संस्कृत प्रतिभा खोज
849 subscribers
About संस्कृत प्रतिभा खोज
संस्कृत प्रतिभा खोज वेबपोर्टल पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें - https://upsanskritpratibhakhoj.com/
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि संस्कृत प्रतिभा खोज 2024-25 की राज्य स्तरीय अष्टाध्यायी, अमरकोश, लघुसिद्धांत कौमुदी, तर्क संग्रह तथा श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को रुपए 5000 का संस्कृत अध्ययन प्रोत्साहन वृत्ति दिया जाएगा। यह प्रोत्साहन वृत्ति प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार पाने वाले को छोड़कर शेष 20-20 छात्रों को दी जाएगी। दिनांक 16 मार्च 2025 को लखनऊ में प्रतिभागी छात्रों को बुलाकर प्रोत्साहन वृत्ति दिया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में भाग लिए हुए छात्र लखनऊ आने के लिए तैयार रहें।