
Prachin Akhand Bharat (प्राचीन अखंड भारत)
122 subscribers
About Prachin Akhand Bharat (प्राचीन अखंड भारत)
🌹प्राचीन अखंड भारत🌹के प्लेटफॉर्म पर 🙏🌹आपका स्वागत है,🌹🙏 जय श्री राम अगर आप सत्य सुनने और देखने की हिम्मत नहीं रखते, तो ये प्लेटफार्म आपके लिए नहीं है जय हिन्द
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

अमेरिका कह रहा है कि, इजरायल ने ईरान पर बिना उनके सहयोग और स्वीकृति के हमला किया है। ईरान कह रहा है कि, ईरान पर हुआ यह हमला अमेरिका की स्वीकृति से ही हुआ है। आसार ठीक नहीं हैं। क्या विश्व युद्ध तृतीय की ओर हम बढ़ रहे हैं? परमाणु हथियार संपन्न दुनिया में विश्व युद्ध हुआ तो कहां तक जाएगा? #NewsUpdate #news #WorldNews #india #Israel #Iran


हापुड़ में मदरसे के “मौलाना” ने 14 साल की बच्ची से रेप किया। मदरसे *रेप* का अड्डा बन रहे हैं ,, हर महीने कई घटनायें हो रही हैं, मीडिया समेत सब तरफ चुप्पी है? मुस्लिमों की नाबालिक बच्चियों के रेप पर मुस्लिम समाज चुप क्यों है?


🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞 ⛅️ दिनांक:- 14 जून 2025 ⛅️ दिन:- शनिवार ⛅️ विक्रम संवत्:- 2082 ⛅️ शक संवत्:- 1947 ⛅️ अयन:- उत्तरायण ⛅️ ऋतु:- ग्रीष्म ⛅️ मास:- आषाढ़ ⛅️ पक्ष:- कृष्ण पक्ष ⛅️ तिथि:- तृतीया (दोपहर 3:36 बजे तक, उपरांत चतुर्थी) ⛅️ नक्षत्र:- उत्तराषाढ़ा (रात 11:57 बजे तक, उपरांत श्रवण) ⛅️ योग:- ब्रह्म (दोपहर 1:07 बजे तक, उपरांत ऐन्द्र) ⛅️ व्यतिपात (मिति पात):- नहीं है ⛅️ करण:- विष्टि (दोपहर 3:36 बजे तक, उपरांत बव) ⛅️ भद्रा:- नहीं है ⛅️ पंचक:- नहीं है ⛅️ राहुकाल:- सुबह 8:58 बजे से दोपहर 12:26 बजे तक ☀️ सूर्योदय:- सुबह 5:23 बजे ☀️ सूर्यास्त:- शाम 7:19 बजे 🌙 चन्द्रोदय:- रात 8:53 बजे 🌙 चन्द्रास्त:- सुबह 7:35 बजे (अगले दिन) ⛅️ दिशा शूल:- पूर्व दिशा ⛅️ ब्राह्ममुहूर्त:- सुबह 4:00 बजे से 4:42 बजे तक ⛅️ अभिजीत मुहूर्त:- दोपहर 12:00 बजे से 12:48 बजे तक ⛅️ निशिता मुहूर्त:- रात 11:58 बजे से 12:40 बजे तक ⛅️ शुभ वेला:- सुबह 5:23 बजे से 7:10 बजे तक ⛅️ चंचल वेला:- दोपहर 1:48 बजे से 3:36 बजे तक ⛅️ लाभ वेला:- दोपहर 3:36 बजे से 5:23 बजे तक ⛅️ अमृत वेला:- सुबह 7:10 बजे से 8:58 बजे तक ⛅️ सर्वार्थ सिद्धि योग:- नहीं है ☀️ सूर्य:- मिथुन राशि में 🌙 चन्द्रमा:- मकर राशि में ⛅️ व्रत पर्व विवरण:- कृष्ण पिङ्गलसंकष्टी चतुर्थी, सर्वार्थसिद्धि योग (रात्रि 12:22 जून 15 से प्रातः 05:54 जून 15 तक) ⛅️ विशेष:- शुभ कार्यों के लिए राहुकाल, यमगण्ड (सुबह 7:10 बजे से 8:58 बजे तक), और गुलिक काल (दोपहर 12:26 बजे से 2:14 बजे तक) से बचें। शुभ मुहूर्त में कार्य शुरू करने से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। ⚠️नोट:- सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, और चन्द्रास्त के समय में स्थानीय भौगोलिक स्थिति के आधार पर कुछ मिनटों का अंतर हो सकता है। 🔹पढ़ने में रूचि न हो या सफलता न मिलती हो तो ....🔹 जिन बच्चों का पढ़ाई की और रुझान नहीं होता अथवा कम होता है या काफी परिश्रम करके भी जिन्हें अध्ययन में पर्याप्त सफलता नहीं मिलती उनके लिए लाभदायी प्रयोग : १ ग्राम कपूर और मौलसिरी (बकुल) का एक बीज पीसकर देशी गाय के २०० ग्राम घी में मिला दें । नित्य किसी भी समय ५ से १० मिनट तक संबंधित बच्चे के शयनकक्ष में इस मिश्रण से दीपक जलायें । 🔹बुखार दूर करने हेतु🔹 चरक संहिता के चित्किसा स्थान में ज्वर ( बुखार) की चित्किसा का विस्तृत वर्णन करने के बाद अंत में आचार्य श्री चरकजी ने कहा है : विष्णुं सहस्रमूर्धानं चराचरपतिं विभुम । स्तुवन्नामह्स्त्रेण ज्वरान सर्वानपोहति । 👉🏻 ‘हजार मस्तकवाले, चर-अचर के स्वामी, व्यापक भगवान की सहस्त्रनाम से स्तुति करने से अर्थात विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से सब प्रकार के ज्वर छूट जाते हैं ।’ (पाठ रुग्ण स्वयं अथवा उसके कुटुम्बी करें ) 🔹कमरे में कैसा बल्ब लगायें ?🔹 लाल रंग का बल्ब कमरे में लगाने से उसमें रहनेवाले का स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगता है । इसलिए कमरे में पारदर्शक, आसमानी अथवा हरे रंग का बल्ब लगाओ ताकि कमरे में रहनेवाले आनंदित रहें । 🔹किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए🔹 संसार में और भगवान की प्राप्ति में सफल होने का सुंदर तरीका है : १] अपनी योग्यता के अनुरूप परिश्रम में कोर-कसर न रखें । २] अंदर में त्याग-भावना हो । परिश्रम का फल, सफलता का फल भोगने की लोलूपता का त्याग हो । ३] स्वभाव में स्नेह और सहानुभूति हो । ४] लक्ष्यप्राप्ति के लिए तीव्र लगन हो । ५] प्रफुल्लितता हो । ६] निर्भयता हो । ७] आत्मविश्वास हो । तो व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफल हो जायेगा । #PrachinSanatanSanskirti

लो कल्लो बात.. चारा चोर का गोबर ढोने वाले अब भारत की विदेश नीति के ठेकेदार बन गए 😁😁😁


थाईलैंड में एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग #thailand #emergencylanding #AirIndia


👉शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें 👇🏻 *1* ‘तबाही का मंजर दुखद, मौतों को शब्दों में बयां नहीं कर सकते’; अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर PM मोदी का बयान *2* प्लेन क्रैश- बचे इकलौते यात्री ने बताया, कैसे जिंदा बचा, कहा- दरवाजा टूटा और सीट समेत नीचे गिर गया; PM मोदी अस्पताल में मिले *3* एयर इंडिया प्लेन क्रैश साइट पर पहुंची NIA की टीम, विजय रूपाणी के परिजनों से मिले PM मोदी *4* आग से विमान के लोहे गल गए, लेकिन भगवद गीता को खरोंच भी नहीं; अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बड़ा चमत्कार *5* अहमदाबाद विमान हादसा- ब्लैकबॉक्स का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर मिला, अब तक 265 शव अस्पताल लाए गए, DNA सैंपलिंग जारी *6* अहमदाबाद प्लेन क्रैश से सबक, बोइंग के ड्रीमलाइनर विमानों को हटा सकती है सरकार *7* अहमदाबाद प्लेन क्रैश- कई कहानियां, पिता का अंतिम संस्कार करने आया बेटा नहीं रहा; जुड़वा बच्चों की जान गई; 7 महीने की प्रेग्नेंट की भी मौत *8* अहमदाबाद विमान हादसा- ट्रैफिक ने बचाई महिला की जान, 10 मिनट लेट पहुंची तो फ्लाइट छूटी; लास्ट पैसेंजर होने के बावजूद बोर्डिंग नहीं मिली *9* इस्राइल-ईरान तनाव पर विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, कहा- हालात पर रख रहे नजर, भारतीय नागरिक रहें सतर्क *10* आंध्र सरकार की 'तल्लीकी वंदनम योजना', कमजोर परिवार के स्कूली छात्रों को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे *11* ओसवाल पंप्स का IPO आज से ओपन हुआ, 17 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,736; मोटर-सोलर पंपिंग सिस्टम बनाती है कंपनी *12* सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 पर बंद, इजराइल के ईरान पर हमले का असर, निफ्टी भी 169 अंक फिसला; एयरलाइन कंपनियों के शेयर टूटे *13* ईरान का इजराइल पर 100 ड्रोन से जवाबी हमला, इजराइल ने रास्ते में ही मार गिराए; सुबह ईरान के 4 एटमी, 2 मिलिट्री ठिकाने तबाह हुए #NewsUpdate #news #WorldNews #india

🌹जय श्री राम🌹 शनिवार, 14 जून 2025 के मुख्य समाचार 🔸इजराइल का ईरान पर बड़ा हवाई हमला: 6 परमाणु वैज्ञानिक समेत 104 लोगों की मौत, 376 घायल 🔸इजराइली PM नेतन्याहू की ईरान को चेतावनी – 'अभी और हमले होंगे, ईरानी शासन सबसे कमजोर दोर में 🔸इजरायली हमले में ईरान को बड़ा नुकसान, कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल कानी की मौत 🔸इजरायल पर ईरान के पलटवार की शुरुआत, हेब्रोन पर हूतियों का मिसाइल हमला, यरुशलम में हाई अलर्ट 🔸‘Iran के बाद Israel का अगला निशाना Pakistan होगा’... पत्रकार हामिद मीर ने जताई आशंका, हमारा खामोश बैठना होगी बहुत बड़ी गलती 🔸'मानो आग का समंदर फूटा', प्लेन क्रैश साइट पर 1000 डिग्री पहुंच गया था तापमान 🔸इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने पीएम मोदी को दी हमले की जानकारी, भारत ने की शांति की अपील 🔸ईरान पर इजरायल के हमले से 10 प्रतिशत उछला कच्चा तेल, पेट्रोलियम मंत्री बोले- चिंता की बात नहीं 🔸Donald Trump: 'ईरान को 60 दिन का अल्टीमेटम दिया था, अब भी समय है...'; परमाणु समझौते को लेकर ट्रंप ने दी धमकी; 🔸अहमदाबाद विमान हादसा, 270 शव बरामद:7 की पहचान हुई; ब्लैक बॉक्स मिला, इसका डेटा बताएगा क्यों हुआ प्लेन क्रैश 🔸DGCA का बड़ा फैसला, बोइंग 878 विमानों की बढ़ाई जाएगी जांच, 15 जून से लागू होगा नया निर्देश 🔸भारत ने बांग्लादेश में टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़ की निंदा की, दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग 🔸एयर इंडिया विमान हादसा: पीएम मोदी ने घटना स्थल का दौरा किया, कई राष्ट्राध्यक्षों ने संवेदना जाहिर की 🔸राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन की डेट 16 जून तक बढ़ी, 6 हजार सीटों पर होगा दाखिला 🔸दिल्लीवासियों को मिल सकती है भीषण गर्मी से राहत, आईएमडी ने की बारिश और आंधी-तूफान की भविष्यवाणी 🔸किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हुई कोविड वैक्सीन: रिसर्च 🔸कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू : भारत ने की चीन के सहयोग की सराहना, विक्रम मिस्री ने वेडोंग से मुलाकात कर की चर्चा 🔸91 साल के रिकार्ड के करीब पहुंची गर्मी, श्रीगंगानगर में पारा 49.4 डिग्री 🔹WTC फाइनल: जीत से 69 रन दूर साउथ अफ्रीका... मार्करम-बावुमा के आगे कंगारुओं के हर प्लान फेल आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....! हर हर महादेव 🙏 #NewsUpdate #news #WorldNews #india

🚨ब्रेकिंग न्यूज इजरायली हवाई हमलों के बाद ईरान के बुशहर में डेर बंदरगाह (Deir port) पर भीषण आग लग गई। #NewsUpdate #news #WorldNews #india #Israel #Iran

ईरान की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी भी इसराइल ने उड़ा दिया #NewsUpdate #news #WorldNews #india #Israel #Iran