
Jhunjhunu News
June 13, 2025 at 11:24 AM
*शुक्रवार शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻👇🏻👇🏻
*==========================*
*1* ‘तबाही का मंजर दुखद, मौतों को शब्दों में बयां नहीं कर सकते’; अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर PM मोदी का बयान।
*2* प्लेन क्रैश- बचे इकलौते यात्री ने बताया, कैसे जिंदा बचा, कहा- दरवाजा टूटा और सीट समेत नीचे गिर गया; PM मोदी अस्पताल में मिले।
*3* एयर इंडिया प्लेन क्रैश साइट पर पहुंची NIA की टीम, विजय रूपाणी के परिजनों से मिले PM मोदी।
*4* आग से विमान के लोहे गल गए, लेकिन भगवद गीता को खरोंच भी नहीं; अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बड़ा चमत्कार।
*5* अहमदाबाद विमान हादसा- ब्लैकबॉक्स का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर मिला, अब तक 265 शव अस्पताल लाए गए, DNA सैंपलिंग जारी।
*6* अहमदाबाद प्लेन क्रैश से सबक, बोइंग के ड्रीमलाइनर विमानों को हटा सकती है सरकार
*7* अहमदाबाद प्लेन क्रैश- कई कहानियां, पिता का अंतिम संस्कार करने आया बेटा नहीं रहा; जुड़वा बच्चों की जान गई; 7 महीने की प्रेग्नेंट की भी मौत।
*8* अहमदाबाद विमान हादसा- ट्रैफिक ने बचाई महिला की जान, 10 मिनट लेट पहुंची तो फ्लाइट छूटी; लास्ट पैसेंजर होने के बावजूद बोर्डिंग नहीं मिली।
*9* इस्राइल-ईरान तनाव पर विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, कहा- हालात पर रख रहे नजर, भारतीय नागरिक रहें सतर्क।
*10* आंध्र सरकार की 'तल्लीकी वंदनम योजना', कमजोर परिवार के स्कूली छात्रों को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।
*11* ओसवाल पंप्स का IPO आज से ओपन हुआ, 17 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,736; मोटर-सोलर पंपिंग सिस्टम बनाती है कंपनी।
*12* सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 पर बंद, इजराइल के ईरान पर हमले का असर, निफ्टी भी 169 अंक फिसला; एयरलाइन कंपनियों के शेयर टूटे।
*13* ईरान का इजराइल पर 100 ड्रोन से जवाबी हमला, इजराइल ने रास्ते में ही मार गिराए; सुबह ईरान के 4 एटमी, 2 मिलिट्री ठिकाने तबाह हुए।