ टीवी डिबेट में भाग लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सत्ता के साथ शालीनता जरूरी है और सोशल मीडिया के जरिए सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाई जानी चाहिए *11* चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनावों के दौरान मतदाता सूची को लेकर कोई गंभीर आपत्ति दर्ज नहीं कराई और यह मुद्दा केवल चुनाव परिणाम आने के बाद उठाया। मतदाता सूचियां हर साल नियम के तहत संशोधित होती हैं और उनकी प्रतियां सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों को नि:शुल्क दी जाती हैं *12* 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पीएम मोदी संग 40 देशों के राजनयिक करेंगे योग, विशाखापत्तनम में जुटेंगे 5 लाख लोग *13* करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन, पोलो खेलते समय आया हार्ट अटैक *14* यूपी-MP सहित 9 राज्यों में हीटवेव, राजस्थान-हरियाणा में रेड अलर्ट, दिन में 48° तापमान जाने की आशंका; तेलंगाना में बिजली गिरने से 6 की मौत *15* सोना ₹1,220 बढ़कर ₹97,455 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, इस साल अब तक ₹21,293 महंगा हुआ, चांदी ₹1.05 लाख किलो बिक रही *16* मई में रिटेल महंगाई घटकर 2.82% पर आई, ये 6 साल में सबसे कम, खाने-पीने के सामान की कीमतों में कमी से घटी महंगाई *17* बहुत ही भयावह हादसा, जरूरत पड़ने पर मदद के लिए तुरंत पहुंच जाएंगे', अहमदाबाद प्लेन हादसे पर ट्रंप ने कहा *18* 'भारत-पाकिस्तान को एक साथ लाऊंगा', डोनाल्ड ट्रंप फिर बोले- मैंने फोन कॉल कर दोनों देशों के बीच रोका युद्ध *==============================*