संस्कृत प्रतिभा खोज
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 28, 2025 at 08:38 AM
                               
                            
                        
                            हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि संस्कृत प्रतिभा खोज 2024-25 की राज्य स्तरीय अष्टाध्यायी, अमरकोश, लघुसिद्धांत कौमुदी, तर्क संग्रह तथा श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को रुपए 5000 का संस्कृत अध्ययन प्रोत्साहन वृत्ति दिया जाएगा।
यह प्रोत्साहन वृत्ति प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार पाने वाले को छोड़कर शेष 20-20 छात्रों को दी जाएगी।
दिनांक 16 मार्च 2025 को लखनऊ में प्रतिभागी छात्रों को बुलाकर प्रोत्साहन वृत्ति दिया जाएगा।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लिए हुए छात्र लखनऊ आने के लिए तैयार रहें।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                    
                                        10