
Prachin Akhand Bharat (प्राचीन अखंड भारत)
June 13, 2025 at 06:24 AM
अमेरिका कह रहा है कि, इजरायल ने ईरान पर बिना उनके सहयोग और स्वीकृति के हमला किया है। ईरान कह रहा है कि, ईरान पर हुआ यह हमला अमेरिका की स्वीकृति से ही हुआ है। आसार ठीक नहीं हैं। क्या विश्व युद्ध तृतीय की ओर हम बढ़ रहे हैं? परमाणु हथियार संपन्न दुनिया में विश्व युद्ध हुआ तो कहां तक जाएगा?
#newsupdate #news #worldnews #india #israel #iran
